ETV Bharat / state

सीएम योगी ने दी महाराजगंज में अग्निशमन केंद्र की मंजूरी; 2 भाजपा नेताओं में मची श्रेय लेने की होड़ - Fire Station in Nautanwa

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 8:11 AM IST

नौतनवा में अग्निशमन केंद्र नहीं होने से आग लगने की घटना पर नेपाल से आग बुझाने के लिए फायर इंजन की मदद मांगनी पड़ती थी. लंबे समय से अग्निशमन केंद्र स्थापना की मांग करनी पड़ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौतनवा क्षेत्र में नया अग्निशमन केंद्र स्थापित करने के लिए 12 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति प्रदान किया.

Etv Bharat
सीएम योगी ने दी महाराजगंज में अग्निशमन केंद्र की मंजूरी. (Photo Credit; ETV Bharat)

महराजगंज: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में मुडली के पास 12.91 करोड़ रुपया से नया अग्निशमन केंद्र निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है. इसको लेकर नौतनवा क्षेत्र में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. शनिवार को नौतनवा क्षेत्र के कुछ भाजपा नेता व व्यापार मंडल के पदाधिकारी अग्निशमन केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के आवास पर पहुंच गए.

फायर स्टेशन की स्वीकृति दिलाने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का अभिनंदन किया. कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से मांग चल रही थी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी पोस्ट पड़ते ही सियासी माहौल गर्म होने लगा. नौतनवा ब्लॉक प्रमुख व नगर पालिका नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने अग्निशमन केंद्र की मंजूरी दिलाने के लिए नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को श्रेय देते हुए बयान जारी कर दिया.

इससे समर्थक दो खेमे में बंटते नजर आए. सोशल मीडिया पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के समर्थक अपने अपने नेता के पक्ष में लामबंद होकर कमेंट की बौछार शुरू कर दी.

बता दें कि नौतनवा में अग्निशमन केंद्र नहीं होने से आग लगने की घटना पर नेपाल से आग बुझाने के लिए फायर इंजन की मदद मांगनी पड़ती थी. लंबे समय से अग्निशमन केंद्र स्थापना की मांग करनी पड़ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौतनवा क्षेत्र में नया अग्निशमन केंद्र स्थापित करने के लिए 12 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति प्रदान किया.

इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट अपलोड कर बताया गया कि महाराजगंज की नौतनवा विधानसभा के मुड़ली ग्राम सभा में उनके निरंतर प्रयासों से 12 करोड़ 91 लाख रुपए की धनराशि अग्नि संबंध केंद्र की स्थापना के लिए स्वीकृत की गई है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए क्षेत्र वासियों को बधाई. इस सुविधा के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं में एक नई क्रांति आएगी.

अग्निशमन केंद्र के लिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का सोशल मीडिया पर बयान आने के बाद नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. अग्निशमन केंद्र के लिए मंत्री के प्रयास पर आभार जताते हुए नौतनवा के नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि व्यापार मंडल नौतनवा एवं क्षेत्र वासियों के सुझाव पर वह मुख्यमंत्री से अग्निशमन केंद्र बनाने के लिए अनुरोध किया था.

अग्निशमन केंद्र की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ 91 लाख 82 हजार स्वीकृत किया है. नौतनवा विधायक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पहले पोस्ट को टैग करते हुए बताया कि अग्निशमन केंद्र के लिए 12.91 लाख नहीं बल्कि 12.91 करोड़ रुपया स्वीकृत हुआ है. बाद में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पोस्ट को संशोधित कर 12.91करोड़ कर दिया गया.

नौतनवा में 12 करोड़ 91 लाख की लागत से अग्निशमन केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद सोशल मीडिया पर समर्थकों ने अपने-अपने नेता को श्रेय देने के लिए बयान बाजी शुरू कर दिया. विधायक के समर्थकों का कहना है कि यह केंद्र की योजना नहीं है. बल्कि प्रदेश सरकार के मुखिया ने स्वीकृति दी है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पोस्ट में मुख्यमंत्री का जिक्र नहीं होने पर विधायक समर्थकों ने सवाल उठाया.

ये भी पढ़ेंः 'कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद बना कानून गलत'; इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बोले- 3 नए कानूनों से किसी को फायदा नहीं

महराजगंज: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में मुडली के पास 12.91 करोड़ रुपया से नया अग्निशमन केंद्र निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है. इसको लेकर नौतनवा क्षेत्र में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. शनिवार को नौतनवा क्षेत्र के कुछ भाजपा नेता व व्यापार मंडल के पदाधिकारी अग्निशमन केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के आवास पर पहुंच गए.

फायर स्टेशन की स्वीकृति दिलाने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का अभिनंदन किया. कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से मांग चल रही थी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी पोस्ट पड़ते ही सियासी माहौल गर्म होने लगा. नौतनवा ब्लॉक प्रमुख व नगर पालिका नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने अग्निशमन केंद्र की मंजूरी दिलाने के लिए नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को श्रेय देते हुए बयान जारी कर दिया.

इससे समर्थक दो खेमे में बंटते नजर आए. सोशल मीडिया पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के समर्थक अपने अपने नेता के पक्ष में लामबंद होकर कमेंट की बौछार शुरू कर दी.

बता दें कि नौतनवा में अग्निशमन केंद्र नहीं होने से आग लगने की घटना पर नेपाल से आग बुझाने के लिए फायर इंजन की मदद मांगनी पड़ती थी. लंबे समय से अग्निशमन केंद्र स्थापना की मांग करनी पड़ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौतनवा क्षेत्र में नया अग्निशमन केंद्र स्थापित करने के लिए 12 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति प्रदान किया.

इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट अपलोड कर बताया गया कि महाराजगंज की नौतनवा विधानसभा के मुड़ली ग्राम सभा में उनके निरंतर प्रयासों से 12 करोड़ 91 लाख रुपए की धनराशि अग्नि संबंध केंद्र की स्थापना के लिए स्वीकृत की गई है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए क्षेत्र वासियों को बधाई. इस सुविधा के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं में एक नई क्रांति आएगी.

अग्निशमन केंद्र के लिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का सोशल मीडिया पर बयान आने के बाद नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. अग्निशमन केंद्र के लिए मंत्री के प्रयास पर आभार जताते हुए नौतनवा के नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि व्यापार मंडल नौतनवा एवं क्षेत्र वासियों के सुझाव पर वह मुख्यमंत्री से अग्निशमन केंद्र बनाने के लिए अनुरोध किया था.

अग्निशमन केंद्र की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ 91 लाख 82 हजार स्वीकृत किया है. नौतनवा विधायक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पहले पोस्ट को टैग करते हुए बताया कि अग्निशमन केंद्र के लिए 12.91 लाख नहीं बल्कि 12.91 करोड़ रुपया स्वीकृत हुआ है. बाद में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पोस्ट को संशोधित कर 12.91करोड़ कर दिया गया.

नौतनवा में 12 करोड़ 91 लाख की लागत से अग्निशमन केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद सोशल मीडिया पर समर्थकों ने अपने-अपने नेता को श्रेय देने के लिए बयान बाजी शुरू कर दिया. विधायक के समर्थकों का कहना है कि यह केंद्र की योजना नहीं है. बल्कि प्रदेश सरकार के मुखिया ने स्वीकृति दी है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पोस्ट में मुख्यमंत्री का जिक्र नहीं होने पर विधायक समर्थकों ने सवाल उठाया.

ये भी पढ़ेंः 'कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद बना कानून गलत'; इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बोले- 3 नए कानूनों से किसी को फायदा नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.