प्रयागराज : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में बनाई गई पुलिस लाइन का उद्घाटन किया. सीएम ने पुलिस कर्मियों की प्रशिक्षण कार्यशाला को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस जितनी सतर्क रहेगी आम आदमी उतना ही सुरक्षित रहेगा. वर्तमान यूपी पुलिस अपराधियों, माफिया और देशद्रोहियों के लिए काल और आम आदमी की मित्र मानी जाती है.
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम नगरी में थे. सीएम ने पुलिस की ट्रेनिंग क्लास को संबोधित किया. कहा कि यूपी पुलिस की बेहतरीन छवि है. इसे दुनिया के सामने साबित करने के लिए महाकुंभ जैसा बड़ा मौका आया है. साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेले में देश-विदेश के करोड़ों लोग यहां आएंगे. बीते सात सालों में यूपी पुलिस ने अपनी अवधारणा बदली है.
पिछले कुंभ में प्रयागराज पहुंचे थे 24 करोड़ श्रद्धालु : सीएम ने कहा कि यूपी पुलिस महाकुम्भ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, पर्यटकों के लिए मित्र पुलिस कही जाती है. कुम्भ 2019 में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. उन्होंने स्वच्छता, सुव्यवस्था के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के व्यवहार की तारीफ देश-दुनिया में की थी. इससे पुलिस के साथ प्रदेश की भी बेहतर छवि लोगों के सामने आई थी.
महाकुम्भ को भव्य बनाने में पुलिस की अहम भूमिका : सीएम ने कहा कि महाकुम्भ 2025 को दिव्य भव्य और डिजिटल बनाने के लिए सुरक्षा, स्वच्छता और सुव्यवस्था में यूपी पुलिस की अहम भूमिका रहेगी. महाकुम्भ 2025 में 40 करोड़ तीर्थयात्री प्रयाग में आएंगे. महाकुम्भ जैसे आयोजन को लेकर दोगुनी तैयारी करनी पड़ती है. पुलिस को अच्छी भाषा, श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ ही तकनीक की भी जानकारी होनी जरूरी है.
पुलिस वालों को दिया अतिथि देवो भव का मंत्र : सीएम ने कहा कि भीड़ का स्वभाव भगदड़ का होता है. छोटी सी अफवाह बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है. इसके लिए यूपी पुलिस के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी करना भी जरूरी हो जाता है. जिससे समय रहते अफवाहों का खंडन किया जा सके. उन्होंने पुलिस वालों को अतिथि देवो भव के मूलमंत्र का ज्ञान दिया.
पुलिस वालों के साथ खिंचवाई ग्रुप फोटो : संबोधन के बाद सीएम योगी मंच से नीचे उतरकर आए. प्रशिक्षण ले रहे पुलिस वालों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई. सीएम के साथ फोटो खिंचवाने में पुलिस कर्मियों ने काफी उत्साह दिखाया. सीएम योगी ने जाते समय पुलिस वालों को महाकुम्भ के सफल आयोजन करवाने के लिए अग्रिम शुभकामाएं दी.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; सौ रुपये में एक दिन के लिए आश्रय स्थल में मिलेगा ठिकाना, शौचालय-स्नानघर की सुविधा भी मिलेगी