ETV Bharat / state

बस्तर दौरे पर सीएम साय का बड़ा ऐलान, नगरनार और किलेपाल में खुलेगा विश्वविद्यालय - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Vishnudeo Sai: बस्तरवासियों को सीएम साय ने 100 करोड़ की सौगात दी है. इसके साथ ही सीएम ने जिले में दो विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है.

Vishnudeo Sai gave Big gift to Bastar people
बस्तर दौरे पर सीएम साय
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 11:14 PM IST

बस्तर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हैं. बस्तर पहुंचकर सीएम ने जगदलपुर शहर से लगे बुरुंदवाड़ा सेमरा में 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने सिरी और समृद्धि का लोकार्पण किया. साथ ही पूरे बस्तर जिले को 100 करोड़ 42 लाख 28 हजार रुपये के विकास कार्यो की सौगात दी है. इसके अलावा स्व. सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 30 करोड़ रुपये के ऋण वितरण किया. साथ ही समूह की महिलाओं को ई-रिक्शा का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री ने जगदलपुर विधानसभा के नगरनार और चित्रकोट विधानसभा के किलेपाल में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है.

सीएम ने 100 करोड़ का दिया सौगात: बस्तर में सीएम साय ने कहा कि, "हम देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करना चाहेंगे, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. बस्तर क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए जिन्होंने अपनी कुर्बानी दी है. उसे भी नमन करते हैं. करीब 100 करोड़ से ज्यादा के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ है. स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा देश के प्रधानमंत्री ने की थी. जिसके कारण देश के हर घर में शौचालय का निर्माण हुआ है. अब कचरे का भी उपयोग किया जाता है. कचरे को रिसाइकिल करके उससे कई चीजें बनाई जा रही है. कचरे से डेली इस्तेमाल होने वाल सामान बनाने वाली स्वयं सेवा समूह की महिलाओं को मैं बधाई देता हूं."

बीजापुर में बच्ची के मौत मामले में जांच का दिया आश्वासन: इसके साथ ही सीएम साय ने हसदेव जंगल कटाई और बीजापुर में 6 माह की मासूम की मौत पर आदिवासियों के नाराजगी पर कहा कि, "आदिवासी समाज बिल्कुल नाराज नहीं है. पिछले चुनाव में आदिवासियों ने 18 सीट जिताया था. बीजापुर में मासूम बच्ची की मौत मामले में जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे. उन पर कार्रवाई होगी."

छेरछेरा के उत्सव में डूबी विधायक रेणुका सिंह, गांव के घरों में जाकर मांगा छेरता
छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है धान खरीदी की तारीख,सीएम विष्णुदेव साय ने दिए संकेत
बीजेपी राम मंदिर को बना रही है राजनीति का केंद्र : दीपक बैज

बस्तर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हैं. बस्तर पहुंचकर सीएम ने जगदलपुर शहर से लगे बुरुंदवाड़ा सेमरा में 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने सिरी और समृद्धि का लोकार्पण किया. साथ ही पूरे बस्तर जिले को 100 करोड़ 42 लाख 28 हजार रुपये के विकास कार्यो की सौगात दी है. इसके अलावा स्व. सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 30 करोड़ रुपये के ऋण वितरण किया. साथ ही समूह की महिलाओं को ई-रिक्शा का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री ने जगदलपुर विधानसभा के नगरनार और चित्रकोट विधानसभा के किलेपाल में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है.

सीएम ने 100 करोड़ का दिया सौगात: बस्तर में सीएम साय ने कहा कि, "हम देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करना चाहेंगे, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. बस्तर क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए जिन्होंने अपनी कुर्बानी दी है. उसे भी नमन करते हैं. करीब 100 करोड़ से ज्यादा के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ है. स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा देश के प्रधानमंत्री ने की थी. जिसके कारण देश के हर घर में शौचालय का निर्माण हुआ है. अब कचरे का भी उपयोग किया जाता है. कचरे को रिसाइकिल करके उससे कई चीजें बनाई जा रही है. कचरे से डेली इस्तेमाल होने वाल सामान बनाने वाली स्वयं सेवा समूह की महिलाओं को मैं बधाई देता हूं."

बीजापुर में बच्ची के मौत मामले में जांच का दिया आश्वासन: इसके साथ ही सीएम साय ने हसदेव जंगल कटाई और बीजापुर में 6 माह की मासूम की मौत पर आदिवासियों के नाराजगी पर कहा कि, "आदिवासी समाज बिल्कुल नाराज नहीं है. पिछले चुनाव में आदिवासियों ने 18 सीट जिताया था. बीजापुर में मासूम बच्ची की मौत मामले में जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे. उन पर कार्रवाई होगी."

छेरछेरा के उत्सव में डूबी विधायक रेणुका सिंह, गांव के घरों में जाकर मांगा छेरता
छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है धान खरीदी की तारीख,सीएम विष्णुदेव साय ने दिए संकेत
बीजेपी राम मंदिर को बना रही है राजनीति का केंद्र : दीपक बैज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.