ETV Bharat / state

आपातकाल पर निंदा प्रस्ताव पर सीएम योगी बोले- कांग्रेस में चेहरे बदले हैं, चरित्र आज भी अधिनायकवादी - CM Yogi on Congress - CM YOGI ON CONGRESS

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यानाथ ने पातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चेहरे बदले हैं. चरित्र आज भी अधिनायकवादी है.

Etv Bharat
कांग्रेस का तानाशाही पूर्ण है: सीएम योगी (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 5:44 PM IST

लखनऊ: संसद में आपातकाल के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की ओर से पढ़े गये निंदा प्रस्ताव का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया. उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को ये जानने का अधिकार है कि कांग्रेस ने आजादी के बाद लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ किस प्रकार का बर्ताव किया था.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस में आज भले ही चेहरे बदल गये हों, मगर इसका चरित्र अधिनायकवादी और तानाशाही पूर्ण है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आपातकाल के विरोध में एक निंदा प्रस्ताव पढ़ा है, इसके लिए उनका हृदय से अभिनंदन. हम सब जानते हैं कि 25 जून 1975 की मध्य रात्रि में तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में उस संविधान का गला घोंटने का कार्य किया था, जिसकी शपथ लेकर वह देश की पीएम बनी थीं.

उन्होंने कहा कि ये देश के लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास था. कांग्रेस के इस काले कारनामों को जनता तक पहुंचाना आवश्यक है. आज भारत की संसद ने वही कार्य किया है. कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व संविधान के नाम पर और आरक्षण समाप्त करने के नाम पर देश को गुमराह करता रहा है. लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस का आज भी विश्वास नहीं है. भारत की हर संवैधानिक संस्था को कटघरे में खड़ा करना, विदेशों में भारत के लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न खड़ा करना इनकी फितरत है.

सीएम योगी ने कहा कि इन्होंने 75 बार संविधान में संशोधन किये. अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग करते हुए 90 बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को बर्खास्त किया है. देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ किया है. इनके काले कारनामे की फेहरिस्त में आपातकाल भी आता है. वर्तमान पीढ़ी को इनके काले कारनामों से अवगत कराने के लिए ये निंदा प्रस्ताव पढ़ा गया है. ये एक साहसिक कदम है, जिसके लिए ओम बिड़ला जी अभिनंदन के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद से ग्रामीण की अजब डिमांड; कहा- ठेका बंद हो गया है, कैसे शराब पिएं, छत्रपाल बोले- पता भेजो दिल्ली से भिजवाता हूं - Drunkard Demanded Liquor From MP

लखनऊ: संसद में आपातकाल के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की ओर से पढ़े गये निंदा प्रस्ताव का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया. उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को ये जानने का अधिकार है कि कांग्रेस ने आजादी के बाद लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ किस प्रकार का बर्ताव किया था.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस में आज भले ही चेहरे बदल गये हों, मगर इसका चरित्र अधिनायकवादी और तानाशाही पूर्ण है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आपातकाल के विरोध में एक निंदा प्रस्ताव पढ़ा है, इसके लिए उनका हृदय से अभिनंदन. हम सब जानते हैं कि 25 जून 1975 की मध्य रात्रि में तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में उस संविधान का गला घोंटने का कार्य किया था, जिसकी शपथ लेकर वह देश की पीएम बनी थीं.

उन्होंने कहा कि ये देश के लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास था. कांग्रेस के इस काले कारनामों को जनता तक पहुंचाना आवश्यक है. आज भारत की संसद ने वही कार्य किया है. कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व संविधान के नाम पर और आरक्षण समाप्त करने के नाम पर देश को गुमराह करता रहा है. लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस का आज भी विश्वास नहीं है. भारत की हर संवैधानिक संस्था को कटघरे में खड़ा करना, विदेशों में भारत के लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न खड़ा करना इनकी फितरत है.

सीएम योगी ने कहा कि इन्होंने 75 बार संविधान में संशोधन किये. अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग करते हुए 90 बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को बर्खास्त किया है. देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ किया है. इनके काले कारनामे की फेहरिस्त में आपातकाल भी आता है. वर्तमान पीढ़ी को इनके काले कारनामों से अवगत कराने के लिए ये निंदा प्रस्ताव पढ़ा गया है. ये एक साहसिक कदम है, जिसके लिए ओम बिड़ला जी अभिनंदन के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद से ग्रामीण की अजब डिमांड; कहा- ठेका बंद हो गया है, कैसे शराब पिएं, छत्रपाल बोले- पता भेजो दिल्ली से भिजवाता हूं - Drunkard Demanded Liquor From MP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.