गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यह औद्योगिक क्षेत्र पूर्वांचल में उद्योगों की स्थापना का बड़ा केंद्र बन रहा है. अब इसके पास उद्योगों की स्थापना के लिए लैंड बैंक की भी कोई कमी नहीं है. अपराधियों का बोलबाला खत्म करते हुए यहां सुरक्षित माहौल बनाया है.
सीएम ने कहा कि निवेशक बेहिचक यहां आकर अपना उद्योग लगा रहे हैं और भविष्य में भी लगाने की लगातार पहल जारी है. जिसका परिणाम है कि इसके स्थापना दिवस पर 1068 करोड़ के निवेश से जुड़ी 79 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही 300 करोड़ रुपये की परियोजना लगाकर यहां पर उद्योग संचालित करने वाले उद्योगपतियों को भी उनका लाभांश वितरित किया गया है. गीडा मौजूदा समय में 800 एकड़ क्षेत्रफल में अपना विस्तार कर चुका है. धुरियापार क्षेत्र में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए 5500 एकड़ भूमि भी लैंड बैंक के रूप में एकत्रित कर चुका है. जिससे यहां उद्योगों की बहार आएगी और रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे.
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास तथा शुभारंभ हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/Gnsi5A8WW2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 30, 2024
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत आज जनपद गोरखपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास तथा शुभारंभ हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 30, 2024
इस अवसर पर ₹1,068 करोड़ की 85 औद्योगिक इकाइयों को भूखण्डों का आवंटन-पत्र भी… pic.twitter.com/g3jWJQmiFe
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रगति के आधारः गीडा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के सूत्रधार व शिल्पकार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी ने उत्तर प्रदेश को बदहाली के अतीत से खुशहाली के नए दौर में प्रवेश करते देखा है. नंदी ने कहा कि सीएम योगी की अगुवाई में समाज का प्रत्येक वर्ग, जनपद परिवर्तन का साक्षी बना है. आज उनके मार्गदर्शन में यूपी की पहचान उस संगम के रूप में हुई है. जहां सांस्कृतिक, आर्थिक और औद्योगिक प्रगति का मिलन हो रहा है. सीएम योगी के सतत मार्गदर्शन में गीडा औद्योगिक विकास के पथ पर बढ़ते हुए नित नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत सात सालों से प्रदेश में आई औद्योगिक क्रांति से गीडा भी अछूता नहीं है। गीडा निवेशकों के पसंदीदा स्थानों में शामिल हो चुका है.
इन्हें मिला भूखंड आवंटन पत्र और इंसेटिवः स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने दस निवेशकों को इंसेंटिव देकर उनको और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. सीएम के हाथों वरुण बेवरेजेज, गैलेंट इस्पात, एसएलएमजी बेवरेजेज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट्स, श्री सीमेंट, आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड, स्पर्श इंडस्ट्रीज, सैमसंग इंडिया और एलजी के प्रमुखों/निदेशकों को इंसेंटिव राशि का प्रतीकात्मक चेक प्राप्त हुआ. इसी क्रम में सीएम ने जिन निवेशकों को आज भूखंड आवंटन का पत्र दिया उनमें एपीएल, अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक, मॉडर्न पैकेजिंग, विशाल वीडियो एंड अप्लायंसेज और एसएस एसोसिएट्स के प्रमुख/निदेशक शामिल हैं.