ETV Bharat / state

फरीदाबाद नेशनल हाइवे पर CNG ऑटो में अचानक लगी आग, ऑटो में सवार तीनों महिलाएं और चालक सुरक्षित - CNG auto fire in Faridabad

CNG auto Fire in Faridabad: फरीदाबाद में ऑटो में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि ऑटो में सवार तीनों महिलाएं और ऑटो चालक सुरक्षित बच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पीसीआर 112 में आए पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि ऑटो में शॉट सर्किट के कारण आग लगी है.

CNG auto Fire in Faridabad
CNG auto Fire in Faridabad (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 14, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 8:22 PM IST

CNG auto Fire in Faridabad (ETV BHARAT)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में ऑटो में अचानक आग लग गई और ऑटो जलकर खाक हो गया. खबर है कि नेशनल हाइवे स्थित YMCA फ्लाईओवर पर बल्लभगढ़ से जा रहे एक सीएनजी ऑटो में अचानक से आग लग गई. गनीमत रही ऑटो में सवार एक भी यात्री आग की चपेट में नहीं आया. ऑटो चालक व तीन महिला सवारी आग लगते ही तुरंत ऑटो से उतर गए. हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई. पीसीआर 112 में आए पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि ऑटो में शॉट सर्किट के कारण आग लगी है.

ऑटो सवार सवार तीनों महिलाएं सुरक्षित: मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक सीएनजी ऑटो चालक तीन महिला सवारियों को बल्लभगढ़ से फरीदाबाद लेकर जा रहा था. अचानक से फ्लाईओवर चढ़ते ही उसमे धुआं उठने लगा और अचानक से आग भड़कने लगी ऑटो चालक ने तुरंत ऑटो रोका और उसमे बैठी तीनों सवारियां बाहर निकल गई और ऑटो मौके पर जलकर राख हो गया.

ऑटो जलकर खाक: आनन-फानन में दमकल व पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें सूचना मिली वह तुरंत पहुंच गए. लेकिन ऑटो में आग इतनी तेज थी कि ऑटो जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि शायद ऑटो में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा इसी कारण से इसमे आग लग गई होगी.

ये भी पढ़ें: जींद में खनन अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ईंट भट्ठा संचालक से की थी लाखों रुपये रिश्वत की मांग - Mining officer arrested in Jind

ये भी पढ़ें: हिसार में तीन युवकों की मौत, अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, शादी की शॉपिंग कर घर लौट रहे थे तीनों - Road accident in Hisar

CNG auto Fire in Faridabad (ETV BHARAT)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में ऑटो में अचानक आग लग गई और ऑटो जलकर खाक हो गया. खबर है कि नेशनल हाइवे स्थित YMCA फ्लाईओवर पर बल्लभगढ़ से जा रहे एक सीएनजी ऑटो में अचानक से आग लग गई. गनीमत रही ऑटो में सवार एक भी यात्री आग की चपेट में नहीं आया. ऑटो चालक व तीन महिला सवारी आग लगते ही तुरंत ऑटो से उतर गए. हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई. पीसीआर 112 में आए पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि ऑटो में शॉट सर्किट के कारण आग लगी है.

ऑटो सवार सवार तीनों महिलाएं सुरक्षित: मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक सीएनजी ऑटो चालक तीन महिला सवारियों को बल्लभगढ़ से फरीदाबाद लेकर जा रहा था. अचानक से फ्लाईओवर चढ़ते ही उसमे धुआं उठने लगा और अचानक से आग भड़कने लगी ऑटो चालक ने तुरंत ऑटो रोका और उसमे बैठी तीनों सवारियां बाहर निकल गई और ऑटो मौके पर जलकर राख हो गया.

ऑटो जलकर खाक: आनन-फानन में दमकल व पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें सूचना मिली वह तुरंत पहुंच गए. लेकिन ऑटो में आग इतनी तेज थी कि ऑटो जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि शायद ऑटो में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा इसी कारण से इसमे आग लग गई होगी.

ये भी पढ़ें: जींद में खनन अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ईंट भट्ठा संचालक से की थी लाखों रुपये रिश्वत की मांग - Mining officer arrested in Jind

ये भी पढ़ें: हिसार में तीन युवकों की मौत, अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, शादी की शॉपिंग कर घर लौट रहे थे तीनों - Road accident in Hisar

Last Updated : Jul 14, 2024, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.