ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ तीजा पोरा पर्व 2024, सीएम भाई ने दिया तीजा पोरा उपहार, खिले बहनों के चेहरे - CM Sai gave gifts to CG sisters

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 8:38 PM IST

रायपुर सीएम हाउस में सोमवार को तीजा पोरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सीएम भाई ने प्रदेश की बहनों को खास उपहार दिया. उपहार पाकर बहनों के चेहरे खिल उठे. साथ ही सभी बहनों ने सीएम को धन्यवाद दिया.

Tija Pora festival in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ तीजा पोरा पर्व (ETV Bharat)
तीजा पोरा पर्व में शामिल महिलाएं (ETV Bharat)

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को तीजा पोरा पर्व मनाया गया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की बहनों को महतारी वंदन योजना की राशि दी. साथ ही तीजा पोरा कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को सीएम साय ने साड़ी, श्रृंगार का सामना और छत्तीसगढ़ी मिठाई भेंट की है. महिलाएं ये भेंट पाकर काफी खुश हुईं.

महिलाओं को सीएम ने दिया उपहार: दरअसल पोरा पर्व में महिलाओं को भाई उपहार देते हैं. इसी परम्परा को प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने आज निभाया. इस दौरान महिलाओं ने कार्यक्रम में डांस किया और गीत भी गाया. महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. ईटीवी भारत ने इन महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने कहा कि "सीएम भाई ने हमें उपहार दिया है, उन्होंने अच्छी विदाई दी है. उपहार में हमें साड़ी, श्रृंगार का सामान और छत्तीसगढ़ी मिठाई भेंट किया गया. ऐसा लग रहा है जैसे मानों हम अपने भाई के घर आए हैं."

सीएम निवास में धूमधाम से मना तीजा पोरा पर्व: बता दें कि रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय के निवास पर सोमवार को तीजा-पोरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त भी जारी की है.छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खातों में सोमवार को महतारी वंदन की राशि ट्रांसफर की गई. इस दौरान सीएम साय ने प्रदेशवासियों को तीजा-पोरा पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को सीएम साय ने साड़ी, मिठाई और साज-सज्जा का सामान भेंट किया.

पीएम मोदी पर लोगों का भरोसा बढ़ा, इसलिए बीजेपी आगे बढ़ रही: बृजमोहन अग्रवाल - Modi Attraction beneficial For BJP
तीजा पोरा तिहार पर बोलीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महिलाओं में नई उर्जा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी - Laxmi Rajwade on Tija Pora tihar
"दिखावे के लिए साय सरकार ने किया तीजा पोरा उत्सव, हमारी दी गई छुट्टी को किया रद्द": पूर्व सीएम भूपेश बघेल - BAGHEL TARGETS Vishnudeo Sai

तीजा पोरा पर्व में शामिल महिलाएं (ETV Bharat)

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को तीजा पोरा पर्व मनाया गया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की बहनों को महतारी वंदन योजना की राशि दी. साथ ही तीजा पोरा कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को सीएम साय ने साड़ी, श्रृंगार का सामना और छत्तीसगढ़ी मिठाई भेंट की है. महिलाएं ये भेंट पाकर काफी खुश हुईं.

महिलाओं को सीएम ने दिया उपहार: दरअसल पोरा पर्व में महिलाओं को भाई उपहार देते हैं. इसी परम्परा को प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने आज निभाया. इस दौरान महिलाओं ने कार्यक्रम में डांस किया और गीत भी गाया. महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. ईटीवी भारत ने इन महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने कहा कि "सीएम भाई ने हमें उपहार दिया है, उन्होंने अच्छी विदाई दी है. उपहार में हमें साड़ी, श्रृंगार का सामान और छत्तीसगढ़ी मिठाई भेंट किया गया. ऐसा लग रहा है जैसे मानों हम अपने भाई के घर आए हैं."

सीएम निवास में धूमधाम से मना तीजा पोरा पर्व: बता दें कि रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय के निवास पर सोमवार को तीजा-पोरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त भी जारी की है.छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खातों में सोमवार को महतारी वंदन की राशि ट्रांसफर की गई. इस दौरान सीएम साय ने प्रदेशवासियों को तीजा-पोरा पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को सीएम साय ने साड़ी, मिठाई और साज-सज्जा का सामान भेंट किया.

पीएम मोदी पर लोगों का भरोसा बढ़ा, इसलिए बीजेपी आगे बढ़ रही: बृजमोहन अग्रवाल - Modi Attraction beneficial For BJP
तीजा पोरा तिहार पर बोलीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महिलाओं में नई उर्जा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी - Laxmi Rajwade on Tija Pora tihar
"दिखावे के लिए साय सरकार ने किया तीजा पोरा उत्सव, हमारी दी गई छुट्टी को किया रद्द": पूर्व सीएम भूपेश बघेल - BAGHEL TARGETS Vishnudeo Sai
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.