ETV Bharat / state

यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई - CM Yogi Adityanath Order - CM YOGI ADITYANATH ORDER

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में चर्बी की मिलावट उजागर होने के बाद देशभर में उबाल है. इसके साथ ही यूपी में जूस में पेशाब मिलाकर देने और थूक वाली रोटी खिलाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संज्ञान लिया है. इसके तहत सभी ढाबों-रेस्टोरेंट पर मालिक से लेकर नौकर तक के नाम बोर्ड पर लिखने और उनका पुलिस वैरिफिकेशन कराने के आदेश दिए हैं. खान-पान के ठिकानों की निगरानी पुलिस को सौंपी है.

Etv Bharat
जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी...पर योगी का फरमान. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 7:34 PM IST

लखनऊ: यूपी में हाल ही में जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने, ढाबे में थूक वाली रोटी परोसने की घटनाएं हुई थीं. इसके बाद आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में चर्बी की मिलावट का मामला उजागर हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट और गंदी चीजों की मिलावट पर कड़ा संज्ञान लिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. देश के विभिन्न क्षेत्रों में घटी ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं.

साथ ही आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/अखाद्य/गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं. ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं.

ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं. ऐसे ढाबों/रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों की जांच की जानी आवश्यक है. प्रदेशव्यापी सघन अभियान चलाकर इन प्रतिष्ठानों के संचालक सहित वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन किया जाएगा. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुलिस व स्थानीय प्रशासन संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई शीघ्रता से सम्पन्न कराई जाएगी.

शामली में जूस में थूक मिलाकर बेचने का वायरल वीडियो. (Video Credit; UP Police Media Cell)

ये भी पढ़ेंः दुकानदार ने जूस में मिलाया थूक, कैमरे में कैद हो गई घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

खान-पान के प्रतिष्ठानों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि के नाम और पता प्रमुखता से डिस्प्ले किए जाने चाहिए. इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आवश्यकतानुसार संशोधन भी किया जाएगा. ढाबे/होटलों/रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी की व्यवस्था हो. न केवल ग्राहकों के बैठने के स्थान पर बल्कि प्रतिष्ठान के अन्य हिस्सों को भी सीसीटीवी से कवर किया जाना चाहिए.

यह सुनिश्चित किया जाए कि हर प्रतिष्ठान संचालक सीसीटीवी की फीड को सुरक्षित रखेगा और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस/स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराएगा. खान पान के केंद्रों पर साफ-सफाई होनी चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य पदार्थों को तैयार करने तथा सर्विस के समय संबंधित व्यक्ति मास्क/ग्लब्स का उपयोग जरूर करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

प्रवक्ता ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. ऐसा प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. खाद्य पदार्थों को बनाने, बेचने अथवा अन्य संबंधित गतिविधियों से जुड़े नियमों को व्यवहारिकता का ध्यान रखते हुए और सख्त किया जाए. नियमों की अवहेलना पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.

कांवड़ यात्रा के समय होटल-रेस्टोरेंट स्टाफ के नाम लिखने का उठा था मुद्दा: कांवड़ यात्रा 2024 के समय मुजफ्फरनगर के एसपी ने होटलों-रेस्टोरेंट में स्टाफ का नाम बोर्ड पर लिखने का फरमान जारी किया था. जिसके बाद पूरे प्रदेश में सियासत गर्मा गई थी. ये आदेश कांवड़ यात्रा मार्ग के प्रतिष्ठानों के लिए था. अब सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं.

सपा विधायक बोले, पुलिस को लूट की छूट दे रही योगी सरकार: योगी सरकार के ढाबों और रेस्टोरेंट को लेकर जारी किए गए नए निर्देशों पर समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह करने के बजाय सस्ता खाना मिले इसके लिए जगह-जगह कैंटीन खोलनी चाहिए. अब ढाबों और दुकानों का वैरिफिकेशन करने के नाम पर पुलिस व्यापारियों और दुकानदारों को लूटेगी.

सरकार ने पुलिस को लूट की खुली छूट दे दी है. 2022 में समाजवादी पार्टी ने एक घोषणा की थी कि हमारी सरकार बनेगी तो ₹10 में समाजवादी पार्टी कैंटीन खोली जाएगी. उसमें भरपेट शुद्ध खाना मिलेगा. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि जहां पर यात्राएं निकल रही हैं या जहां पर हाईवे हैं या शहर में जहां लोग खाना खाते हैं, बस स्टैंड के आसपास दुकान खोले. जनता से हम वादा कर रहे हैं कि 2027 में जब सपा की सरकार बनेगी तो पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी कैंटीन खोली जाएगी, जहां पर ₹10 में भरपेट लोगों को खाना मिलने का काम होगा.

