ETV Bharat / state

मुख्तार फैमिली पर बरसे सीएम योगी,कहा- माफिया परिवार का ब्रिगेडियर उस्मान से कोई संबंध नहीं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

गाजीपुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, गाजीपुर का एक माफिया अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए खुद को ब्रिगेडियर उस्मान के परिवार का बताता है जबकि ये कोरा झूठ है और उसका ब्रिगेडियर उस्मान के परिवार से कोई नाता नहीं है.

CM YOGI TARGETED MUKHTAR FAMILY
गाजीपुर में गरजे सीएम योगी (PHOTO source, ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 10:07 PM IST

गाजीपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में रविवार को टाउन नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में बीजेपी प्रत्‍याशी पारसनाथ राय के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया. सीएम योगी ने अपने संबोधन में मुख्तार फैमिली और सपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, माफिया परिवार से बिग्रेडियर उस्‍मान का कोई संबंध नहीं है. यह सबसे बड़ा झूठ है. गाजीपुर में महर्षि विश्‍वामित्र के नाम पर मेडिकल कॉलेज बना है, जो सबसे पहले आतंकवाद से लड़े थे. उन्‍हीं से प्रेरणा लेकर प्रदेश सरकार ने माफियाओं के सीने पर बुलडोजर चलाकर समाज को भयमुक्‍त किया.

सीएम योगी ने कहा कि, आज नारी और व्‍यापारी दोनों भयमुक्‍त है. कहीं भी किसी समय भी आ-जा सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि, प्रदेश सरकार ने होली और दिपावली के अवसर पर सभी उज्‍जवला लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर प्रदान किया है. सात करोड़ परिवार को आयुष्‍मान कार्ड की सुविधा मिली हुई है. चार करोड़ गरीबों का मकान बनाया गया है. उन्‍होंने कहा कि, एक तरफ रामलला का मंदिर बना, दूसरी तरफ माफियाओं का सफाया हुआ. इसी के चलते प्रदेश का सर्वांगिण विकास हुआ है. विपक्ष का इंडी गठबंधन देशवासियों पर जजिया कर लगाना चाहता है. जैसे ही विपक्ष सत्‍ता में आएगा तो कांग्रेस पार्टी आम आदमी के संपत्ति का बंटवारा कर आधा हिस्‍सा मुसलमानों को देने का मन बना चुकी है.

ओबीसी, और एससी, एसटी के आरक्षण को भी बांटकर मुसलमनों को हिस्‍सेदारी दे देगी. देश को विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए मोदी की एक बार फिर सरकार बनाएं. इस अवसर पर भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ, राज्‍यसभा सांसद डॉ. संगीत बलवंत, राकेश त्रिवेदी, आरपी कुशवाहा, एमएलसी चंचल सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, जिला अध्‍यक्ष सुनील सिंह, पंकज सिंह चंचल, पूर्व विधायक सुभाष पासी, रीना पासी, भानुप्रताप सिंह, कृष्‍णबिहारी राय, विनोद अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा शरिया कानून से नहीं: सीएम योगी

गाजीपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में रविवार को टाउन नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में बीजेपी प्रत्‍याशी पारसनाथ राय के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया. सीएम योगी ने अपने संबोधन में मुख्तार फैमिली और सपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, माफिया परिवार से बिग्रेडियर उस्‍मान का कोई संबंध नहीं है. यह सबसे बड़ा झूठ है. गाजीपुर में महर्षि विश्‍वामित्र के नाम पर मेडिकल कॉलेज बना है, जो सबसे पहले आतंकवाद से लड़े थे. उन्‍हीं से प्रेरणा लेकर प्रदेश सरकार ने माफियाओं के सीने पर बुलडोजर चलाकर समाज को भयमुक्‍त किया.

सीएम योगी ने कहा कि, आज नारी और व्‍यापारी दोनों भयमुक्‍त है. कहीं भी किसी समय भी आ-जा सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि, प्रदेश सरकार ने होली और दिपावली के अवसर पर सभी उज्‍जवला लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर प्रदान किया है. सात करोड़ परिवार को आयुष्‍मान कार्ड की सुविधा मिली हुई है. चार करोड़ गरीबों का मकान बनाया गया है. उन्‍होंने कहा कि, एक तरफ रामलला का मंदिर बना, दूसरी तरफ माफियाओं का सफाया हुआ. इसी के चलते प्रदेश का सर्वांगिण विकास हुआ है. विपक्ष का इंडी गठबंधन देशवासियों पर जजिया कर लगाना चाहता है. जैसे ही विपक्ष सत्‍ता में आएगा तो कांग्रेस पार्टी आम आदमी के संपत्ति का बंटवारा कर आधा हिस्‍सा मुसलमानों को देने का मन बना चुकी है.

ओबीसी, और एससी, एसटी के आरक्षण को भी बांटकर मुसलमनों को हिस्‍सेदारी दे देगी. देश को विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए मोदी की एक बार फिर सरकार बनाएं. इस अवसर पर भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ, राज्‍यसभा सांसद डॉ. संगीत बलवंत, राकेश त्रिवेदी, आरपी कुशवाहा, एमएलसी चंचल सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, जिला अध्‍यक्ष सुनील सिंह, पंकज सिंह चंचल, पूर्व विधायक सुभाष पासी, रीना पासी, भानुप्रताप सिंह, कृष्‍णबिहारी राय, विनोद अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा शरिया कानून से नहीं: सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.