लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार की रात लखनऊ में अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित सिंह चौहान, अयोध्या के भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, ब्लॉक प्रमुख पवन सिंह एवं अन्य ने शिष्टाचार भेंट की. इन ग्रामीणों में अयोध्या रेप पीड़िता के परिजन भी शामिल रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से परिवार और गांव को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है.
सड़क और बिजली की मिलेगी सुविधा : पीड़िता के गांव आने जाने का कोई मार्ग नहीं था और ना प्रकाश के लिए विद्युतीकरण हुआ था. इन सब व्यवस्थाओं को जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया, कि हम सब लोगों ने मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपा है.
इसे भी पढ़े-अयोध्या गैंगरेप; सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर, पीड़िता से मिल फूट-फूटकर रोए संजय निषाद, सीएम ने भेजी 5 लाख की आर्थिक सहायता - Ayodhya Gangrape Case
रेप पीड़िता के परिवार ने बताया, कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. मकान और खेती के लिए जमीन और आर्थिक सहायता देने की भी बात कही हैं. इसके साथ ही यह भी कहा है कि जो भी सुविधाएं गांव में नहीं है. उसको जल्द दिया जाएगा. पीड़ित परिवार ने कहा, कि हम सीएम योगी से मिलकर संतुष्ट हैं.
इसके अलावा उन्होंने पीड़ित परिवार को आवासीय और कृषि भूमि का पट्टा देने के लिए भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद संतुष्टि व्यक्त की है.
यह भी पढ़े-अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम योगी का एक्शन, थाना प्रभारी-चौकी इंचार्ज सस्पेंड - Ayodhya Gang Rape Case