महासमुंद : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में अपनी हार साफ दिख रही है.इसी वजह से अनाप शनाप बयानबाजी करके अपने पैर में ही कुल्हाड़ी मारने का काम कर रही है.इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने सतनामी समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कांग्रेस पर बोला हमला : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले गलत तरीके से बयानबाजी कर रही है.इससे बीजेपी को नहीं बल्कि उन्हें ही नुकसान होने वाला है.
'कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में अपनी हार सुनिश्चित दिख रही है.इसलिए उनके दिमाग का संतुलन भी बिगड़ गया है.इसलिए कुछ भी अशोभनीय बात कह रहे हैं.लेकिन ये सब उन्हीं के पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा है.इससे उन्हीं को हानि होगा.क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता इस तरह का व्यवहार पसंद नहीं करती' - विष्णुदेव साय, सीएम छग
इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने दादा नकुल ढीढी की 110 वीं जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उनके साथ महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी भी मौजूद थी.मुख्यमंत्री ने कहा इस दौरान कहा कि गुरु घासीदास का मनखे मनखे एक समान का संदेश समानता का संदेश देता है. दादा नकुल ढीढी के बताए मार्ग पर चलना हैं. समाज की मांगों को आचार संहिता के बाद पूरा करने की कोशिश की जाएगी. नकुल ढीढी कम पढ़े लिखे थे, उसके बावजूद उन्होंने समाज के लिए 150 एकड़ जमीन दान कर दी.