ETV Bharat / state

रायपुर होली मिलन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने की शिरकत, पत्रकारों के लिए किया बड़ा ऐलान, प्रदेश वासियों को दी रंगोत्सव की बधाई - Holi milan at raipur - HOLI MILAN AT RAIPUR

रायपुर के प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस सेलिब्रेशन में सीएम विष्णुदेव साय डिप्टी सीएम अरुण साव और अन्य मंत्री शामिल हुए. पत्रकारों के साथ होली की खुशियां बांटते हुए सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रदेश वासियों को होली की बधाई दी.

HOLI MILAN AT RAIPUR
रायपुर होली मिलन समारोह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 23, 2024, 11:08 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:30 PM IST

रायपुर होली मिलन समारोह में सीएम ने की शिरकत

रायपुर: रंगोत्सव का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है. क्या नेता क्या अभिनेता और क्या आम लोग सब होली की खुमारी में चूर हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में होली के मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ के लोगों को होली की बधाई दी.

होली मिलन पर कविता पाठ: इस मौके पर होली मिलन में शामिल पत्रकारों और अन्य लोगों ने कविता सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया. हास्य कविता पर लोग जमकर ठहाके लगाते नजर आए. रायपुर के मोतीबाग के प्रेस क्लब में यह आयोजन हुआ. सीएम ने इस मौके पर पत्रकारों का आभार जताया और कहा कि आपका हमें सहयोग मिल रहा है.

"रंग, हर्ष और उल्लास का प्रतीक होली का पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का रंग लेकर आए. हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व एक दूसरे के प्रति प्रेम-भाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने का त्यौहार है.मीडिया जगत का हमें सहयोग मिलता रहा है, मैं इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. आप सभी को होली पर्व की बहुत-बहुत बधाई": विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए बनाएंगे कमेटी: इस मौके पर सीएम साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने और उनको न्याय दिलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. इस कमेटी के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के गृह सचिव होंगे. इसके अलावा पत्रकारगण भी इसमें शामिल होंगे. सीएम साय ने कहा कि "सभी पत्रकार साथियों का हमें कई मौकों पर सहयोग मिलता रहा है. आपने अपनी स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता से जनता के मुद्दों को उठाया है. इसके लिए मैं आप सबको बहुत धन्यवाद देता हूं"

डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी शुभकामनाएं: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ वासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि "यह होली सभी के लिए खुशियां लेकर आए. हैप्पी होली. छत्तीसगढ़ में होली के रंग में हर कोई रंगा नजर आ रहा है. जगह जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है और लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

होलिका दहन की पौराणिक कथा, जानिए भक्त प्रह्लाद का होली से नाता

भिलाई में बच्चों के साथ सांसद बने बच्चे, बचपन याद कर खूब खेला रंग गुलाल

रिश्तों की मिठास बढ़ाती है होली में शक्कर की गांठी, छत्तीसगढ़ी बताशों की माला का हड़बा कनेक्शन

रायपुर होली मिलन समारोह में सीएम ने की शिरकत

रायपुर: रंगोत्सव का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है. क्या नेता क्या अभिनेता और क्या आम लोग सब होली की खुमारी में चूर हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में होली के मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ के लोगों को होली की बधाई दी.

होली मिलन पर कविता पाठ: इस मौके पर होली मिलन में शामिल पत्रकारों और अन्य लोगों ने कविता सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया. हास्य कविता पर लोग जमकर ठहाके लगाते नजर आए. रायपुर के मोतीबाग के प्रेस क्लब में यह आयोजन हुआ. सीएम ने इस मौके पर पत्रकारों का आभार जताया और कहा कि आपका हमें सहयोग मिल रहा है.

"रंग, हर्ष और उल्लास का प्रतीक होली का पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का रंग लेकर आए. हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व एक दूसरे के प्रति प्रेम-भाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने का त्यौहार है.मीडिया जगत का हमें सहयोग मिलता रहा है, मैं इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. आप सभी को होली पर्व की बहुत-बहुत बधाई": विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए बनाएंगे कमेटी: इस मौके पर सीएम साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने और उनको न्याय दिलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. इस कमेटी के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के गृह सचिव होंगे. इसके अलावा पत्रकारगण भी इसमें शामिल होंगे. सीएम साय ने कहा कि "सभी पत्रकार साथियों का हमें कई मौकों पर सहयोग मिलता रहा है. आपने अपनी स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता से जनता के मुद्दों को उठाया है. इसके लिए मैं आप सबको बहुत धन्यवाद देता हूं"

डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी शुभकामनाएं: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ वासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि "यह होली सभी के लिए खुशियां लेकर आए. हैप्पी होली. छत्तीसगढ़ में होली के रंग में हर कोई रंगा नजर आ रहा है. जगह जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है और लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

होलिका दहन की पौराणिक कथा, जानिए भक्त प्रह्लाद का होली से नाता

भिलाई में बच्चों के साथ सांसद बने बच्चे, बचपन याद कर खूब खेला रंग गुलाल

रिश्तों की मिठास बढ़ाती है होली में शक्कर की गांठी, छत्तीसगढ़ी बताशों की माला का हड़बा कनेक्शन

Last Updated : Mar 23, 2024, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.