नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई डिपो से शनिवार से सीएनजी बसों का संचालन बंद हो रहा है. यहां से चलने वाली सीएनजी बसों को अन्य डिपो पर शिफ्ट किया गया है. इस डिपो का मोहल्ला बसों के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा.
दिल्ली के नांगलोई डिपो से बड़ी संख्या में सीएनजी बसें विभिन्न रूटों पर चल रही. दिल्ली परिवहन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक नवनीत चौधरी की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि नागलोई डिपो को 31 अगस्त से इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा. इस डिपो को 9 मीटर की इलेक्ट्रिक बसों (मोहल्ला बसों) के लिए बनाया जा रहा है. यहां पर मोहल्ला बसें चार्ज होंगी. यहीं से आसपास के रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. इस डिपो से सीएनजी बसें नहीं चलाई जाएंगी.
4 डिपो पर शिफ्ट की गई बसें: नांगलोई बस डिपो से चलने वाली सीएनजी बसों को अब 4 अन्य डिपो पर शिफ्ट किया गया है. 31 अगस्त से बसें शादीपुर, द्वारका-2, नोएडा डिपो और राजघाट डिपो पर शिफ्ट किया गया. यहीं से इन बसों का संचालन किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, डिपो के अंदर से यात्री बस में नहीं सवार होते हैं. रूट पर बस के आने के बाद बसों में यात्री सवार होते हैं. ऐसे में यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
कर्मचारी कर रहे विरोध: नांगलोई डिपो के चालकों परिचालकों व कुछ अन्य कर्मचारियों का भी अन्य डिपो पर ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसे में वो विरोध कर रहे हैं. क्योंकि अब उन्हें सुबह ड्यूटी जॉइन करने के लिए लंबी दूरी तय कर पहुंचना पड़ेगा या कर्मचारियों को जहां पर पोस्टिंग हुई है, उसके आसपास रहना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: