ETV Bharat / state

सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- जो माफिया की कब्र पर पढ़ रहे फातिहा, उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसा दो - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Fatehpur Sikri Lok Sabha Seat Polling Date: जनसभा में सीएम योगी ने जमकर सपा, कांग्रेस और बसपा पर जुबानी हमला बोला. कहा कि, आज अदभुत संयोग हैं. जहां रामलला का मंदिर बन गया. लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं तो वहीं माफिया, गुंडे कब्र में जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 2:18 PM IST

आगरा में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

आगरा: Fatehpur Sikri Lok Sabha Seat Result Date: सीएम योगी सोमवार की दोपहर आगरा पहुंचे. सीएम योगी ने यहां फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में किरावली में जन सभा की.

जनसभा में सीएम योगी ने जमकर सपा, कांग्रेस और बसपा पर जुबानी हमला बोला. कहा कि, जो भारत के विकास और विरासत की बातें नहीं करते, जो तुष्टिकरण की बातें करते हैं. ऐसे लोग ही आज माफिया की क्रब पर फातिहा पढ़ रहे हैं. उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए. आज अदभुत संयोग हैं. जहां रामलला का मंदिर बन गया. लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं तो माफिया, गुंडे कब्र में जा रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि, ब्रज क्षेत्र की रज रज में कन्हैंया का दुनिया दर्शन करती है. ब्रज भूमि का भी अब नंबर आने वाला है. अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है. अब बारी आपकी है. अब तो आगरा में भी अपना एयरपोर्ट बन रहा है. आगरा भी गंगाजल पी रहा है.

हर घर नल की योजना भी लागू हो रही है. आपने भी भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक भी देखा था. एक तरफ कांग्रेस थी. सपा थी. बसपा थी. ये कहते थे कि क्या प्रमाण है कि, राम का जन्म हुआ था.

इनके नेताओं का कहना था कि राम और श्रीकृष्ण तो हुए ही नहीं. ऐसा लग रहा था. सबसे पहले सपा, बसपा और कांग्रेस थी. रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था. पीएम मोदी ने भी 500 वर्षों के बाद रामलला को अपनी ही जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मिला है.

विरासत का सम्मान है कि, काशी में विश्वनाथ धाम, अयोध्या में श्रीराम मंदिर और विरासत का ही सम्मान है कि, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान मिला है. विकास भी तेज गति से हो रहा है. गरीब कल्याणकारी योजनों की कोई सानी नहीं हैं.

सन 1947 में बडे दंभ के साथ पाकिस्तान अलग हुआ था. भारत में बीते चार साल से 80 करोड लोग फ्री राशन मिल रहा है. पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भुखमरी के कगार है. भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में चार करोड गरीबों को आवास मिल गया.

12 करोड़ किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ मिल गया. 10 करोड़ गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल चुका है. मोदी जी ने कहा है तीसरे कार्यकाल में पूरी तरह हर व्यक्ति को सुविधा का लाभ देंगे.

सीएम योगी ने कहा कि, सुरक्षा सभी की. विकास सभी का. मगर, तुष्टिकरण किसी का भी नहीं है. मैं आपसे कहने के लिए आया हूं कि, जिन लोगों ने राम और कृष्णा पर प्रश्न खड़े किए थे. आज उनको वोट के लिए तरस दीजिए. जिन्होंने आपको तरसाया था.

उनको आप वोट के लिए तरस दीजिए. कह दीजिएगा कि, जिनकी सरकार में प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी. कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग माफिया की कब्र में जाकर के फातिहा पढ़ रहे हैं.

उन्हें बोल दीजिए. ये चुनाव से अच्छा वक्त नहीं है. आप लोग तो हमारा वोट भूल जाइए. हमारा वोट तो कमल निशान को जाएगा. आपकी 5 साल की छुट्टी दे दी है. आप तो माफियाओं और अपराधियों की कब्र पर फातिहा पढिए.

