संभल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को संभल में एक जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दो चरणों के रुझानों ने स्पष्ट कर दिया है कि अब देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन ऐसा है, जैसे किसी अनाड़ी के हाथों में ट्रैक्टर दे दिया जाए और कहा जाए चला लो तो वो किसी के ऊपर चढ़ा देगा. यह दो लड़कों की जोड़ी ऐसी ही है.
संभल लोकसभा सीट के कैला देवी धाम हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के रुझानों से पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है कि अबकी बार फिर से मोदी सरकार, चारों ओर एक स्वर से देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है.
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश का सम्मान खराब हो चुका था. सीमाएं सुरक्षित नहीं थी. आतंकवाद, नक्सलवाद पूरी तरह से चरम पर था. आज छोटा सा पटाखा भी फट जाता है, तो पाकिस्तान सफाई देता है. उसका हाथ नहीं है. पाकिस्तान जल्दी से सफाई, इसीलिए देता है, कहीं लेने के देने न पड़ जाएं.
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और सपा का गठबंधन हुआ है, जैसे अनाड़ी के हाथों में ट्रैक्टर हो किसी के ऊपर चढ़ा देंगे. यह दो लड़कों की जोड़ी है. यह लोग माफियाओं को गले का हार बनाते थे, संतो को प्रताड़ित करते थे, लेकिन आज अपराधियों की राम नाम सत्य की यात्रा निकल रही है. आज जो कांग्रेस-सपा इंडिया गठबंधन है. यह स्वार्थ का गठबंधन है. पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी की तारीफ की. भारत में कोई तारीफ नहीं करता. जब भारत पर संकट आता है, तो राहुल गांधी पहले इटली चले जाते हैं. चुनाव आते हैं, तो उन्हें रामलला याद आते हैं. चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं. फिर 5 वर्ष तक वो दिखाई नहीं देते.
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण काटकर अल्पसंख्यक समुदाय को दे देंगे. जबकि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि क्या यह देश का फिर से विभाजन चाहते है? आज यह जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, जिससे अलग-अलग जातियों को लड़ाया जा सके. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग कहते थे कि रामलला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. कांग्रेस सपा के लोग हम पर हंसते थे. हम लोगों का उपहास उड़ाते थे.
उन्होंने कहा कि सपा कहती थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता और कांग्रेस कहती थी राम हुए ही नहीं. वह कहती थी कि खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन अब यह नया यूपी है. यहां मच्छर भी मरने वाला नहीं है. कर्फ्यू का स्थान कांवड़ यात्रा ने ले लिया है. श्री कृष्ण जी और मथुरा नगरी के लिए हम बड़ी कार्य योजना लेकर आगे बढ़ चुके है. उन्होंने कहा कि जिन्हें भारत के राष्ट्र गान का सम्मान पसंद नहीं, उन्हें क्या देश की संसद जाने का अधिकार है. उन्हें भारत की धरती पर रहने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए.
पाकिस्तान के लोग भूखे मर रहे हैं
वहीं, सीएम योगी शुक्रवार को जिले के बबराला में एक अन्य जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है, जिसे मोदी जी ने अब अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि वहीं, पाकिस्तान की आबादी 23 करोड़ है और आज वहां 23 करोड़ लोग भूखे मर रहे है. आजादी के समय वर्ष 1947 में पाकिस्तान बना था ताकि वह खुशहाल हो जाए, लेकिन आज 23 करोड़ की आबादी गली में एक किलो आटे के लिए भिड़ रही है.
ये भी पढ़ें: संभल में सीएम योगी ने राहुल-प्रियंका पर बोला हमला, कहा-जब इनकी सरकार थी, तब कहते थे कि राम हुए ही नहीं - CM Yogi Attacked Rahul Priyanka
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने कहा- अब 56 इंच वाले ने उनके घर में घुसकर ठिकाने लगाने का काम किया - LOK SABHA ELECTION 2024