सरगुजा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनजाति गौरव समाज के कार्यक्रम में शिरकत की. ये कार्यक्रम जनजाति गौरव समाज ने महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में मनाती है.इसके बाद सीएम साय ने स्वच्छता दीदीयों के साथ जमीन में बैठकर खाना खाया.
पीएम मोदी ने जनजातीय समाज को लाया आगे : राजमोहनी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार जनजातीय गौरव की भावना को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. महारानी दुर्गावती का भव्य स्मारक जबलपुर में तैयार कराया गया है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनजातीय समाज से हैं. उनका इस सर्वोच्च पद में आसीन होना जनजातीय समाज के लिए गौरव का विषय है.
'' जो बच्चे कलेक्टर, एसपी बनना चाहते हैं और दिल्ली में रहकर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए नई दिल्ली में ट्रायबल यूथ हॉस्टल संचालित किया जा रहा है. पहले इस हॉस्टल में सीटों की संख्या 50 थी,जिसे बढ़ाकर 185 कर दी हैं. इन बच्चों की कोचिंग के खर्च का जिम्मा सरकार उठायेगी.'' -विष्णुदेव साय,सीएम छग
जमीन पर बैठकर पत्तल में किया भोजन : कार्यक्रम में विचार गोष्ठी के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वच्छता दीदियों के साथ जमीन पर बैठकर सरई के पत्तों से बनी पतरी और दोने पर भोजन किया. जनजाति गौरव समाज की दीदियों ने मुख्यमंत्री को भोजन परोसा. इस मौके पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी स्वच्छता दीदियों के साथ भोजन किया.
टीएस सिंहदेव के घर पहुंचे सीएम साय : कार्यक्रम से विदा लेने के बाद सीएम साय छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास तपस्या पहुंचे.जहां उन्होंने राजपरिवार की सदस्या स्वर्गीय इंदिरा सिंह के दशगात्र के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.इस दौरान सीएम ने स्वर्गीय इंदिरा सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित सरगुजा राजपरिवार के शोकाकुल सदस्यों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.