ETV Bharat / state

CM योगी बोले- अब दंगाइयों को उल्टा लटकाकर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं, माफिया जेल में या जहन्नुम में - lok sabha election

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैराना और सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में दो चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ माफिया पर हुई कार्रवाई का जिक्र किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 4:46 PM IST

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कैराना लोकसभा के गंगोह कस्बा में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. जैसे ही सीएम योगी मंच पर पहुंचे तो पूरा पंडाल योगी-योगी के नारों से गूंज उठा. जनसभा में सीएम योगी ने कैराना से हुए पलायन की याद दिलाते हुए मतदाताओं को साधने की कोशिश की. इस दौरान सीएम ने कहा कि अब दंगा करने वालों को पकड़ कर उल्टा लटका कर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं. इसके बाद सीएम ने सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल के समर्थन में बड़गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया.

गंगोह के नवीन मंडी में आयोजित जनसभा में को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सहारनपुर विकास की धारा के साथ जुड़कर विकसित भारत के सपने को साकार कर रहा है. देहरादून से दिल्ली जाने में पूरा दिन लगता था. इसके लिए दिल्ली से देहरादून के बीच ग्रीन एक्सप्रेसवे बन रहा है. इस विकास की गति को जारी रखना है. सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन में यहां का किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गया था. नौजवान पलायन करने को मजबूर हो गया था. दिन दहाड़े बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती थी. व्यापारी सुरक्षित नहीं था, उन्हें कभी भी लूट लिया जाता था.

सीएम ने कहा कि "मुझे याद है कि जब सहारनपुर को मजहबी उन्माद का केंद्र बना दिया गया था. जब कांवड़ यात्रा पर बैन लगता था तब तो जातिवादी संगठन नहीं आता था. सबके मुंह सिल दिए जाते थे. प्रदेश में पहले माफिया सिर चढ़कर बोलते थे. छोटी-छोटी बातों पर दंगा होता था. अब दंगा करने वाले खुद ही कहते हैं कि दंगा नहीं करेंगे. यदि वे दंगा करते तो उन्हें पकड़ कर उल्टा लटका कर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं."

कर्फ्यू लगाने वालों की गर्मी शांत कर दीः बड़गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भारत के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी है. दूसरी तरफ भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कांग्रेस एवं उसके नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन में जुड़ी सपा और अन्य दल हैं. दंगा करने और कर्फ्यू लगाने वालों की गर्मी को शांत करके आपको एक शांत व शुद्ध वातावरण दिया है. उनको फिर से पनपने का अवसर मत दीजिए.

माफिया की जमीन पर बनवाऊंगा मकानः सीएम बोले 'हमने कहा- कितना बड़ा माफिया है, ये तो समय बताएगा! पहले तो उसकी अवैध जमीन को जब्त कर उस पर गरीबों के मकान बनवाऊंगा और फिर देने भी जाऊंगा. सहारनपुर को मजहबी उन्माद और फतवों का शहर बनाकर रख दिया गया था. आदिशक्ति मां भगवती शाकुम्भरी देवी की पावन धरा सहारनपुर की जनता ने तय कर लिया है कि अपना एक-एक वोट मोदी जी को देंगे, कमल निशान पर देंगे.

राष्ट्र भक्त उसके साथ खड़ा होगा जो राम को लाए हैंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कस्बा गंगोह में चुनावी सभा को संबोधित कर सड़क मार्ग से विधानसभा देवबंद इलाके बड़गांव पहुंचे. बड़गांव क्षेत्र राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है. यही वजह है कि सीएम योगी की चुनावी जनसभा का आयोजन बड़गांव में आयोजित की गई. सीएम योगी ने कहा कि "जब महाराणा प्रताप और महाराणा सांगा की बात होती है तो स्वदेश और स्वाभिवान याद आने लगता था. महाराणा ने कहा था कि हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं स्वाभिमान की है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि "कांग्रेस ने उच्च्तम न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल किया था कि राम हुए ही नहीं है. हनुमान जी जब संजीवनी बूटी तलाश करने गए थे तो कालनेमी भी राम नाम का जप कर रहा था. याद रखना कालनेमी आएंगे राम नाम का जप करेंगे. बिकने वाले लोग भी बिकने की कतार में खड़े हाेंगे लेकिन, सच्चा राष्ट्र भक्त उसके साथ खड़ा होगा जो राम को लाए हैं.'

