हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सांपों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के जमालपुरकला क्षेत्र का है, जहां एक डीजे साउंड बॉक्स में कोबरा सांप दिखने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कोबरा को रेस्क्यू किया.
गौर हो कि हरिद्वार के जमालपुरकला क्षेत्र में डीजे साउंड बॉक्स में कोबरा सांप दिखाई देने पर लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप को रेस्क्यू किया. वहीं सांप को रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वन विभाग के कर्मचारी सनतन सिंह नेगी कोबरा को रेस्क्यू करते दिखाई दे रहे हैं.
घटना की जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जमालपुर कला क्षेत्र में एक इवेंट ऑर्गेनाइजर की दुकान में कोबरा सांप होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी देर सर्च करने के बाद कोबरा डीजे के बॉक्स में मिला. उन्होंने बताया कि कोबरा को सकुशल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.
गौर हो कि बरसात के सीजन में बिलों में पानी भरने और तापमान में परिवर्तन के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकल कर रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. वहीं सांपों के घरों में घुसने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को बरसात के सीजन में खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.
पढ़ें-Watch Video: घर में घुसा 8 फीट का विशालकाय अजगर, बमुश्किल किया रेस्क्यू