ETV Bharat / state

CM योगी ने गोरखपुर को दी 55 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात - CM Yogi Adityanath - CM YOGI ADITYANATH

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को 55 करोड़ की परियोजनाओं को सौगात दी है. इसके साथ ही MBBS व पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया.

गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी व अन्य.
गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी व अन्य. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 6:35 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर में 55.43 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में MBBS व पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया.

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज अभी भी लोगों के भरोसे का केंद्र है, जबकि यहां पर एम्स जैसा संस्थान खुल चुका है. ऐसे में लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी और छात्रों को गोरखपुर एम्स से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए आगे निकलने और खुद को साबित करने की चुनौती है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बेहतर कार्य के लिए जुटे रहैं, सरकार की तरफ से हर संभव मदद मिलेगी. टेक्नोलॉजी के युग में सारी चीज ऑनलाइन है, चाहे वह टेलीमेडिसिन की सुविधा हो या फिर बहुत सारी ज्ञान की बातें.

सीएम ने कहा कि यही वजह है कि आज मेडिकल कॉलेज के छात्रों को सरकार की तरफ से टैबलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे वह संस्थान के कार्यों को भी इससे जुड़कर तो कार्य कर सकें और निजी तौर पर भी इसका इस्तेमाल करते हुए वह खुद को सक्षम बनाएं. योगी ने कहा कि पिछले 7 सालों में मेडिकल कॉलेज में बहुत कुछ बदला बदला नजर आता है. अब यहां इंसेफेलाइटिस के मरीज मासूम बच्चों की मौत नहीं होती. इस बीमारी को उनकी सरकार ने विभागीय समन्वय स्थापित करके समाप्त कर दिया है. मौजूदा समय में 40 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिन्हें भी डॉक्टरों की बेहतर निगरानी में बेहतर इलाज दिया जा रहा है और वह स्वस्थ होकर घर जाएंगे.

सीएम ने कहा कि आज के दौरे में उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किए हैं. मरीजों से मिले हैं. मरीज और तीमारदार के चेहरे पर उन्हें संतोष और सुकून दिखाई दे रहा था. ऐसा मुझे महसूस हुआ वजह यह थी कि वार्डो में साफ सफाई और व्यवस्था अच्छी है. एक समय में एक बेड पर चार-चार मरीज यहां भर्ती हुआ करते थे उन्होंने खुद यह नजारा देखा है. यही वजह है कि जब वह सत्ता की बागडोर संभाले तो वार्ड को समस्याओं से उबरने के लिए पुरजोर कोशिश की इस दौरान योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर क्षेत्र को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दी है. 2016 में उनके हाथों से एम्स की स्थापना हुई और आज एवं संचालित हो रहा है. उन्होंने कई सौगात दी, जिसमें आईसीएमआर यूनिट की स्थापना एक बड़ा अचीवमेंट है. क्योंकि पूरे देश में वायरोलॉजी सेंटर पुणे के बाद ऐसा केंद्र गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्थापित है. जहां पर विभिन्न प्रकार की बीमारियों पर शोध और निराकरण के लिए शोध वैज्ञानिक कर रहे हैं. इस दौरान जेनेटिक मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स आर्थोपेडिक्स की ओपीडी और सीटी स्कैन मशीन, लिथोट्रिप्सी मशीन का उनके हाथों शुभारंभ हुआ.

इन विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ
मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में दोपहर बाद 3:30 बजे से प्रस्तावित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. लोकार्पण, शिलान्यास के मंच से मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को 483 टैबलेट-स्मार्टफोन का वितरण भी किये. मुख्यमंत्री ने 7 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन और 11.25 लाख रुपये की लागत वाली लिथोट्रिप्सी मशीन का लोकार्पण किया है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री द्वारा माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैम्पल कलेक्शन सेन्टर की स्थापना, पैथालॉजी विभाग में फुली आटोमेटिक टिशु प्रोसेसर, फुली आटोमेटिक यूरिन एनालाइजर, 5 पार्ट सिमेक्स सीबीसी एनलाइजर और, न्यू एडवांस टेक्नोलॉजी का हारमोन ट्यूमर मेकर डिडक्शन की एलाइनिटी मशीन की स्थापना का शुभारम्भ और आईएचसी पैनल के रेंज की वृद्धि कार्य का शुभारम्भ किया. साथ ही फार्मेसी कालेज के विस्तार निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. इस पर 8 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत आई है. मेडिकल कॉलेज में 6 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से स्थापित बर्न यूनिट, 2 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से स्थापित नेशनल इमरजेन्सी लाइफ सपोर्ट लैब और 98 लाख रुपये से बनी स्टेडियम की चहारदीवारी का लोकार्पण करने के अलावा सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में कार्यरत उपचारिकाओं के लिए 100 सीटेड मैरिड छात्रावास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किये.इस छात्रावास के निर्माण पर 30 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत आएगी.

वहीं, योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में उच्च स्तरीय बैठक में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी ट्रेन एक्शन बेहद महत्वपूर्ण है. प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव को पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियों के साथ धूमधाम से मनाएगी. इस वर्ष 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान आयोजित किया जाएगा. पर्यटन व संस्कृति विभाग को इस आयोजन का नोडल विभाग बनाया गया है.


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव की शुरुआत आगामी नौ अगस्त से होगी. इस अवसर पर प्रदेश के शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों के तट पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. समारोह में शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाए. इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, किशोरों, युवाओं का सहयोग लिया जाए. उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन, 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, स्थलों व आजादी के ज्ञात-अज्ञात नायकों के संबंध में बुकलेट तैयार कराई जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि इन कार्यक्रमों से केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ें. मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत डाक विभाग के साथ समन्वय कर डाक आवरण जारी किया जाएगा. रेल मंत्रालय के माध्यम से काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस सचल प्रदर्शनी ट्रेन का संचालन किया जाएगा. काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर में 55.43 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में MBBS व पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया.

