ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- अयोध्या, कन्नौज जैसी घटनाएं सपा का 'नवाब ब्रांड', दुष्कर्मियों का बचाव कर रहे अखिलेश - CM Yogi targets Akhilesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का 'नवाब ब्रांड' है. कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे हैं.

सीएम योगी का सपा पर करारा हमला.
सीएम योगी का सपा पर करारा हमला. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 7:01 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का 'नवाब ब्रांड' है. कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे हैं. सीएम ने आरोप लगाया कि बहुसंख्यक समाज के विपरीत कथित धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले दलों के स्वर भारत की मूल विचारधारा पर होने वाले हमले में नहीं निकलते.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान-2024 की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमें बैकफुट पर जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि विपक्ष के कारनामों की पोल खोलने की जरूरत है. मुख्यमंत्री कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस अभियान को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाइए.

सपा मुखिया का बेशर्मीपूर्ण बयान ही पार्टी का असली चेहरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का 'नवाब ब्रांड' है. यही इनका असली चेहरा है. कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया वहां की सरकार का बचाव कर रहे हैं. सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में साजिश हो रही है. इसे समझने की आवश्यकता है.

कांग्रेस व सपा के झूठ का पर्दाफाश कीजिए : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर घर तक पहुंचिए और परिवार के हर सदस्यों से संवाद बनाइए. उनसे कहिए कि उपचुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं से पूछें कि आखिर एक-एक लाख रुपये के बॉन्ड भरवाए गए थे. वह कहां हैं. सोशल मीडिया से लेकर आमजन के बीच कांग्रेस व सपा के झूठ का पर्दाफाश कीजिए.

सक्षम नेतृत्व न होता तो अस्थिर करने में सफल होते: सीएम ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता का दृश्य श्रीलंका व बांग्लादेश में दिखा. भारतीय राजनीति में लोकसभा चुनाव के छह माह पहले से इसकी सुगबुगाहट देखने को मिल रही थी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी. यह भाजपा व हमारी विचारधारा को रोकने के षडयंत्रों की ओर इशारा करती है. यदि देश में सक्षम नेतृत्व न होता तो वे लोग अस्थिरता पैदा करने में सफल हो गए होते. देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है.

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी भाजपा : सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2014 में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी. आमजन के मन में जिज्ञासा है कि भाजपा कर्मठ कार्यकर्ताओं व सक्षम नेतृत्व के बल पर सबसे बड़ा राजनीतिक दल नहीं होती तो तय था कि 2024 में जिस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के षडयंत्र हुए थे, वे सफल होकर भारत को लंबे समय तक अस्थिरता के दौर में ढकेलने का कार्य करते.

भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- भाजपा को सशक्त बनाना एक लक्ष्य: प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगी.हम बीजेपी को और सशक्त बनाएंगे.अपने विचार के साथ हर किसी को जोड़ने का प्रयास करेंगे. विपक्षी की हर साजिश को बेनकाब करेंगे.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सभी का आह्वान किया कि 1 सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी के विचार के नजदीक लाया जाए.

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी संजीव चौरसिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह के 5000 करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट का ये हाल; आउटर रिंग रोड पर 28 किमी तक गड्ढे ही गड्ढे, पांच महीने में ही उखड़ने लगीं भ्रष्टाचार की परतें - OUTER RING ROAD Lucknow



लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का 'नवाब ब्रांड' है. कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे हैं. सीएम ने आरोप लगाया कि बहुसंख्यक समाज के विपरीत कथित धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले दलों के स्वर भारत की मूल विचारधारा पर होने वाले हमले में नहीं निकलते.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान-2024 की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमें बैकफुट पर जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि विपक्ष के कारनामों की पोल खोलने की जरूरत है. मुख्यमंत्री कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस अभियान को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाइए.

सपा मुखिया का बेशर्मीपूर्ण बयान ही पार्टी का असली चेहरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का 'नवाब ब्रांड' है. यही इनका असली चेहरा है. कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया वहां की सरकार का बचाव कर रहे हैं. सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में साजिश हो रही है. इसे समझने की आवश्यकता है.

कांग्रेस व सपा के झूठ का पर्दाफाश कीजिए : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर घर तक पहुंचिए और परिवार के हर सदस्यों से संवाद बनाइए. उनसे कहिए कि उपचुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं से पूछें कि आखिर एक-एक लाख रुपये के बॉन्ड भरवाए गए थे. वह कहां हैं. सोशल मीडिया से लेकर आमजन के बीच कांग्रेस व सपा के झूठ का पर्दाफाश कीजिए.

सक्षम नेतृत्व न होता तो अस्थिर करने में सफल होते: सीएम ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता का दृश्य श्रीलंका व बांग्लादेश में दिखा. भारतीय राजनीति में लोकसभा चुनाव के छह माह पहले से इसकी सुगबुगाहट देखने को मिल रही थी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी. यह भाजपा व हमारी विचारधारा को रोकने के षडयंत्रों की ओर इशारा करती है. यदि देश में सक्षम नेतृत्व न होता तो वे लोग अस्थिरता पैदा करने में सफल हो गए होते. देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है.

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी भाजपा : सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2014 में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी. आमजन के मन में जिज्ञासा है कि भाजपा कर्मठ कार्यकर्ताओं व सक्षम नेतृत्व के बल पर सबसे बड़ा राजनीतिक दल नहीं होती तो तय था कि 2024 में जिस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के षडयंत्र हुए थे, वे सफल होकर भारत को लंबे समय तक अस्थिरता के दौर में ढकेलने का कार्य करते.

भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- भाजपा को सशक्त बनाना एक लक्ष्य: प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगी.हम बीजेपी को और सशक्त बनाएंगे.अपने विचार के साथ हर किसी को जोड़ने का प्रयास करेंगे. विपक्षी की हर साजिश को बेनकाब करेंगे.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सभी का आह्वान किया कि 1 सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी के विचार के नजदीक लाया जाए.

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी संजीव चौरसिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह के 5000 करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट का ये हाल; आउटर रिंग रोड पर 28 किमी तक गड्ढे ही गड्ढे, पांच महीने में ही उखड़ने लगीं भ्रष्टाचार की परतें - OUTER RING ROAD Lucknow



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.