बलौदा बाजार: लोकसभा चुनाव में वोटरों को मतदान के लिए अवेयर किया जा रहा है. इसके लिए जागरूकता अभियान अलग-अलग तरीके से चलाया जा रहा है. इस बीच बलौदाबाजार में कलेक्टर का अनोखा अंदाज दिखा. कलेक्टर यहां ट्रैक्टर चलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते नजर आए. कलेक्टर के ट्रैक्टर राइड की यह तस्वीर लोगों को प्रेरित करती नजर आई.
ट्रैक्टर पर कलेक्टर : दरअसल, लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट बढ़ाने को लेकर स्वीप टीम की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस बीच बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान का अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. कलेक्टर चौहान ने ट्रैक्टर चलाकर लोगों से वोटिंग की अपील की. साथ ही वोट का महत्व भी लोगों को बताया. इस बारे में कलेक्टर ने कहा कि, " बलौदाबाजार में भारी संख्या में किसान हैं. किसानों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मैंने ये तरीका अख्तियार किया. किसानों को ट्रैक्टर के माध्यम से अवेयर करना थोड़ा अलग सा था. लोगों में भी उत्साह दिख रहा है."
स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई रैली: कलेक्टर की ट्रैक्टर से वोटिंग जागरूकता रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से शुरू हुई. यहां से गौरव पथ, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक होते हुए लवन रोड की तरफ से पनगांव बाय पास से सकरी बाय पास होते हुए वापस अंबेडकर चौक पहुंची. इस दौरान लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. ये रैली कलेक्ट्रेट चौक पर ही खत्म हुई.
स्वीप टीम की ओर से किया गया जागरूक: बता दें कि मतदाता जागरूकता के लिए प्रदेशभर में अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. बलौदाबाजार में भी मतदाता जागरूकता के लिए कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. बुधवार को बलौदाबाजार भाटापारा के कलेक्टर केएल चौहान के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. रैली में खुद कलेक्टर केएल चौहान ट्रैक्टर चलाते दिखे, जिनके साथ जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल, डीएसपी निधि नाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. रैली में ग्रामीण, किसान, मनरेगा मजदूर, स्काउट गाइड के बच्चे सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए.