लखनऊ : राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज में सीएम फ्लीट के आगे चल रही एंटी डेमो सूमो कार के सामने कुत्ता आने से हुई दुर्घटना में घायल हुए 16 लोगों में से दो की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. नीलम (35) और प्रिया (14) की रविवार को केजीएमयू के ट्रामा में मौत हो गई थी. प्रिया के पिता ने कैंट थाने में ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोहिया अस्पताल और केजीएमयू में भर्ती सभी घायलों से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया.
50 लाख मुआवजा मांगा : प्रिया के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि यूपी 32 बीजी 9058 के चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए उनकी बेटी को टक्कर मार दी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अर्जुनगंज के गयानंदपुरा की रहने वाली प्रिया के पिता संतोष के अनुसार प्रिया प्राइवेट स्कूल में सातवीं क्लास की छात्रा थी. संतोष ने सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा, नौकरी और आवास की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ही मेरी सबकुछ थी, लेकिन अब इस दुनिया में नहीं रही.
दो बच्चों के सिर से छिना मां का आंचल : वहीं, नीलम के भाई राहुल ने बताया कि अर्जुनगंज में बहन अपने पति विनय कुमार, दो बच्चों अनिकेत और आयुष के साथ रहती थी. शनिवार शाम को वह प्रिया के साथ सब्जी लेने बाजार गई थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी से हादसा हो गया. नीलम की मौत की खबर सुनते ही उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि अनिकेत पांचवीं और आयुष तीसरी क्लास में पढ़ता है. ऐसे में इन बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. नीलम के भाई ने भी बच्चों को मुआवजा देने की मांग की है.
दो की हालत अब भी गंभीर : शनिवार को हादसे के बाद घायलों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन दोनों ही जगहों पर 14 घायलों का इलाज चल रहा है. जबकि विजय कुशवाहा और खालिद आजम की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों के सिर पर चोट लगने से खून का जमाव हो गया है. ऐसे में इनको केजीएमयू ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें : काफिला हादसे के घायलों से मिले सीएम योगी, मृतकों के परिवार को दो-दो लाख का मुआवजा
यह भी पढ़ें : सीएम की फ्लीट में शामिल गाड़ी कार से टकराकर पलटी, तीन सिपाहियों समेत 15 लोग घायल