ETV Bharat / state

ज्ञापन देने पहुंचे ABVP के कार्यकर्ताओं की जिला कलेक्टर ने लगाई क्लास - Anger over sloganeering

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 8:55 PM IST

झालावाड़ में अतिक्रमण को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर के कार्यालय पहुंचे. छात्रों की नारेबाजी को लेकर जिला कलेक्टर उन पर भड़क गए और खूब खरी-खोटी सुनाई.

ABVP के छात्रों पर भड़के कलेक्टर
ABVP के छात्रों पर भड़के कलेक्टर (ETV Bharat Jhalawar)
ABVP के छात्रों पर भड़के कलेक्टर (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़ : राजकीय न्यू ब्लॉक विद्यालय के खेल मैदान में हो रहे अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को एबीवीपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला प्रशासन का विरोध करना छात्रों को मंहगा पड़ गया. जैसे ही छात्र संगठन के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे, जिला कलेक्टर उन्हें देखकर भड़क गए. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने छात्रों द्वारा प्रशासन के विरोध में की जा रही नारेबाजी पर नाराजगी जाहिर की.

इस दौरान कलेक्टर ने चैंबर में खड़े गार्ड को भी वार्निंग देते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को गेट पर खड़ा नहीं रखने के निर्देश दे डाले. इधर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के रवैये पर आपत्ति जताई. छात्रों ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ABVP workers arrested

छात्रों का व्यवहार अनुचित था : जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि एबीवीपी के छात्रों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की जा रही थी. नारेबाजी सड़कों पर की जाती है, उसके लिए परिसर उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्रों का व्यवहार अनुचित था छात्रों की समस्याओं को सुनने के लिए वह उनके बीच पहुंचे थे. एबीवीपी के प्रांत संयोजक योगेंद्र नागर ने बताया कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है. ऐसे में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई न किए जाने पर वह विरोध जताने के लिए जिला कलेक्टर के कार्यालय पर पहुंचे थे. उन्होंने जिला कलेक्टर पर ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

ABVP के छात्रों पर भड़के कलेक्टर (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़ : राजकीय न्यू ब्लॉक विद्यालय के खेल मैदान में हो रहे अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को एबीवीपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला प्रशासन का विरोध करना छात्रों को मंहगा पड़ गया. जैसे ही छात्र संगठन के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे, जिला कलेक्टर उन्हें देखकर भड़क गए. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने छात्रों द्वारा प्रशासन के विरोध में की जा रही नारेबाजी पर नाराजगी जाहिर की.

इस दौरान कलेक्टर ने चैंबर में खड़े गार्ड को भी वार्निंग देते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को गेट पर खड़ा नहीं रखने के निर्देश दे डाले. इधर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के रवैये पर आपत्ति जताई. छात्रों ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ABVP workers arrested

छात्रों का व्यवहार अनुचित था : जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि एबीवीपी के छात्रों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की जा रही थी. नारेबाजी सड़कों पर की जाती है, उसके लिए परिसर उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्रों का व्यवहार अनुचित था छात्रों की समस्याओं को सुनने के लिए वह उनके बीच पहुंचे थे. एबीवीपी के प्रांत संयोजक योगेंद्र नागर ने बताया कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है. ऐसे में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई न किए जाने पर वह विरोध जताने के लिए जिला कलेक्टर के कार्यालय पर पहुंचे थे. उन्होंने जिला कलेक्टर पर ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.