उन्नाव/शाहजहांपुर : जिले से दो बार सांसद व तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के हटिया मेला के पास एक इंटर कॉलेज में हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं, विधायकों का आभार व्यक्त किया. सांसद साक्षी महाराज ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
इस दौरान उनके स्वागत के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत जनपद के सभी विधायक मौजूद रहे. सीएम ने सिद्ध पीठ मां चंद्रिका को नमन किया. मंच से उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि उन्नाव की धरती वीरों की धरती है, जहां सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, पंडित प्रताप नारायण मिश्र, गया प्रसाद शुक्ला, आचार्य नंददुलारे वाजपेयी, शिवमंगल सिंह सुमन और हृदय नारायण दीक्षित जैसे महान साहित्यकार पैदा हुए हैं. इस पावन धरा को मैं पुनः नमन करते हुए अमर शहीद वीर गुलाब सिंह लोधी की पावन धरा को नमन करता हूं.
मुख्यमंत्री ने मंच से जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा के महापर्व पर आप सभी के बीच मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. लोकसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं, कल तीसरे चरण का मतदान होगा. अब तक के दो चरण में 191 सीटों पर चुनाव हुए हैं. देश के अंदर जो रुझान हैं वह बताते हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार. मोदी सरकार लाने के लिए लोगों के मन में एक नई उत्सुकता है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी ने जो परिवर्तन करके दिखाया है उसके पीछे आम जनमानस की महत्वाकांक्षा और श्रद्धा भाव है और हर व्यक्ति चाहता है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा हो चुका है, जोर से पटाखा फूटने पर पाकिस्तान सफाई देता है.
योगी आदित्यनाथ ने मंच से अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं की कोई गिनती ही नहीं है. 2014 के पहले और उसके बाद के कार्यों में अगर तुलना करते हैं तो जमीन आसमान का अंतर आएगा. 2014 के पहले गरीब भूख से मरता था. गरीब चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ता था. कोई पूछने वाला नहीं था. 2014 के पहले गरीबों के घर में रसोई गैस सिलेंडर खत्म हो जाता था तो उसको दूसरा सिलेंडर तत्काल नहीं मिलता था. पहले किल्लत थी और ब्लैक मार्केटिंग होती थी और किसी ने कुछ ज्यादा बोल दिया तो पुलिस के डंडे पड़ जाते थे.
कहा कि पहले गरीब ठंडक में ठिठुरने के लिए मजबूर होता था. बरसात में भीगने के लिए मजबूर होता था क्योंकि सिर ढकने के लिए छत नहीं हुआ करती थी. बुंदेलखंड के इलाकों में पहले पानी की किल्लत थी और गांव में सूखा पड़ जाता था. 2014 के बाद के भारत में आज 80 करोड़ लोग देश में फ्री का राशन ले रहे हैं. 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना की सुविधा मिल रही है. करोड़ों लोगों के जनधन अकाउंट खुल गए हैं. अब इलाज करने के लिए मोदी सरकार सीधे खाते में पैसा भेजती है, अभी इलाज करने के लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस व सपा पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग ना सम्मान दे सकते हैं, ना सुरक्षा दे सकते, ना गरीब का कल्याण ही कर सकते हैं और ना ही विकास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो राम का विरोध कर रहा होगा हम उसके खिलाफ खड़े होंगे. कांग्रेस और सपा का इतिहास यही है राम का विरोध करना.
शाहजहांपुर में विशाल जनसभा की : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर के पक्ष में एक विशाल जनसभा की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही समाजवादी पार्टी के गुंडों की गर्मी बढ़ी हुई है. चुनाव के बाद उनकी गर्मी ठंडी करना पड़ेगी.
शाहजहांपुर में जनसभा का आयोजन कटरा विधानसभा के खुदागंज के लक्ष्मणपुर में हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 3:30 पर जनसभा में पहुंचे. जहां उनका वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और चुनाव प्रभारी और पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने स्वागत किया. इसके बाद मंच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति को अपवित्र किया है. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस राम को मानती ही नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत होगा.