ETV Bharat / state

हरियाणा के 8 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, आने वाले दिनों में जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी है. आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 8:19 AM IST

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल और पंचकूला जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में बारिश हो सकती है. जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

हरियाणा में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक ठंडी हवाएं चलेंगी. इसके अलावा सुबह के समय फॉग यानी कोहरा देखा जा सकता है. फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नजर आ रहा है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब में अगले हफ्ते में बारिश हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में 10 से 13 दिसंबर को कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने की संभावना है.

हरियाणा के 8 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, बारिश ने बदला मौसम का मिजाज (Etv Bharat)

हरियाणा का तापमान: इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में हरियाणा के कुछ स्थानों पर शीतलहर की भी संभावना है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बीते दिन हुई बारिश के चलते जहां पॉल्यूशन कम हुआ है. वही तापमान में भी गिरावट देखी गई है, लेकिन ये तापमान इस मौसम के मुताबिक कम है. उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर के बाद सर्दी बढ़ती हुई देखी जाती है, लेकिन इस बार दिन के समय तापमान बढ़ता हुआ देखा गया है. फिलहाल दिन के समय मौसम सामान्य रहने की आशंका है.

जींद में भी तापमान में गिरावट जारी: जींद में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. किसानों के मुताबिक जितनी ठंड बढ़ेगी गेहूं की फसल के लिए उतना फायदा होगा. बिजाई के बाद गेहूं अब पहले पानी के लिए तैयार है. जिले में लगभग सवा दो लाख हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई की जाती है. इसके अलावा दस हजार हेक्टेयर में सरसों को बीजा गया है. इसके अलावा पशु चारा और सब्जियों की बिजाई की गई है. आने वाले हफ्ते में बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोहरे में लिपटा हरियाणा, हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, अंडरकंट्रोल हुआ प्रदूषण

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल और पंचकूला जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में बारिश हो सकती है. जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

हरियाणा में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक ठंडी हवाएं चलेंगी. इसके अलावा सुबह के समय फॉग यानी कोहरा देखा जा सकता है. फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नजर आ रहा है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब में अगले हफ्ते में बारिश हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में 10 से 13 दिसंबर को कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने की संभावना है.

हरियाणा के 8 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, बारिश ने बदला मौसम का मिजाज (Etv Bharat)

हरियाणा का तापमान: इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में हरियाणा के कुछ स्थानों पर शीतलहर की भी संभावना है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बीते दिन हुई बारिश के चलते जहां पॉल्यूशन कम हुआ है. वही तापमान में भी गिरावट देखी गई है, लेकिन ये तापमान इस मौसम के मुताबिक कम है. उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर के बाद सर्दी बढ़ती हुई देखी जाती है, लेकिन इस बार दिन के समय तापमान बढ़ता हुआ देखा गया है. फिलहाल दिन के समय मौसम सामान्य रहने की आशंका है.

जींद में भी तापमान में गिरावट जारी: जींद में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. किसानों के मुताबिक जितनी ठंड बढ़ेगी गेहूं की फसल के लिए उतना फायदा होगा. बिजाई के बाद गेहूं अब पहले पानी के लिए तैयार है. जिले में लगभग सवा दो लाख हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई की जाती है. इसके अलावा दस हजार हेक्टेयर में सरसों को बीजा गया है. इसके अलावा पशु चारा और सब्जियों की बिजाई की गई है. आने वाले हफ्ते में बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोहरे में लिपटा हरियाणा, हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, अंडरकंट्रोल हुआ प्रदूषण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.