रायगढ़ : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है.इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान खरसिया पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. पुलिस ने अलग-अलग वाहनों से 11 लाख 54 हजार रुपए से ज्यादा की रकम जब्त की है. इस नकदी का हिसाब किताब संबंधित व्यक्तियों के पास नहीं था.लिहाजा पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर रुपयों को जब्त किया है.
एसपी और कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश : आमचुनाव 2024 की घोषणा के बाद जिले में आचार संहिता प्रभावशील है. रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने आचार संहिता को लेकर कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. चुनाव प्रलोभन सामग्री और नकदी रुपयों की आवाजाही को रोकने के लिए उड़नदस्ता (एफएसटी) और निगरानी दल (एसएसटी) को एक्टिव किया गया है.जो सक्रिय तरीके से वाहनों की जांच कर रहे हैं.
तीन वाहनों से लाखों जब्त : इसी कड़ी में शुक्रवार शाम प्रशिक्षु आईपीएस और थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस वाहन जांच में जुटी थी. रायगढ़ चौक पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दरमियान खरसिया पुलिस ने तीन कार से अलग-अलग बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होना पाए जाने पर खरसिया पुलिस ने तीनों वाहनों से बरामद की गई 11 लाख 54 हजार 6 सौ 93 रुपए की नकदी जब्त कर ली.