विरासत और विकास के लिए वोट चाहिए: सीएम योगी ने कहा कि, पीएम मोदी जी का तीसरा कार्यकाल भारत को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनाएगा. विकसित भारत के लिए वोट बीजेपी को चाहिए. भाजपा को वोट चाहिए हर नौजवान के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए.

हर बेटी को सुरक्षा के लिए. भारत को दुनिया की ताकत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को आपका आशीर्वाद चाहिए. आपका समर्थन चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि, मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों से और सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करूंगा कि, आगरा में तीसरे चरण में मतदान होगा. अब आपको ही भाजपा के प्रत्याशी रामकुमार चाहर के रूप में घर-घर जाना है.

सीएम योगी ने कहा कि हमारा नारा राष्ट्रवाद का: हमारा नारा राष्ट्रवाद का है,जातिवाद का नहीं हो सकता है. जातिवाद के नाम पर बांटने वाले लोग देश को कमजोर करना चाहते हैं. देश को कमजोर करने वाले तो जाति के नाम पर और परिवार के नाम पर सामाजिकता को खत्म करने वाले हैं.

यह देश को कमजोर करने वाले लोग हैं. इन लोगों से सावधान रहिए. और मैं फिर आपसे कहूंगा. भाजपा की सरकार जहां रामलाल सभी को रामलला के दर्शन करवा रही है तो माफया और अपराधी का राम नाम सत्य भी करवा रही है. दोनों काम एक साथ चल रहे हैं.

इसलिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इसलिए मैं आपसे अपील करूंगा. तीसरे चरण के मतदान के लिए अभी से कमर कस लें. हमारा वोट राष्ट्रवाद के लिए जाएगा. मोदी जी के लिए जाएगा.

कमल चुनाव चिन्ह के लिए जाएगा. इसके लिए इसके लिए राजकुमार चाहर को भारी मतों से विजई बनाना पड़ेगा. घर घर जाएं. मतदान का प्रतिशत बढ़ाएंगे. मतदाता को मतदान स्थल पर चलने की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ेंः पहले चरण में 10% तक कम मतदान, भाजपा की टेंशन बढ़ी, अब सेकेंड फेज पर नजर

आगरा में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

आगरा: Fatehpur Sikri Lok Sabha Seat Result Date: सीएम योगी सोमवार की दोपहर आगरा पहुंचे. सीएम योगी ने यहां फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में किरावली में जन सभा की.

जनसभा में सीएम योगी ने जमकर सपा, कांग्रेस और बसपा पर जुबानी हमला बोला. कहा कि, जो भारत के विकास और विरासत की बातें नहीं करते, जो तुष्टिकरण की बातें करते हैं. ऐसे लोग ही आज माफिया की क्रब पर फातिहा पढ़ रहे हैं. उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए. आज अदभुत संयोग हैं. जहां रामलला का मंदिर बन गया. लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं तो माफिया, गुंडे कब्र में जा रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि, ब्रज क्षेत्र की रज रज में कन्हैंया का दुनिया दर्शन करती है. ब्रज भूमि का भी अब नंबर आने वाला है. अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है. अब बारी आपकी है. अब तो आगरा में भी अपना एयरपोर्ट बन रहा है. आगरा भी गंगाजल पी रहा है.

हर घर नल की योजना भी लागू हो रही है. आपने भी भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक भी देखा था. एक तरफ कांग्रेस थी. सपा थी. बसपा थी. ये कहते थे कि क्या प्रमाण है कि, राम का जन्म हुआ था.

इनके नेताओं का कहना था कि राम और श्रीकृष्ण तो हुए ही नहीं. ऐसा लग रहा था. सबसे पहले सपा, बसपा और कांग्रेस थी. रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था. पीएम मोदी ने भी 500 वर्षों के बाद रामलला को अपनी ही जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मिला है.