ये भी पढ़ेंः Watch Video: थूक लगाकर होटल कर्मी ने सेंकी रोटियां, वीडियो वायरल, पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई

लखनऊ: यूपी में हाल ही में जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने, ढाबे में थूक वाली रोटी परोसने की घटनाएं हुई थीं. इसके बाद आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में चर्बी की मिलावट का मामला उजागर हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट और गंदी चीजों की मिलावट पर कड़ा संज्ञान लिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. देश के विभिन्न क्षेत्रों में घटी ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं.

साथ ही आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/अखाद्य/गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं. ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं.

ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं. ऐसे ढाबों/रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों की जांच की जानी आवश्यक है. प्रदेशव्यापी सघन अभियान चलाकर इन प्रतिष्ठानों के संचालक सहित वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन किया जाएगा. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुलिस व स्थानीय प्रशासन संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई शीघ्रता से सम्पन्न कराई जाएगी.

शामली में जूस में थूक मिलाकर बेचने का वायरल वीडियो. (Video Credit; UP Police Media Cell)

ये भी पढ़ेंः दुकानदार ने जूस में मिलाया थूक, कैमरे में कैद हो गई घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

खान-पान के प्रतिष्ठानों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि के नाम और पता प्रमुखता से डिस्प्ले किए जाने चाहिए. इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आवश्यकतानुसार संशोधन भी किया जाएगा. ढाबे/होटलों/रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी की व्यवस्था हो. न केवल ग्राहकों के बैठने के स्थान पर बल्कि प्रतिष्ठान के अन्य हिस्सों को भी सीसीटीवी से कवर किया जाना चाहिए.

यह सुनिश्चित किया जाए कि हर प्रतिष्ठान संचालक सीसीटीवी की फीड को सुरक्षित रखेगा और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस/स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराएगा. खान पान के केंद्रों पर साफ-सफाई होनी चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य पदार्थों को तैयार करने तथा सर्विस के समय संबंधित व्यक्ति मास्क/ग्लब्स का उपयोग जरूर करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

प्रवक्ता ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. ऐसा प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. खाद्य पदार्थों को बनाने, बेचने अथवा अन्य संबंधित गतिविधियों से जुड़े नियमों को व्यवहारिकता का ध्यान रखते हुए और सख्त किया जाए. नियमों की अवहेलना पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.

कांवड़ यात्रा के समय होटल-रेस्टोरेंट स्टाफ के नाम लिखने का उठा था मुद्दा: कांवड़ यात्रा 2024 के समय मुजफ्फरनगर के एसपी ने होटलों-रेस्टोरेंट में स्टाफ का नाम बोर्ड पर लिखने का फरमान जारी किया था. जिसके बाद पूरे प्रदेश में सियासत गर्मा गई थी. ये आदेश कांवड़ यात्रा मार्ग के प्रतिष्ठानों के लिए था. अब सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं.

सपा विधायक बोले, पुलिस को लूट की छूट दे रही योगी सरकार: योगी सरकार के ढाबों और रेस्टोरेंट को लेकर जारी किए गए नए निर्देशों पर समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह करने के बजाय सस्ता खाना मिले इसके लिए जगह-जगह कैंटीन खोलनी चाहिए. अब ढाबों और दुकानों का वैरिफिकेशन करने के नाम पर पुलिस व्यापारियों और दुकानदारों को लूटेगी.

सरकार ने पुलिस को लूट की खुली छूट दे दी है. 2022 में समाजवादी पार्टी ने एक घोषणा की थी कि हमारी सरकार बनेगी तो ₹10 में समाजवादी पार्टी कैंटीन खोली जाएगी. उसमें भरपेट शुद्ध खाना मिलेगा. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि जहां पर यात्राएं निकल रही हैं या जहां पर हाईवे हैं या शहर में जहां लोग खाना खाते हैं, बस स्टैंड के आसपास दुकान खोले. जनता से हम वादा कर रहे हैं कि 2027 में जब सपा की सरकार बनेगी तो पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी कैंटीन खोली जाएगी, जहां पर ₹10 में भरपेट लोगों को खाना मिलने का काम होगा.

ये भी पढ़ेंः Watch Video: थूक लगाकर होटल कर्मी ने सेंकी रोटियां, वीडियो वायरल, पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई

Last Updated : Sep 24, 2024, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.