ETV Bharat / state

आईजीआई एयरपोर्ट पर रसगुल्ला के डिब्बे में मिला 25 करोड़ का कोकीन - Cocaine found at IGI airport - COCAINE FOUND AT IGI AIRPORT

Cocaine found at IGI airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर तस्करों ने सुरक्षा एजेंसियों की आंख में धूल झोंकने की असफल कोशिश की. एयरपोर्ट पर लाइबेरिया से आ रहे एक यात्री ने रसगुल्ला के डिब्बे में करोड़ों का कोकिन छिपा रखा था. जिसे सुरक्षा एजेंसी की सतर्कता से पकड़ लिया गया.

आईजीआई एयरपोर्ट पर रसगुल्ला के डिब्बे में मिला 25 करोड़ का कोकीन
आईजीआई एयरपोर्ट पर रसगुल्ला के डिब्बे में मिला 25 करोड़ का कोकीन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 6:32 PM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसी ने लाइबेरिया से आ रहे एक ऐसे यात्री को गिरफ्तार किया, जो रसगुल्ला के डिब्बे में कोकीन छुपा कर ला रहा था. इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ है.

एयरपोर्ट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये शख्स एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. जब रसगुल्ला के डिब्बे को देखकर जांच एजेंसी को शक हुआ और उससे पूछा उसने बताया कि रसगुल्ले हैं. पैकिंग भी इस तरह से की गई थी कि बिल्कुल भी पता नहीं चल रहा था. लेकिन जब सख्ती से जांच की गई तो सारा राज खुल गया और रसगुल्ले के डिब्बे से कोकीन बरामद हुआ. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 24.90 करोड़ है.

16 रसगुल्ला के डिब्बे में छिपा कर रखा गया था कोकिन : जानकारी के अनुसार, 16 रसगुल्ला के डिब्बे थे जिसमें कोकीन को छुपा कर रखा गया था अब सुरक्षा एजेंसी आरोपी व्यक्ति से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है कि लाइबेरिया में कहां से कोकीन की इतनी बड़ी खेप लाई गई और उसे भारत में कहां-कहां भेजा जाना था.

3 मार्च को 71 कैप्सूल पकड़े गए थेः 3 मार्च को एयरपोर्ट पर नाइजीरियन मूल के एक आरोपी को टीम ने गिरफ्तार की थी. उसके पास से करीब 16 करोड़ रुपए के कोकिन से भरे 71 कैप्सूल बरामद किया गया था. आरोपी ने इन कैप्सूलों को निगल लिया था. कुछ दिनों तक उसको अस्पताल में एडमिट उसके पेट से कैप्सूल निकाले गए.

ये भी पढ़ें : ड्रग्स के 71 कैप्सूल निगलकर इथोपिया से दिल्ली पहुंचा तस्कर, एयरपोर्ट पर बिगड़ी चाल, अरेस्ट

ये भी पढ़ें : द‍िल्‍ली NCR में ब्रांडेड टॉफी, फिश फूड की पैकिंग की आड़ में हो रही थी सप्‍लाई, 15 करोड़ की ड्रग्स बरामद

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसी ने लाइबेरिया से आ रहे एक ऐसे यात्री को गिरफ्तार किया, जो रसगुल्ला के डिब्बे में कोकीन छुपा कर ला रहा था. इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ है.

एयरपोर्ट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये शख्स एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. जब रसगुल्ला के डिब्बे को देखकर जांच एजेंसी को शक हुआ और उससे पूछा उसने बताया कि रसगुल्ले हैं. पैकिंग भी इस तरह से की गई थी कि बिल्कुल भी पता नहीं चल रहा था. लेकिन जब सख्ती से जांच की गई तो सारा राज खुल गया और रसगुल्ले के डिब्बे से कोकीन बरामद हुआ. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 24.90 करोड़ है.

16 रसगुल्ला के डिब्बे में छिपा कर रखा गया था कोकिन : जानकारी के अनुसार, 16 रसगुल्ला के डिब्बे थे जिसमें कोकीन को छुपा कर रखा गया था अब सुरक्षा एजेंसी आरोपी व्यक्ति से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है कि लाइबेरिया में कहां से कोकीन की इतनी बड़ी खेप लाई गई और उसे भारत में कहां-कहां भेजा जाना था.

3 मार्च को 71 कैप्सूल पकड़े गए थेः 3 मार्च को एयरपोर्ट पर नाइजीरियन मूल के एक आरोपी को टीम ने गिरफ्तार की थी. उसके पास से करीब 16 करोड़ रुपए के कोकिन से भरे 71 कैप्सूल बरामद किया गया था. आरोपी ने इन कैप्सूलों को निगल लिया था. कुछ दिनों तक उसको अस्पताल में एडमिट उसके पेट से कैप्सूल निकाले गए.

ये भी पढ़ें : ड्रग्स के 71 कैप्सूल निगलकर इथोपिया से दिल्ली पहुंचा तस्कर, एयरपोर्ट पर बिगड़ी चाल, अरेस्ट

ये भी पढ़ें : द‍िल्‍ली NCR में ब्रांडेड टॉफी, फिश फूड की पैकिंग की आड़ में हो रही थी सप्‍लाई, 15 करोड़ की ड्रग्स बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.