रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को तीजा पोरा पर्व मनाया गया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की बहनों को महतारी वंदन योजना की राशि दी. साथ ही तीजा पोरा कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को सीएम साय ने साड़ी, श्रृंगार का सामना और छत्तीसगढ़ी मिठाई भेंट की है. महिलाएं ये भेंट पाकर काफी खुश हुईं.
महिलाओं को सीएम ने दिया उपहार: दरअसल पोरा पर्व में महिलाओं को भाई उपहार देते हैं. इसी परम्परा को प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने आज निभाया. इस दौरान महिलाओं ने कार्यक्रम में डांस किया और गीत भी गाया. महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. ईटीवी भारत ने इन महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने कहा कि "सीएम भाई ने हमें उपहार दिया है, उन्होंने अच्छी विदाई दी है. उपहार में हमें साड़ी, श्रृंगार का सामान और छत्तीसगढ़ी मिठाई भेंट किया गया. ऐसा लग रहा है जैसे मानों हम अपने भाई के घर आए हैं."
सीएम निवास में धूमधाम से मना तीजा पोरा पर्व: बता दें कि रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय के निवास पर सोमवार को तीजा-पोरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त भी जारी की है.छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खातों में सोमवार को महतारी वंदन की राशि ट्रांसफर की गई. इस दौरान सीएम साय ने प्रदेशवासियों को तीजा-पोरा पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को सीएम साय ने साड़ी, मिठाई और साज-सज्जा का सामान भेंट किया.