ETV Bharat / state

'छत्तीसगढ़ में विकास होही सांय सांय, कांग्रेस बोल रही आंय बांय'- सीएम विष्णुदेव साय - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा से लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के लिए सभाएं की. इस दौरान विष्णुदेव साय जनकपुर और मरवाही गए.जहां उन्होंने जनता से सरोज पाण्डेय को जिताने की अपील की.साथ ही साथ कांग्रेस को सबसे बड़ी झूठी पार्टी बताया. Lok sabha Election 2024

lok sabha Election 2024
सीएम विष्णुदेव साय ने सरोज पाण्डेय के लिए की रैली
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:50 PM IST

मांदर की थाप पर थिरकीं रेणुका

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा लोकसभा में धुंआधार सभाएं की. कोरबा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के लिए विष्णुदेव साय ने भरतपुर जनकपुर के सोनहत में बड़ी रैली की.इस रैली में विष्णुदेव साय ने जनता का अभिवादन किया.विष्णुदेव साय ने कहा कि आपने एक आदिवासी की बेटी को विधानसभा भेजा है.इसलिए आपके क्षेत्र का विकास तेजी से होगा.

सीएम विष्णुदेव साय का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी : इस रैली में सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया. विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने 72 सीट देकर कांग्रेस को विधानसभा का सरताज बनाया था.लेकिन कांग्रेस ने जनता के जनादेश का अपमान किया.भूपेश बघेल की पांच साल की सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है.नरुवा गरवा घुरुवा और बाड़ी में घोटाला, शराब,रेत, कोयला का घोटाला किया. महादेव के नाम पर गरीब जनता का पैसा सट्टेबाजों को लूटने दिया. ऐसे कांग्रेस का इस बार खाता भी नहीं खोलने देना है.इस बार फिर से कांग्रेस को मजा चखाने का समय आ गया है.

आदिवासियों का चिंता करने वाले प्रधानमंत्री को फिर जिताएं : आदिवासियों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति दिया है. छत्तीसगढ़ को भी आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है. ऐसे प्रधानमंत्री को चुनने का समय फिर से आ गया है.विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांय सांय विकास कराने के लिए आने वाली 7 तारीख को आप सबको कमल फूल छाप पर बटन दबाना है और सरोज पांडेय को जीतना है.

सरोज पाण्डेय को सांसद भेजने की अपील

''प्रदेश में सांय सांय गति से विकास हो रहा है. इस विकास की गति को ऐसे ही सांय सांय गति से बरकरार रखने के लिए देश और प्रदेश में कमल का फूल फिर से खिलाने की जरूरत है.'' -विष्णुदेव साय, सीएम छग

विधायक रेणुका सिंह ने रेललाइन की बात दोहराई : इस रैली में विधायक रेणुका सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया वादा फिर से दोहराया. रेणुका सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में रेल चलाने और चांगभखार को जिला बनाने के लिये देश और प्रदेश दोनों में डबल इंजन की सरकार लाने की जरुरत है. आने वाली 7 तारीख को कमल छाप पर बटन दबाकर सरोज पांडेय को सांसद बनाना है. ताकि यहां ट्रेन चले और चांगभखार जिला बन सके.



विष्णु की धुन में नाची रेणुका : भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बिष्णुदेव साय को जब मंच पर मांदर भेंट किया तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद को मांदर बजाने से नहीं रोक सके. जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मांदर बजा रहे थे तो इस दौरान विधायक रेणुका सिंह भी मांदर की थाप पर थिरकती नजर आई.

मरवाही में भी सीएम की चुनावी सभा : भरतपुर के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मरवाही के अडी गांव में चुनावी सभा ली.इस सभा में भी सीएम ने जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. सीएम साय ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनेक काम किए. पूरी दुनिया में 140 करोड़ भारतवासी के मान के लिए हर वर्ग का काम किया. आज भारत का डंका बज रहा है, पूरी दुनिया में 140 करोड़ भारतवासियों का मान और सम्मान बढ़ाने के काम कर रहे हैं. भारत देश का विकसित भारत के रूप में खड़ा करने वाला है.10 साल में आर्थिक क्षेत्र में 11वें नंबर से पांचवें नंबर में लाकर खड़ा कर दिया है. आने वाला 2029 तक विश्व की बड़ी शक्ति के रूप में भारत का नाम होगा.इस दौरान सीएम ने कांग्रेस को मानसिक संतुलन खोने वाली पार्टी भी बताया.

''कांग्रेस ने अपना विश्वास खो दिया है. मोदी के गारंटी पर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हमने लगातार प्रदेश की जनता के लिए काम किया है. सभी योजनाओं को हमने सांय-सांय पूरा किया है, सारा काम हमने इन तीन महीना में साइन किया है. कांग्रेसी आएं बांय बोल रहे हैं.इनके दिमाग का संतुलन खराब हो गया है, आने वाला लोकसभा चुनाव में इनको मजा चखना है.''-विष्णुदेव साय, सीएम छग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साइन ने कोरबा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी सरोज पांडे को ऐसा प्रत्याशी बताया जो मुखर है, देश में बड़ा नाम है. विष्णुदेव साय के मुताबिक लोगों का बड़ा सौभाग्य है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सरोज पाण्डेय जैसा प्रत्याशी मिला है. सीएम विष्णुदेव साय ने मंच से एक बार फिर कार्यकर्ताओं से कांग्रेस का खाता नहीं खोलने देने की अपील की.साथ ही कांग्रेस को एक भी वादा पूरा नहीं करने वाली पार्टी बताया.

