ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर क्रैश में झज्जर के जवान कर्ण सिंह शहीद, रेस्क्यू करने में थी महारथ, पैतृक गांव डावला में सन्नाटा - Coast Guard Karn Singh - COAST GUARD KARN SINGH

Coast Guard Karn Singh Martyred In Helicopter Crash: अरब सागर में हुए हेलीकाप्टर क्रैश में झज्जर के जवान कर्ण शहीद हो गए. उनके शहीद होने की खबर सुनकर झज्जर के डावला गांव में सन्नाटा पसर गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 4, 2024, 9:42 AM IST

झज्जर: अरब सागर में हुए हेलीकाप्टर क्रैश में झज्जर के जवान कर्ण शहीद (Karn Singh martyred) हो गए. 13 साल पहले कर्ण कोस्ट गॉर्ड में भर्ती हुए थे. उनके शहीद होने की खबर सुनकर झज्जर के डावला गांव में सन्नाटा पसर गया है. गांव के सरपंच प्रतिनिधि सतबीर सिंह ने इस बात की जानकारी है. उन्होंने बताया कि कर्ण को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने में महारथ हासिल थी. उन्हें पोरबंदर में जिम्मेदारी मिली थी.

झज्जर का जवान शहीद: भारतीय तट रक्षा दल में कोस्ट गार्ड की भूमिका में तैनात कर्ण सिंह को हेलीकॉप्टर से लोगों को रेस्क्यू करने में महारत हासिल थी. कर्ण की इसी खूबी के कारण भारतीय तट रक्षक दल के डीजीपी ने उन्हें समुद्र में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने की जिम्मेदारी सौंप थी. हेलीकॉप्टर को सोमवार रात 11 बजे पोरबंदर से करीब 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर कर्ण को गंभीर रूप से घायल क्रू मेंबर का रेस्क्यू करने भेजा था.

हेलीकॉप्टर क्रैश से हादसा: इस दौरान हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. संतुलन बिगड़ने से हेलीकॉपटर समुद्र में गिर गया. इस हादसे में कर्ण शहीद हो गए. कर्ण एक साधारण परिवार से संबंध रखते थे. उनके परिवार में दूर-दूर तक कोई किसी भी तरह की भारतीय सेना में शामिल नहीं था. वो परिवार के एकमात्र थे, जो बचपन से ही अपनी गोताखोरी के हुनर को आगे बढ़कर भारतीय तटरक्षक दल में भी गोताखोर के रूप में शामिल हुए.

ओपी धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि: कर्ण की शहादत पर बीजेपी नेता ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा "भारतीय तट रक्षक बल के साहसिक क्रू मेंबर म्हारे गाँव डावला के सपूत कर्ण सिंह ने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। वीर कर्ण सिंह की शहादत को कोटि कोटि नमन। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा के परिजनों को यह दुख सहन करने की ताकत प्रदान करें। डावला गांव के बहादुर बेटे कर्ण सिंह के सर्वोत्तम बलिदान को मां भारती और वीर भूमि हरियाणा सदैव याद रखेगी।"

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुआ गुरुग्राम का "लाल", विकास राघव पंचतत्व में विलीन, 2 महीने बाद होनी थी शादी - Vikas Raghav martyred in Doda

ये भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कुलदीप मलिक, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई - Martyr Kuldeep Malik

झज्जर: अरब सागर में हुए हेलीकाप्टर क्रैश में झज्जर के जवान कर्ण शहीद (Karn Singh martyred) हो गए. 13 साल पहले कर्ण कोस्ट गॉर्ड में भर्ती हुए थे. उनके शहीद होने की खबर सुनकर झज्जर के डावला गांव में सन्नाटा पसर गया है. गांव के सरपंच प्रतिनिधि सतबीर सिंह ने इस बात की जानकारी है. उन्होंने बताया कि कर्ण को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने में महारथ हासिल थी. उन्हें पोरबंदर में जिम्मेदारी मिली थी.

झज्जर का जवान शहीद: भारतीय तट रक्षा दल में कोस्ट गार्ड की भूमिका में तैनात कर्ण सिंह को हेलीकॉप्टर से लोगों को रेस्क्यू करने में महारत हासिल थी. कर्ण की इसी खूबी के कारण भारतीय तट रक्षक दल के डीजीपी ने उन्हें समुद्र में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने की जिम्मेदारी सौंप थी. हेलीकॉप्टर को सोमवार रात 11 बजे पोरबंदर से करीब 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर कर्ण को गंभीर रूप से घायल क्रू मेंबर का रेस्क्यू करने भेजा था.

हेलीकॉप्टर क्रैश से हादसा: इस दौरान हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. संतुलन बिगड़ने से हेलीकॉपटर समुद्र में गिर गया. इस हादसे में कर्ण शहीद हो गए. कर्ण एक साधारण परिवार से संबंध रखते थे. उनके परिवार में दूर-दूर तक कोई किसी भी तरह की भारतीय सेना में शामिल नहीं था. वो परिवार के एकमात्र थे, जो बचपन से ही अपनी गोताखोरी के हुनर को आगे बढ़कर भारतीय तटरक्षक दल में भी गोताखोर के रूप में शामिल हुए.

ओपी धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि: कर्ण की शहादत पर बीजेपी नेता ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा "भारतीय तट रक्षक बल के साहसिक क्रू मेंबर म्हारे गाँव डावला के सपूत कर्ण सिंह ने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। वीर कर्ण सिंह की शहादत को कोटि कोटि नमन। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा के परिजनों को यह दुख सहन करने की ताकत प्रदान करें। डावला गांव के बहादुर बेटे कर्ण सिंह के सर्वोत्तम बलिदान को मां भारती और वीर भूमि हरियाणा सदैव याद रखेगी।"

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुआ गुरुग्राम का "लाल", विकास राघव पंचतत्व में विलीन, 2 महीने बाद होनी थी शादी - Vikas Raghav martyred in Doda

ये भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कुलदीप मलिक, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई - Martyr Kuldeep Malik

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.