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज अभी भी लोगों के भरोसे का केंद्र है, जबकि यहां पर एम्स जैसा संस्थान खुल चुका है. ऐसे में लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी और छात्रों को गोरखपुर एम्स से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए आगे निकलने और खुद को साबित करने की चुनौती है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बेहतर कार्य के लिए जुटे रहैं, सरकार की तरफ से हर संभव मदद मिलेगी. टेक्नोलॉजी के युग में सारी चीज ऑनलाइन है, चाहे वह टेलीमेडिसिन की सुविधा हो या फिर बहुत सारी ज्ञान की बातें.

सीएम ने कहा कि यही वजह है कि आज मेडिकल कॉलेज के छात्रों को सरकार की तरफ से टैबलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे वह संस्थान के कार्यों को भी इससे जुड़कर तो कार्य कर सकें और निजी तौर पर भी इसका इस्तेमाल करते हुए वह खुद को सक्षम बनाएं. योगी ने कहा कि पिछले 7 सालों में मेडिकल कॉलेज में बहुत कुछ बदला बदला नजर आता है. अब यहां इंसेफेलाइटिस के मरीज मासूम बच्चों की मौत नहीं होती. इस बीमारी को उनकी सरकार ने विभागीय समन्वय स्थापित करके समाप्त कर दिया है. मौजूदा समय में 40 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिन्हें भी डॉक्टरों की बेहतर निगरानी में बेहतर इलाज दिया जा रहा है और वह स्वस्थ होकर घर जाएंगे.

सीएम ने कहा कि आज के दौरे में उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किए हैं. मरीजों से मिले हैं. मरीज और तीमारदार के चेहरे पर उन्हें संतोष और सुकून दिखाई दे रहा था. ऐसा मुझे महसूस हुआ वजह यह थी कि वार्डो में साफ सफाई और व्यवस्था अच्छी है. एक समय में एक बेड पर चार-चार मरीज यहां भर्ती हुआ करते थे उन्होंने खुद यह नजारा देखा है. यही वजह है कि जब वह सत्ता की बागडोर संभाले तो वार्ड को समस्याओं से उबरने के लिए पुरजोर कोशिश की इस दौरान योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर क्षेत्र को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दी है. 2016 में उनके हाथों से एम्स की स्थापना हुई और आज एवं संचालित हो रहा है. उन्होंने कई सौगात दी, जिसमें आईसीएमआर यूनिट की स्थापना एक बड़ा अचीवमेंट है. क्योंकि पूरे देश में वायरोलॉजी सेंटर पुणे के बाद ऐसा केंद्र गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्थापित है. जहां पर विभिन्न प्रकार की बीमारियों पर शोध और निराकरण के लिए शोध वैज्ञानिक कर रहे हैं. इस दौरान जेनेटिक मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स आर्थोपेडिक्स की ओपीडी और सीटी स्कैन मशीन, लिथोट्रिप्सी मशीन का उनके हाथों शुभारंभ हुआ.

इन विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ
मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में दोपहर बाद 3:30 बजे से प्रस्तावित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. लोकार्पण, शिलान्यास के मंच से मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को 483 टैबलेट-स्मार्टफोन का वितरण भी किये. मुख्यमंत्री ने 7 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन और 11.25 लाख रुपये की लागत वाली लिथोट्रिप्सी मशीन का लोकार्पण किया है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री द्वारा माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैम्पल कलेक्शन सेन्टर की स्थापना, पैथालॉजी विभाग में फुली आटोमेटिक टिशु प्रोसेसर, फुली आटोमेटिक यूरिन एनालाइजर, 5 पार्ट सिमेक्स सीबीसी एनलाइजर और, न्यू एडवांस टेक्नोलॉजी का हारमोन ट्यूमर मेकर डिडक्शन की एलाइनिटी मशीन की स्थापना का शुभारम्भ और आईएचसी पैनल के रेंज की वृद्धि कार्य का शुभारम्भ किया. साथ ही फार्मेसी कालेज के विस्तार निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. इस पर 8 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत आई है. मेडिकल कॉलेज में 6 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से स्थापित बर्न यूनिट, 2 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से स्थापित नेशनल इमरजेन्सी लाइफ सपोर्ट लैब और 98 लाख रुपये से बनी स्टेडियम की चहारदीवारी का लोकार्पण करने के अलावा सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में कार्यरत उपचारिकाओं के लिए 100 सीटेड मैरिड छात्रावास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किये.इस छात्रावास के निर्माण पर 30 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत आएगी.

वहीं, योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में उच्च स्तरीय बैठक में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी ट्रेन एक्शन बेहद महत्वपूर्ण है. प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव को पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियों के साथ धूमधाम से मनाएगी. इस वर्ष 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान आयोजित किया जाएगा. पर्यटन व संस्कृति विभाग को इस आयोजन का नोडल विभाग बनाया गया है.


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव की शुरुआत आगामी नौ अगस्त से होगी. इस अवसर पर प्रदेश के शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों के तट पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. समारोह में शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाए. इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, किशोरों, युवाओं का सहयोग लिया जाए. उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन, 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, स्थलों व आजादी के ज्ञात-अज्ञात नायकों के संबंध में बुकलेट तैयार कराई जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि इन कार्यक्रमों से केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ें. मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत डाक विभाग के साथ समन्वय कर डाक आवरण जारी किया जाएगा. रेल मंत्रालय के माध्यम से काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस सचल प्रदर्शनी ट्रेन का संचालन किया जाएगा. काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Aug 3, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.