दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को दुर्ग पहुंचे. यहां उन्होंने आस्था बहु उद्देशीय संस्था की ओर से आयोजित निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह में शिरकत की. उन्होंने 3 सौ से ज्यादा वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया. इस दौरान दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल भी यहां उपस्थित थे. सीएम साय ने नवविवाहित जोड़ों के सुखी जीवन की कामना की है.
300 जोड़ों को सीएम ने दिया आशीर्वाद: आस्था बहुउद्देशी संस्था की ओर से आदर्श निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया. इस विवाह समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस दौरान 300 से अधिक वर-वधू को सीएम ने अपना आशीर्वाद दिया. आस्था बहु उद्देशीय संस्था पहले भी इस तरह के सामूहिक विवाह का आयोजन कर चुकी है. इस बार भी तीन सौ से ज्यादा आदर्श निर्धन दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया, जिसमें देश भर से निर्धन वर-वधू परिणय सूत्र में एक साथ बंधें.
संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है. सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. ये काफी पुण्य का काम है. संस्था के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं. सभी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद.-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बता दें कि इस सामूहिक विवाह समारोह में सासंद विजय बघेल भी मौजूद थे. उन्होंने भी नवविवाहत जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इससे पहले भी संस्था की ओर से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. अक्सर ये संस्था गरीब बेटियों का विवाह कराती है.