ETV Bharat / state

दुर्ग में निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह, सीएम साय ने 300 जोड़ों को दिया आशीर्वाद - CM VISHNUDEO SAI IN DURG - CM VISHNUDEO SAI IN DURG

दुर्ग में निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें 300 से अधिक जोड़ों ने सात फेरे लिए हैं. इस दौरान सीएम साय भी सामूहिक विवाह में शामिल हुए और नवजोड़ों को आशीर्वाद दिया.

Poor disabled mass ideal marriage in Durg
दुर्ग में आदर्श सामूहिक विवाह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 4:12 PM IST

निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल हुए सीएम साय (ETV Bharat)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को दुर्ग पहुंचे. यहां उन्होंने आस्था बहु उद्देशीय संस्था की ओर से आयोजित निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह में शिरकत की. उन्होंने 3 सौ से ज्यादा वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया. इस दौरान दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल भी यहां उपस्थित थे. सीएम साय ने नवविवाहित जोड़ों के सुखी जीवन की कामना की है.

300 जोड़ों को सीएम ने दिया आशीर्वाद: आस्था बहुउद्देशी संस्था की ओर से आदर्श निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया. इस विवाह समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस दौरान 300 से अधिक वर-वधू को सीएम ने अपना आशीर्वाद दिया. आस्था बहु उद्देशीय संस्था पहले भी इस तरह के सामूहिक विवाह का आयोजन कर चुकी है. इस बार भी तीन सौ से ज्यादा आदर्श निर्धन दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया, जिसमें देश भर से निर्धन वर-वधू परिणय सूत्र में एक साथ बंधें.

संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है. सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. ये काफी पुण्य का काम है. संस्था के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं. सभी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद.-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

बता दें कि इस सामूहिक विवाह समारोह में सासंद विजय बघेल भी मौजूद थे. उन्होंने भी नवविवाहत जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इससे पहले भी संस्था की ओर से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. अक्सर ये संस्था गरीब बेटियों का विवाह कराती है.

कवर्धा में सामूहिक विवाह, 290 जोड़ों ने लिए सात फेरे, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया समधी मिलन
नक्सलगढ़ के दंतेवाड़ा में सामूहिक विवाह, 300 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे
अक्षय तृतीया पर 17 गरीब कन्याओं की बदली जिंदगी, संस्था ने धूमधाम से करवाया सामूहिक विवाह - Akshaya Tritiya 2024

निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल हुए सीएम साय (ETV Bharat)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को दुर्ग पहुंचे. यहां उन्होंने आस्था बहु उद्देशीय संस्था की ओर से आयोजित निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह में शिरकत की. उन्होंने 3 सौ से ज्यादा वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया. इस दौरान दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल भी यहां उपस्थित थे. सीएम साय ने नवविवाहित जोड़ों के सुखी जीवन की कामना की है.

300 जोड़ों को सीएम ने दिया आशीर्वाद: आस्था बहुउद्देशी संस्था की ओर से आदर्श निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया. इस विवाह समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस दौरान 300 से अधिक वर-वधू को सीएम ने अपना आशीर्वाद दिया. आस्था बहु उद्देशीय संस्था पहले भी इस तरह के सामूहिक विवाह का आयोजन कर चुकी है. इस बार भी तीन सौ से ज्यादा आदर्श निर्धन दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया, जिसमें देश भर से निर्धन वर-वधू परिणय सूत्र में एक साथ बंधें.

संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है. सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. ये काफी पुण्य का काम है. संस्था के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं. सभी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद.-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

बता दें कि इस सामूहिक विवाह समारोह में सासंद विजय बघेल भी मौजूद थे. उन्होंने भी नवविवाहत जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इससे पहले भी संस्था की ओर से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. अक्सर ये संस्था गरीब बेटियों का विवाह कराती है.

कवर्धा में सामूहिक विवाह, 290 जोड़ों ने लिए सात फेरे, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया समधी मिलन
नक्सलगढ़ के दंतेवाड़ा में सामूहिक विवाह, 300 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे
अक्षय तृतीया पर 17 गरीब कन्याओं की बदली जिंदगी, संस्था ने धूमधाम से करवाया सामूहिक विवाह - Akshaya Tritiya 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.