ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सपा पर कसा तंज; ज्यादा वसूली होने पर बैग लेकर भाग जाता था भतीजा, चाचा की किस्मत में धक्का खाना - CM Yogi Mainpuri Visit - CM YOGI MAINPURI VISIT

समावादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर जमकर जुबानी हमला किया. इस दौरान सपा सरकार की कमियां गिनाईं.

Etv Bharat
सीएम योगी ने मैनपुरी में जनसभा को को किया संबोधित. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 5:31 PM IST

मैनपुरीः यूपी में उपचुनाव से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमान संभल ली है. इसी कड़ी में सीएम योगी मैनपुरी के करहल विधानसभा में जनसभा की. इस सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव विधायक थे, जो अब सांसद चुन गए हैं. सीएम योगी ने कार्यक्रम में जिले के लिए 361 करोड़ रुपये की 379 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही 393 छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट में वितरित किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर बरसे.

सपा का असली चेहरा नवाब ब्रांडः सीएम योगी ने कहा कि सपा के डीएनए पर गुंडागर्दी है, नवाब ब्रांड सपा का वास्तविक चेहरा है. 2017 में पहले हर विभाग नौकरी बिकती थी और वसूली में चाचा (शिवपाल यादव) भतीजे (अखिलेश यादव) एक समान भागीदारी होती थी. जब ज्यादा वसूली होती थी तो चाचा को धकेल दिया जाता था और भतीजे आगे की बैग लेकर भाग जाता था. चाचा की नियत है कि हमेशा धक्का खाकर वहीं पड़े रहना है. सीएम योगी ने आगे कहा कि इन लोगों को प्रदेश की चिंता नहीं थी. जब इनको लगा कि अब सुरक्षित नहीं हैं, तब दुनिया में अलग-अलग देश में द्वीप खरीद लिए. इस धरती पर पहचान का मोहताज करने वाले कौन लोग हैं, यह वही लोग हैं. जिन्होंने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया है. यह विकास कार्यों को लूट मचाने वाले लोग हैं. सपाइयों ने सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है. प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दिया है. गरीबों के विकास के लिए जो धनराशि मिलती थी, उसमें बंदरबाट कर लेते थे.

बेटियों पर आंख उठाने वाली सात पीढ़ियां भुगतेंगीः सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने जन्मष्टमी मनाने पर रोक लगा दी थी. जबकि हमने कहा था कि हिंदुओं की आस्था का सम्मान करेंगे और आप देख रहे होंगे काशी में विश्वनाथ धाम है और अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है. अब मथुरा वृंदावन में कार्य युद्ध स्तर पर आगे बढ़ रहा है. योगी ने कहा कि 7 साल पहले हम लोग यूपी के बाहर जाते थे तो सम्मान नहीं मिलता था. होटल की बात करें तो दूर धर्मशाला में भी कैमरा नहीं मिलता था. आज हम लोग पहचान के मोहताज नहीं है. पहले यूपी में निवेश नहीं होता था. जब व्यक्ति सुरक्षित नहीं था तो पूंजी कैसे सुरक्षित रहती. लेकिन आजकल बेटी, व्यापारी युवा सभी सुरक्षित हैं. आज प्रदेश की किसी बेटी और व्यापारी का अपहरण नहीं होता है. आज कोई किसान आत्महत्या नहीं करता है. आज कोई बेटी की इज्जत के साथ नहीं खिलवाड़ करता है. जो ऐसा दुस्साहस करता है तो उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसी कार्रवाई होती है कि आने वाली सात पीढ़ियां भी ऐसी हरकत करने की जुर्रत नहीं करेगी.

यूपी के लोगों को धक्का खाने की आदत से उबरना होगाः जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि करहल के विकास के लिए सोचना होगा यहां का नौजवान विकास नारी और युवा विकास की प्रक्रिया में जुड़े. जैसे गाड़ी के चार पहिए जैसे जुड़ते हैं, फिर गाड़ी चलती है. इस तरह हम लोग मैनपुरी के विकास के लिए पहिए बनाकर एक साथ होना होगा. सीएम ने कहा, इनको मैनपुरी इटावा की चिंता नहीं थी, इनको स्वयं की चिंता थी. लेकिन हमें और आपको इसी प्रदेश में रहना है. सीएम योगी ने शिवपाल को लेकर तंज कसते हुए कहा कि चाचा की नीयत हमेशा धक्का खाकर वहीं पड़े रहने की है. लेकिन यूपी के लोगों को धक्का खाने की आदत से अपने आप को उबारना होगा. सीएम ने कहा कि पुलिस परीक्षा भर्ती सफलतापूर्वक करवाई गई है. यह देश ही नहीं दुनिया के सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती थी. कहीं कोई शिकायत नहीं, कोई अभद्रता या भेदभाव भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें-यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने उपाध्यक्ष और सदस्यों सहित कार्यभार संभाला

मैनपुरीः यूपी में उपचुनाव से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमान संभल ली है. इसी कड़ी में सीएम योगी मैनपुरी के करहल विधानसभा में जनसभा की. इस सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव विधायक थे, जो अब सांसद चुन गए हैं. सीएम योगी ने कार्यक्रम में जिले के लिए 361 करोड़ रुपये की 379 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही 393 छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट में वितरित किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर बरसे.

