रायपुर : सीएम विष्णु देव साय ने अपने निवास कार्यालय में आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की. इस दौरान सीएम साय ने प्रदेशवासियों के निरोगी एवं सुखमय जीवन की कामना की. साथ ही साथ प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी.
सीएम ने निरोगी काया की कामना की : इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि समृद्धि एवं ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है.उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व सभी के लिए सुख-समृद्धि लेकर आए और भगवान धन्वंतरि सभी को आरोग्य प्रदान करें.यही कामना है.
नई चीजों की करते हैं खरीदारी : आपको बता दें कि आज पूरा देश धनतेरस का त्योहार मना रहा है. धनतेरस के दिन कुबेर और भगवान धन्वंतरि की विशेष रूप से पूजा की जाती है. पूजा करने से जातकों को आरोग्यता का वरदान मिलता है. इसके साथ-साथ लोग इस दिन जमकर खरीदारी भी करते हैं. ऐसी मान्यता है धनतेरस पर लोग कीमती धातुएं, नए बर्तन और आभूषण खरीदते हैं.
धनतेरस का शुभ मुहूर्त: सुबह 10:31 बजे से धनतेरस का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. इसे त्रयोशी तिथि कहा जाता है. 30 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर त्रयोदशी तिथि समाप्त होगी. धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात 8.12 तक रहेगा.
धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ: सभी चाहते हैं कि दिवाली पर उनके घर मां लक्ष्मी की कृपा बरसें. इसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. धनतेरस पर धन के देवता कुबेर की कृपा पाने के लिए सभी कुछ ना कुछ सामान की खरीदी करते हैं. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा नमक, धनिया भी खरीद सकते हैं. इससे घर में सुख समृद्धि और पैसे आने के रास्ते खुलते हैं.