आगरा: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा दौरे पर हैं. सीएम योगी आगरा की फतेहपुर सीकरी और आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर घोषित भाजपा के प्रत्याशियों के लिए चौपाल लगाएंगे. सबसे पहले आगरा खेरिया एयरपोर्ट से सीएम योगी केपीए इंटर कॉलेज शमसाबाद में भाजपा की ओर से आयोजित प्रवुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम वहीं एमजी रोड स्थित सूरसदन सभागार में आयोजित प्रबुद्धजन के दूसरे सम्मेलन में भी भाग लेंगे. इसके बाद वह वाराणसी के लिए रवाना होंगे. वहीं, आज मुजफ्फरनगर में गृहमंत्री अमित शाह की रैली है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद में रहेंगे.
आगरा से बुधवार शाम बनारस को रवाना होंगे सीएम योगी
बता दें कि आगरा में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. जिसके लिए 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. भाजपा आगरा (सुरक्षित) के सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से मौजूदा सांसद राजकुमार चहर पर विश्वास जताया है. मुख्यमंत्री योगी एक दिन में आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. नामांकन से पहले ही भाजपा ने समीकरण साधने शुरू कर दिए हैं. इसके लिए सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला है.
चुनावी समीकरण संग साधेंगे बगावत
आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड ने बताया कि, सीएम योगी के आगरा दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है. जिसके तहत सीएम योगी विशेष राजकीय विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 11:10 बजे पहुंच जाएंगे. खेरिया एयरपोर्ट से सीएम योगी हेलिकॉप्टर से फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के शमशाबाद स्थित एपी सिंह इंटर कॉलेज मैदान पर पहुंचेंगे. जहां पर सीएम योगी जन चौपाल और प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. फतेहपुर सीकरी से भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे. क्योंकि, फतेहपुर सीकरी में भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर सिंह ने बगावत कर दी है. भाजपा प्रत्याशी का भाजपा के विधायक और भाजपाई ही विरोध कर रहे हैं. ऐसे में शमसाबाद में बुधवार की जन चौपाल का संदेश दूर तक जा सकता है.
आगरा में प्रबुद्धजन सम्मेलन करेगें संबोधित
सीएम योगी शमशाबाद में चौपाल और प्रबुद्धजन सम्मेलन के बाद हेलीकॉप्टर से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर दोपहर 12:45 बजे पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीएम योगी कार से भाजपा प्रत्याशी प्रो एसपी सिंह बघेल के लिए सीएम योगी सूरसदन में प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुंचेंगे. जिसकी अध्यक्षता पद्मश्री आरएस पारीक करेंगे. इसके बाद आगरा से सीएम योगी बनारस के लिए रवाना होंगे.
हेमामालिनी का पर्चा भरवाने कल मथुरा आएंगे योगी
बता दें कि, भाजपा ने मथुरा संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद हेमामालिनी को चुनाव मैदान में उतारा है. अभिनेत्री हेमा मालिनी के नामांकन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अप्रैल को मथुरा आएंगे. सीएम योगी नामांकन कराने के साथ ही सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता जहां इस चुनावी सभा को सफल बनाने के इंतजामों में जुटे हैं, वहीं पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गया है.
गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर में सभा को करेंगे संबोधित
गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान रालोद के मुखिया जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे. वहीं, गाजियाबाद में राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार अभियान में जुटेंगे.
वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री वाराणसी में लोकसभा क्षेत्र की बैठक करेंगे और दर्शन पूजन के साथ अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है. आज विश्वनाथ मंदिर की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने से रोका जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4:00 बजे करीब वाराणसी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस जाएंगे फुलवरिया फोर लेन होते हुए सीएम योगी का काफिला बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे फुलवरिया फोरलेन होते हुए रोहनिया स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचेगा. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनावों को लेकर आयोजित कोर समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजन-अर्चन करेंगे.