न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरीः सीएम ने कहा कि "यूपी के लोग दंगा करना और पत्थरबाजी भूल गए हैं. पहले पश्चिमी यूपी में त्योहारों पर कर्फ्यू लग जाता था. अब धूम धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है. पहले जहां से चिल्लाहट होकर लोग उपद्रव करते थे, वहां हमने सभी माइक ही उतार दिए हैं. न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी. सारा विवाद ही समाप्त कर दिया गया." मुख्यमंत्री ने हनुमान चालीसा की चौपाई बल बुद्वि विद्या देऊ मोहि हरेऊ क्लेश विकार का उल्लेख करते हए कहा कि "जातिवाद और क्षेत्रवाद का क्लेश हरा डालिए.

देवबंद को बना दिया मजहबी जुनून का अखाड़ाः फतवों की नगरी दारुल उलूम देवबंद पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ साम्प्रदायिक ताकतों ने कस्बा देवबंद को मजहबी जुनून का अखाड़ा बना दिया था. थोड़ी सी बात को लेकर फतवा जारी हो जाता था. जिस सहारनपुर को शिक्षा के पवित्र केंद्र के रूप में पश्चिम का काशी बनना था, उसको अराजकता और भय फैलाने के लिए मजहबी जुनून का अड्डा बना दिया गया है. वैक्सीन भी कैसे दी जाएगी, यह फतवे से तय होगा. यह डॉक्टर तय करेंगे. यहां विकास की चर्चा नहीं होती थी. मां शाकंभरी के नाम पर विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. चुनाव के बाद हम भव्य उद्घाटन के लिए आएंगे.

जातिवादियों को दो टूक जवाब दीजिएः मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की व्यवस्था को माफिया संचालित नहीं कर सकता. माफिया वहीं, जाएगा जहां उसकी जगह है. कोई बेटी और व्यापारी के लिए खतरा बनेगा तो उसे मिट्टी भी नहीं मिलेगी. आज कोई माफिया जेल में है तो कोई जहन्नुम में है. बाकी जो बचे हैं, स्वयं ही रामनाम सत्य की यात्रा पर निकल गये हैं. यहां बड़े-बड़े धुरंधर हुआ करते थे. जब वे चलते थे तो मुख्यमंत्री और मंत्री के काफिले रुक जाते थे. हमने उनकी गर्मी को शांत कर दिया है. जिनकी गर्मी शांत हो चुकी है, उनको ये जातिवादी संगठन फिर से पैदा करना चाहते हैं. इन्हें पैदा नहीं होने देना है, ये रक्तबीज हैं, सामान्य नागरिक का जीना हराम करते हैं. ऐसे जातिवादियों को दो टूक जवाब दीजिए.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में गरजे सीएम योगी, बोले-एक दुर्दांत माफिया को ऐसा रगड़ा कि पैंट गीली हो गई

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कैराना लोकसभा के गंगोह कस्बा में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. जैसे ही सीएम योगी मंच पर पहुंचे तो पूरा पंडाल योगी-योगी के नारों से गूंज उठा. जनसभा में सीएम योगी ने कैराना से हुए पलायन की याद दिलाते हुए मतदाताओं को साधने की कोशिश की. इस दौरान सीएम ने कहा कि अब दंगा करने वालों को पकड़ कर उल्टा लटका कर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं. इसके बाद सीएम ने सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल के समर्थन में बड़गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया.

गंगोह के नवीन मंडी में आयोजित जनसभा में को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सहारनपुर विकास की धारा के साथ जुड़कर विकसित भारत के सपने को साकार कर रहा है. देहरादून से दिल्ली जाने में पूरा दिन लगता था. इसके लिए दिल्ली से देहरादून के बीच ग्रीन एक्सप्रेसवे बन रहा है. इस विकास की गति को जारी रखना है. सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन में यहां का किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गया था. नौजवान पलायन करने को मजबूर हो गया था. दिन दहाड़े बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती थी. व्यापारी सुरक्षित नहीं था, उन्हें कभी भी लूट लिया जाता था.

सीएम ने कहा कि "मुझे याद है कि जब सहारनपुर को मजहबी उन्माद का केंद्र बना दिया गया था. जब कांवड़ यात्रा पर बैन लगता था तब तो जातिवादी संगठन नहीं आता था. सबके मुंह सिल दिए जाते थे. प्रदेश में पहले माफिया सिर चढ़कर बोलते थे. छोटी-छोटी बातों पर दंगा होता था. अब दंगा करने वाले खुद ही कहते हैं कि दंगा नहीं करेंगे. यदि वे दंगा करते तो उन्हें पकड़ कर उल्टा लटका कर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं."

कर्फ्यू लगाने वालों की गर्मी शांत कर दीः बड़गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भारत के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी है. दूसरी तरफ भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कांग्रेस एवं उसके नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन में जुड़ी सपा और अन्य दल हैं. दंगा करने और कर्फ्यू लगाने वालों की गर्मी को शांत करके आपको एक शांत व शुद्ध वातावरण दिया है. उनको फिर से पनपने का अवसर मत दीजिए.