सपा का असली चेहरा नवाब ब्रांडः सीएम योगी ने कहा कि सपा के डीएनए पर गुंडागर्दी है, नवाब ब्रांड सपा का वास्तविक चेहरा है. 2017 में पहले हर विभाग नौकरी बिकती थी और वसूली में चाचा (शिवपाल यादव) भतीजे (अखिलेश यादव) एक समान भागीदारी होती थी. जब ज्यादा वसूली होती थी तो चाचा को धकेल दिया जाता था और भतीजे आगे की बैग लेकर भाग जाता था. चाचा की नियत है कि हमेशा धक्का खाकर वहीं पड़े रहना है. सीएम योगी ने आगे कहा कि इन लोगों को प्रदेश की चिंता नहीं थी. जब इनको लगा कि अब सुरक्षित नहीं हैं, तब दुनिया में अलग-अलग देश में द्वीप खरीद लिए. इस धरती पर पहचान का मोहताज करने वाले कौन लोग हैं, यह वही लोग हैं. जिन्होंने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया है. यह विकास कार्यों को लूट मचाने वाले लोग हैं. सपाइयों ने सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है. प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दिया है. गरीबों के विकास के लिए जो धनराशि मिलती थी, उसमें बंदरबाट कर लेते थे.

बेटियों पर आंख उठाने वाली सात पीढ़ियां भुगतेंगीः सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने जन्मष्टमी मनाने पर रोक लगा दी थी. जबकि हमने कहा था कि हिंदुओं की आस्था का सम्मान करेंगे और आप देख रहे होंगे काशी में विश्वनाथ धाम है और अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है. अब मथुरा वृंदावन में कार्य युद्ध स्तर पर आगे बढ़ रहा है. योगी ने कहा कि 7 साल पहले हम लोग यूपी के बाहर जाते थे तो सम्मान नहीं मिलता था. होटल की बात करें तो दूर धर्मशाला में भी कैमरा नहीं मिलता था. आज हम लोग पहचान के मोहताज नहीं है. पहले यूपी में निवेश नहीं होता था. जब व्यक्ति सुरक्षित नहीं था तो पूंजी कैसे सुरक्षित रहती. लेकिन आजकल बेटी, व्यापारी युवा सभी सुरक्षित हैं. आज प्रदेश की किसी बेटी और व्यापारी का अपहरण नहीं होता है. आज कोई किसान आत्महत्या नहीं करता है. आज कोई बेटी की इज्जत के साथ नहीं खिलवाड़ करता है. जो ऐसा दुस्साहस करता है तो उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसी कार्रवाई होती है कि आने वाली सात पीढ़ियां भी ऐसी हरकत करने की जुर्रत नहीं करेगी.

यूपी के लोगों को धक्का खाने की आदत से उबरना होगाः जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि करहल के विकास के लिए सोचना होगा यहां का नौजवान विकास नारी और युवा विकास की प्रक्रिया में जुड़े. जैसे गाड़ी के चार पहिए जैसे जुड़ते हैं, फिर गाड़ी चलती है. इस तरह हम लोग मैनपुरी के विकास के लिए पहिए बनाकर एक साथ होना होगा. सीएम ने कहा, इनको मैनपुरी इटावा की चिंता नहीं थी, इनको स्वयं की चिंता थी. लेकिन हमें और आपको इसी प्रदेश में रहना है. सीएम योगी ने शिवपाल को लेकर तंज कसते हुए कहा कि चाचा की नीयत हमेशा धक्का खाकर वहीं पड़े रहने की है. लेकिन यूपी के लोगों को धक्का खाने की आदत से अपने आप को उबारना होगा. सीएम ने कहा कि पुलिस परीक्षा भर्ती सफलतापूर्वक करवाई गई है. यह देश ही नहीं दुनिया के सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती थी. कहीं कोई शिकायत नहीं, कोई अभद्रता या भेदभाव भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें-यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने उपाध्यक्ष और सदस्यों सहित कार्यभार संभाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.