रायपुर : साय कैबिनेट की 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई है. ये बैठक शाम 5 बजे मंत्रालय में संपन्न होगी. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार किसी बड़ी योजना या घोषणा पर भी इस बैठक में फैसला कर सकती है.
मोदी की गारंटियों को पूरा कर रही है बीजेपी : आपको बता दें कि सरकार बनने के बाद बीजेपी ने घोषणापत्र में किए गए मोदी की गारंटी को एक-एक करके पूरा कर रही है.गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सरकार प्रदेश वासियों के लिए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकती है.उसकी तैयारी भी 24 जनवरी को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में की जा सकती है.
पिछली कैबिनेट की बैठक में हुए थे अहम फैसले : आपको बता दें कि इसके पहले 17 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे. जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार का राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया गया था. सरकार ने भर्ती की आयु सीमा में 5 साल की छूट को 5 साल के लिए और बढ़ाया था. वहीं पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती के लिए पुरूष अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट गई थी. वहीं विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की न्यायालयों से वापसी के लिए मंत्रिपरिषद की एक उपसमिति गठित की करने का निर्णय लिया गया था. जो इन प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर आगे की कार्यवाई के लिए अपनी अनुशंसा करेगी.