बस्तर में राहुल गांधी, महिला और आदिवासी वोटरों पर कांग्रेस का फोकस - LOK SABHA ELECTION 2024
कोरबा में किसके हाथ में है जीत की चाबी, जानिए क्यों 'आरी' पड़ती है भारी - Lok Sabha Election 2024
"कांग्रेसी खुद ही कांग्रेस को खत्म करने में लगे"- बीजापुर में सीएम विष्णुदेव साय का तंज - bastar lok sabha election

मांदर की थाप पर थिरकीं रेणुका

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा लोकसभा में धुंआधार सभाएं की. कोरबा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के लिए विष्णुदेव साय ने भरतपुर जनकपुर के सोनहत में बड़ी रैली की.इस रैली में विष्णुदेव साय ने जनता का अभिवादन किया.विष्णुदेव साय ने कहा कि आपने एक आदिवासी की बेटी को विधानसभा भेजा है.इसलिए आपके क्षेत्र का विकास तेजी से होगा.

सीएम विष्णुदेव साय का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी : इस रैली में सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया. विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने 72 सीट देकर कांग्रेस को विधानसभा का सरताज बनाया था.लेकिन कांग्रेस ने जनता के जनादेश का अपमान किया.भूपेश बघेल की पांच साल की सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है.नरुवा गरवा घुरुवा और बाड़ी में घोटाला, शराब,रेत, कोयला का घोटाला किया. महादेव के नाम पर गरीब जनता का पैसा सट्टेबाजों को लूटने दिया. ऐसे कांग्रेस का इस बार खाता भी नहीं खोलने देना है.इस बार फिर से कांग्रेस को मजा चखाने का समय आ गया है.

आदिवासियों का चिंता करने वाले प्रधानमंत्री को फिर जिताएं : आदिवासियों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति दिया है. छत्तीसगढ़ को भी आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है. ऐसे प्रधानमंत्री को चुनने का समय फिर से आ गया है.विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांय सांय विकास कराने के लिए आने वाली 7 तारीख को आप सबको कमल फूल छाप पर बटन दबाना है और सरोज पांडेय को जीतना है.

सरोज पाण्डेय को सांसद भेजने की अपील

''प्रदेश में सांय सांय गति से विकास हो रहा है. इस विकास की गति को ऐसे ही सांय सांय गति से बरकरार रखने के लिए देश और प्रदेश में कमल का फूल फिर से खिलाने की जरूरत है.'' -विष्णुदेव साय, सीएम छग

विधायक रेणुका सिंह ने रेललाइन की बात दोहराई : इस रैली में विधायक रेणुका सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया वादा फिर से दोहराया. रेणुका सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में रेल चलाने और चांगभखार को जिला बनाने के लिये देश और प्रदेश दोनों में डबल इंजन की सरकार लाने की जरुरत है. आने वाली 7 तारीख को कमल छाप पर बटन दबाकर सरोज पांडेय को सांसद बनाना है. ताकि यहां ट्रेन चले और चांगभखार जिला बन सके.



विष्णु की धुन में नाची रेणुका : भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बिष्णुदेव साय को जब मंच पर मांदर भेंट किया तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद को मांदर बजाने से नहीं रोक सके. जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मांदर बजा रहे थे तो इस दौरान विधायक रेणुका सिंह भी मांदर की थाप पर थिरकती नजर आई.

मरवाही में भी सीएम की चुनावी सभा : भरतपुर के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मरवाही के अडी गांव में चुनावी सभा ली.इस सभा में भी सीएम ने जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. सीएम साय ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनेक काम किए. पूरी दुनिया में 140 करोड़ भारतवासी के मान के लिए हर वर्ग का काम किया. आज भारत का डंका बज रहा है, पूरी दुनिया में 140 करोड़ भारतवासियों का मान और सम्मान बढ़ाने के काम कर रहे हैं. भारत देश का विकसित भारत के रूप में खड़ा करने वाला है.10 साल में आर्थिक क्षेत्र में 11वें नंबर से पांचवें नंबर में लाकर खड़ा कर दिया है. आने वाला 2029 तक विश्व की बड़ी शक्ति के रूप में भारत का नाम होगा.इस दौरान सीएम ने कांग्रेस को मानसिक संतुलन खोने वाली पार्टी भी बताया.

''कांग्रेस ने अपना विश्वास खो दिया है. मोदी के गारंटी पर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हमने लगातार प्रदेश की जनता के लिए काम किया है. सभी योजनाओं को हमने सांय-सांय पूरा किया है, सारा काम हमने इन तीन महीना में साइन किया है. कांग्रेसी आएं बांय बोल रहे हैं.इनके दिमाग का संतुलन खराब हो गया है, आने वाला लोकसभा चुनाव में इनको मजा चखना है.''-विष्णुदेव साय, सीएम छग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साइन ने कोरबा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी सरोज पांडे को ऐसा प्रत्याशी बताया जो मुखर है, देश में बड़ा नाम है. विष्णुदेव साय के मुताबिक लोगों का बड़ा सौभाग्य है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सरोज पाण्डेय जैसा प्रत्याशी मिला है. सीएम विष्णुदेव साय ने मंच से एक बार फिर कार्यकर्ताओं से कांग्रेस का खाता नहीं खोलने देने की अपील की.साथ ही कांग्रेस को एक भी वादा पूरा नहीं करने वाली पार्टी बताया.

बस्तर में राहुल गांधी, महिला और आदिवासी वोटरों पर कांग्रेस का फोकस - LOK SABHA ELECTION 2024
कोरबा में किसके हाथ में है जीत की चाबी, जानिए क्यों 'आरी' पड़ती है भारी - Lok Sabha Election 2024
"कांग्रेसी खुद ही कांग्रेस को खत्म करने में लगे"- बीजापुर में सीएम विष्णुदेव साय का तंज - bastar lok sabha election
Last Updated : Apr 13, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.