विरासत का सम्मान है कि, काशी में विश्वनाथ धाम, अयोध्या में श्रीराम मंदिर और विरासत का ही सम्मान है कि, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान मिला है. विकास भी तेज गति से हो रहा है. गरीब कल्याणकारी योजनों की कोई सानी नहीं हैं.

सन 1947 में बडे दंभ के साथ पाकिस्तान अलग हुआ था. भारत में बीते चार साल से 80 करोड लोग फ्री राशन मिल रहा है. पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भुखमरी के कगार है. भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में चार करोड गरीबों को आवास मिल गया.

12 करोड़ किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ मिल गया. 10 करोड़ गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल चुका है. मोदी जी ने कहा है तीसरे कार्यकाल में पूरी तरह हर व्यक्ति को सुविधा का लाभ देंगे.

सीएम योगी ने कहा कि, सुरक्षा सभी की. विकास सभी का. मगर, तुष्टिकरण किसी का भी नहीं है. मैं आपसे कहने के लिए आया हूं कि, जिन लोगों ने राम और कृष्णा पर प्रश्न खड़े किए थे. आज उनको वोट के लिए तरस दीजिए. जिन्होंने आपको तरसाया था.

उनको आप वोट के लिए तरस दीजिए. कह दीजिएगा कि, जिनकी सरकार में प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी. कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग माफिया की कब्र में जाकर के फातिहा पढ़ रहे हैं.

उन्हें बोल दीजिए. ये चुनाव से अच्छा वक्त नहीं है. आप लोग तो हमारा वोट भूल जाइए. हमारा वोट तो कमल निशान को जाएगा. आपकी 5 साल की छुट्टी दे दी है. आप तो माफियाओं और अपराधियों की कब्र पर फातिहा पढिए.

विरासत और विकास के लिए वोट चाहिए: सीएम योगी ने कहा कि, पीएम मोदी जी का तीसरा कार्यकाल भारत को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनाएगा. विकसित भारत के लिए वोट बीजेपी को चाहिए. भाजपा को वोट चाहिए हर नौजवान के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए.

हर बेटी को सुरक्षा के लिए. भारत को दुनिया की ताकत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को आपका आशीर्वाद चाहिए. आपका समर्थन चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि, मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों से और सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करूंगा कि, आगरा में तीसरे चरण में मतदान होगा. अब आपको ही भाजपा के प्रत्याशी रामकुमार चाहर के रूप में घर-घर जाना है.

सीएम योगी ने कहा कि हमारा नारा राष्ट्रवाद का: हमारा नारा राष्ट्रवाद का है,जातिवाद का नहीं हो सकता है. जातिवाद के नाम पर बांटने वाले लोग देश को कमजोर करना चाहते हैं. देश को कमजोर करने वाले तो जाति के नाम पर और परिवार के नाम पर सामाजिकता को खत्म करने वाले हैं.

यह देश को कमजोर करने वाले लोग हैं. इन लोगों से सावधान रहिए. और मैं फिर आपसे कहूंगा. भाजपा की सरकार जहां रामलाल सभी को रामलला के दर्शन करवा रही है तो माफया और अपराधी का राम नाम सत्य भी करवा रही है. दोनों काम एक साथ चल रहे हैं.

इसलिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इसलिए मैं आपसे अपील करूंगा. तीसरे चरण के मतदान के लिए अभी से कमर कस लें. हमारा वोट राष्ट्रवाद के लिए जाएगा. मोदी जी के लिए जाएगा.

कमल चुनाव चिन्ह के लिए जाएगा. इसके लिए इसके लिए राजकुमार चाहर को भारी मतों से विजई बनाना पड़ेगा. घर घर जाएं. मतदान का प्रतिशत बढ़ाएंगे. मतदाता को मतदान स्थल पर चलने की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ेंः पहले चरण में 10% तक कम मतदान, भाजपा की टेंशन बढ़ी, अब सेकेंड फेज पर नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.