मैनपुरीः यूपी में उपचुनाव से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमान संभल ली है. इसी कड़ी में सीएम योगी मैनपुरी के करहल विधानसभा में जनसभा की. इस सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव विधायक थे, जो अब सांसद चुन गए हैं. सीएम योगी ने कार्यक्रम में जिले के लिए 361 करोड़ रुपये की 379 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही 393 छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट में वितरित किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर बरसे.
जनपद मैनपुरी में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं स्वयं सहायता समूहों को ऋण व युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 3, 2024
https://t.co/K34XhpyET9
सपा का असली चेहरा नवाब ब्रांडः सीएम योगी ने कहा कि सपा के डीएनए पर गुंडागर्दी है, नवाब ब्रांड सपा का वास्तविक चेहरा है. 2017 में पहले हर विभाग नौकरी बिकती थी और वसूली में चाचा (शिवपाल यादव) भतीजे (अखिलेश यादव) एक समान भागीदारी होती थी. जब ज्यादा वसूली होती थी तो चाचा को धकेल दिया जाता था और भतीजे आगे की बैग लेकर भाग जाता था. चाचा की नियत है कि हमेशा धक्का खाकर वहीं पड़े रहना है. सीएम योगी ने आगे कहा कि इन लोगों को प्रदेश की चिंता नहीं थी. जब इनको लगा कि अब सुरक्षित नहीं हैं, तब दुनिया में अलग-अलग देश में द्वीप खरीद लिए. इस धरती पर पहचान का मोहताज करने वाले कौन लोग हैं, यह वही लोग हैं. जिन्होंने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया है. यह विकास कार्यों को लूट मचाने वाले लोग हैं. सपाइयों ने सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है. प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दिया है. गरीबों के विकास के लिए जो धनराशि मिलती थी, उसमें बंदरबाट कर लेते थे.
#UPCM @myogiadityanath आज जनपद मैनपुरी में ₹361 करोड़ से अधिक लागत की 379 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 3, 2024
उन्होंने 135 स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए ₹8.10 करोड़ का ऋण और 500 से अधिक युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन भी वितरित किए।… pic.twitter.com/eQaRTANcYf
बेटियों पर आंख उठाने वाली सात पीढ़ियां भुगतेंगीः सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने जन्मष्टमी मनाने पर रोक लगा दी थी. जबकि हमने कहा था कि हिंदुओं की आस्था का सम्मान करेंगे और आप देख रहे होंगे काशी में विश्वनाथ धाम है और अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है. अब मथुरा वृंदावन में कार्य युद्ध स्तर पर आगे बढ़ रहा है. योगी ने कहा कि 7 साल पहले हम लोग यूपी के बाहर जाते थे तो सम्मान नहीं मिलता था. होटल की बात करें तो दूर धर्मशाला में भी कैमरा नहीं मिलता था. आज हम लोग पहचान के मोहताज नहीं है. पहले यूपी में निवेश नहीं होता था. जब व्यक्ति सुरक्षित नहीं था तो पूंजी कैसे सुरक्षित रहती. लेकिन आजकल बेटी, व्यापारी युवा सभी सुरक्षित हैं. आज प्रदेश की किसी बेटी और व्यापारी का अपहरण नहीं होता है. आज कोई किसान आत्महत्या नहीं करता है. आज कोई बेटी की इज्जत के साथ नहीं खिलवाड़ करता है. जो ऐसा दुस्साहस करता है तो उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसी कार्रवाई होती है कि आने वाली सात पीढ़ियां भी ऐसी हरकत करने की जुर्रत नहीं करेगी.
यूपी के लोगों को धक्का खाने की आदत से उबरना होगाः जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि करहल के विकास के लिए सोचना होगा यहां का नौजवान विकास नारी और युवा विकास की प्रक्रिया में जुड़े. जैसे गाड़ी के चार पहिए जैसे जुड़ते हैं, फिर गाड़ी चलती है. इस तरह हम लोग मैनपुरी के विकास के लिए पहिए बनाकर एक साथ होना होगा. सीएम ने कहा, इनको मैनपुरी इटावा की चिंता नहीं थी, इनको स्वयं की चिंता थी. लेकिन हमें और आपको इसी प्रदेश में रहना है. सीएम योगी ने शिवपाल को लेकर तंज कसते हुए कहा कि चाचा की नीयत हमेशा धक्का खाकर वहीं पड़े रहने की है. लेकिन यूपी के लोगों को धक्का खाने की आदत से अपने आप को उबारना होगा. सीएम ने कहा कि पुलिस परीक्षा भर्ती सफलतापूर्वक करवाई गई है. यह देश ही नहीं दुनिया के सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती थी. कहीं कोई शिकायत नहीं, कोई अभद्रता या भेदभाव भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.