ETV Bharat / state

CM YOGI ने 'रन फॉर यूनिटी' का किया शुभारंभ, नागरिकों को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की दिलाई शपथ - CM YOGI ADITYANATH

CM YOGI Adityanath : पांच कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक दौड़ में शामिल हुए सैकड़ों युवा और बच्चे.

CM YOGI ने 'रन फॉर यूनिटी' का किया शुभारंभ
CM YOGI ने 'रन फॉर यूनिटी' का किया शुभारंभ (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 1:44 PM IST

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'रन फॉर यूनिटी' का शुभारंभ किया. पांच कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने दौड़ में शामिल छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात की और उन्हें चॉकलेट वितरित कर प्रोत्साहित किया.

CM YOGI ने 'रन फॉर यूनिटी' का किया शुभारंभ
CM YOGI ने 'रन फॉर यूनिटी' का किया शुभारंभ (ो)

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने समाज के सशक्तीकरण में स्वास्थ्य की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि आरोग्यता समाज के विकास की पहली शर्त है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है. इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है, बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ एक एकता की दौड़ है, बल्कि स्वस्थ रहने के संकल्प का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन हर नागरिक को स्वस्थ और एकजुट रहने की प्रेरणा देता है.

'रन फॉर यूनिटी' में शामिल हुए सैकड़ों लोग
'रन फॉर यूनिटी' में शामिल हुए सैकड़ों लोग (Photo credit: ETV Bharat)

सीएम योगी ने कहा कि उनकी सूझबूझ से ही भारत एकजुट राष्ट्र बना. इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस का विशेष महत्व है. सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन आयोजनों के माध्यम से राज्य में सरदार पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा. सीएम योगी ने भारत की आजादी और आज के भारत की अखंडता में सरदार पटेल के महान योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के षड्यंत्र को बेनकाब कर 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाया. जूनागढ़ के नवाब से लेकर हैदराबाद के निजाम तक सभी को उन्होंने भारतीय एकता के महत्व को समझने पर विवश किया. सरदार पटेल ने अखंड भारत का जो स्वरूप हमें दिया, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा है.

CM YOGI ने बच्चों को बांटी चाॅकलेट
CM YOGI ने बच्चों को बांटी चाॅकलेट (Photo credit: ETV Bharat)

रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सीएम योगी ने सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई. उन्होंने देश की एकता और सुरक्षा के लिए नागरिकों से सेना के साथ अपनी भी जिम्मेदारी निभाने और सहयोग करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली और छठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और सरदार पटेल की 150वीं जयंती को विशेष बनाते हुए उनके महान योगदान को नमन किया. उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें एकजुट होकर देश की सेवा में योगदान देने का संदेश देता है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव समेत कई प्रदेश सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी गोरखनाथ मठ में सुन रहे थे लोगों की फरियाद, बाहर टावर पर चढ़ा युवक

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आज महाराजगंज में 940 करोड़ की 503 विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'रन फॉर यूनिटी' का शुभारंभ किया. पांच कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने दौड़ में शामिल छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात की और उन्हें चॉकलेट वितरित कर प्रोत्साहित किया.

CM YOGI ने 'रन फॉर यूनिटी' का किया शुभारंभ
CM YOGI ने 'रन फॉर यूनिटी' का किया शुभारंभ (ो)

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने समाज के सशक्तीकरण में स्वास्थ्य की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि आरोग्यता समाज के विकास की पहली शर्त है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है. इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है, बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ एक एकता की दौड़ है, बल्कि स्वस्थ रहने के संकल्प का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन हर नागरिक को स्वस्थ और एकजुट रहने की प्रेरणा देता है.

'रन फॉर यूनिटी' में शामिल हुए सैकड़ों लोग
'रन फॉर यूनिटी' में शामिल हुए सैकड़ों लोग (Photo credit: ETV Bharat)

सीएम योगी ने कहा कि उनकी सूझबूझ से ही भारत एकजुट राष्ट्र बना. इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस का विशेष महत्व है. सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन आयोजनों के माध्यम से राज्य में सरदार पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा. सीएम योगी ने भारत की आजादी और आज के भारत की अखंडता में सरदार पटेल के महान योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के षड्यंत्र को बेनकाब कर 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाया. जूनागढ़ के नवाब से लेकर हैदराबाद के निजाम तक सभी को उन्होंने भारतीय एकता के महत्व को समझने पर विवश किया. सरदार पटेल ने अखंड भारत का जो स्वरूप हमें दिया, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा है.

CM YOGI ने बच्चों को बांटी चाॅकलेट
CM YOGI ने बच्चों को बांटी चाॅकलेट (Photo credit: ETV Bharat)

रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सीएम योगी ने सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई. उन्होंने देश की एकता और सुरक्षा के लिए नागरिकों से सेना के साथ अपनी भी जिम्मेदारी निभाने और सहयोग करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली और छठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और सरदार पटेल की 150वीं जयंती को विशेष बनाते हुए उनके महान योगदान को नमन किया. उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें एकजुट होकर देश की सेवा में योगदान देने का संदेश देता है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव समेत कई प्रदेश सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी गोरखनाथ मठ में सुन रहे थे लोगों की फरियाद, बाहर टावर पर चढ़ा युवक

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आज महाराजगंज में 940 करोड़ की 503 विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.