माफिया की जमीन पर बनवाऊंगा मकानः सीएम बोले 'हमने कहा- कितना बड़ा माफिया है, ये तो समय बताएगा! पहले तो उसकी अवैध जमीन को जब्त कर उस पर गरीबों के मकान बनवाऊंगा और फिर देने भी जाऊंगा. सहारनपुर को मजहबी उन्माद और फतवों का शहर बनाकर रख दिया गया था. आदिशक्ति मां भगवती शाकुम्भरी देवी की पावन धरा सहारनपुर की जनता ने तय कर लिया है कि अपना एक-एक वोट मोदी जी को देंगे, कमल निशान पर देंगे.

राष्ट्र भक्त उसके साथ खड़ा होगा जो राम को लाए हैंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कस्बा गंगोह में चुनावी सभा को संबोधित कर सड़क मार्ग से विधानसभा देवबंद इलाके बड़गांव पहुंचे. बड़गांव क्षेत्र राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है. यही वजह है कि सीएम योगी की चुनावी जनसभा का आयोजन बड़गांव में आयोजित की गई. सीएम योगी ने कहा कि "जब महाराणा प्रताप और महाराणा सांगा की बात होती है तो स्वदेश और स्वाभिवान याद आने लगता था. महाराणा ने कहा था कि हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं स्वाभिमान की है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि "कांग्रेस ने उच्च्तम न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल किया था कि राम हुए ही नहीं है. हनुमान जी जब संजीवनी बूटी तलाश करने गए थे तो कालनेमी भी राम नाम का जप कर रहा था. याद रखना कालनेमी आएंगे राम नाम का जप करेंगे. बिकने वाले लोग भी बिकने की कतार में खड़े हाेंगे लेकिन, सच्चा राष्ट्र भक्त उसके साथ खड़ा होगा जो राम को लाए हैं.'

न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरीः सीएम ने कहा कि "यूपी के लोग दंगा करना और पत्थरबाजी भूल गए हैं. पहले पश्चिमी यूपी में त्योहारों पर कर्फ्यू लग जाता था. अब धूम धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है. पहले जहां से चिल्लाहट होकर लोग उपद्रव करते थे, वहां हमने सभी माइक ही उतार दिए हैं. न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी. सारा विवाद ही समाप्त कर दिया गया." मुख्यमंत्री ने हनुमान चालीसा की चौपाई बल बुद्वि विद्या देऊ मोहि हरेऊ क्लेश विकार का उल्लेख करते हए कहा कि "जातिवाद और क्षेत्रवाद का क्लेश हरा डालिए.

देवबंद को बना दिया मजहबी जुनून का अखाड़ाः फतवों की नगरी दारुल उलूम देवबंद पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ साम्प्रदायिक ताकतों ने कस्बा देवबंद को मजहबी जुनून का अखाड़ा बना दिया था. थोड़ी सी बात को लेकर फतवा जारी हो जाता था. जिस सहारनपुर को शिक्षा के पवित्र केंद्र के रूप में पश्चिम का काशी बनना था, उसको अराजकता और भय फैलाने के लिए मजहबी जुनून का अड्डा बना दिया गया है. वैक्सीन भी कैसे दी जाएगी, यह फतवे से तय होगा. यह डॉक्टर तय करेंगे. यहां विकास की चर्चा नहीं होती थी. मां शाकंभरी के नाम पर विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. चुनाव के बाद हम भव्य उद्घाटन के लिए आएंगे.

जातिवादियों को दो टूक जवाब दीजिएः मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की व्यवस्था को माफिया संचालित नहीं कर सकता. माफिया वहीं, जाएगा जहां उसकी जगह है. कोई बेटी और व्यापारी के लिए खतरा बनेगा तो उसे मिट्टी भी नहीं मिलेगी. आज कोई माफिया जेल में है तो कोई जहन्नुम में है. बाकी जो बचे हैं, स्वयं ही रामनाम सत्य की यात्रा पर निकल गये हैं. यहां बड़े-बड़े धुरंधर हुआ करते थे. जब वे चलते थे तो मुख्यमंत्री और मंत्री के काफिले रुक जाते थे. हमने उनकी गर्मी को शांत कर दिया है. जिनकी गर्मी शांत हो चुकी है, उनको ये जातिवादी संगठन फिर से पैदा करना चाहते हैं. इन्हें पैदा नहीं होने देना है, ये रक्तबीज हैं, सामान्य नागरिक का जीना हराम करते हैं. ऐसे जातिवादियों को दो टूक जवाब दीजिए.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में गरजे सीएम योगी, बोले-एक दुर्दांत माफिया को ऐसा रगड़ा कि पैंट गीली हो गई

Last Updated : Apr 12, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.