ETV Bharat / state

61साल पुरानी बैलदौड़ प्रतियोगिता , सीएम साय बोले फिल्मों में देखा था ऐसा सीन - bull race at Pola Mahotsav - BULL RACE AT POLA MAHOTSAV

CM Vishnudeo Sai पोला महोत्सव के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने बैल दौड़ का लुत्फ उठाया. विष्णुदेव साय ने इस दौरान कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया.Bull race at Pola Mahotsav

CM Vishnudev Sai
टीवी और फिल्मों में ही देखा था बैल दौड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 10:02 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 11:41 AM IST

कांग्रेस पर बरसे सीएम साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : धमधा ब्लॉक के मडियापार गांव में पोला महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित हुए जहां उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बैल दौड़ का शुभारंभ किया. पोला त्यौहार में मौजूद लोगों को उन्होंने बधाई दी. मड़ियापार में बैल दौड़ के 61वें वर्ष के इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपने बीच पाकर गांव के लोग बेहद उत्साहित थे.

नंदी महाराज की सीएम ने की पूजा: मुख्यमंत्री ने मडियापार के पास मंदिर में नंदी महाराज की पूजा अर्चना की. इसके बाद आयोजन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सीएम ने हरी झंडी दिखाकर बैल दौड़ का शुभारंभ किया. ग्राम मडियापार में पोला त्यौहार के अवसर पर बैल दौड़ का आयोजन पिछले कई दशकों से होता आ रहा है. जिसे देखने और उसका लुत्फ उठाने के लिए आसपास के हजारों लोग शामिल हुए.

इस साल भी तीन दिवसीय पोला महोत्सव के साथ बैल दौड़ बेहद उत्साह के साथ मनाया गया. सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पोला महोत्सव की बधाई दी.

बैल दौड़ का उठाया लुत्फ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पोला त्यौहार के मौके पर मड़ियापार में पहली बार पोला त्यौहार पर आने का अवसर मिला है. मड़ियापार गांव में बैल दौड़ देखने को मिला. इस तरह के बैल दौड़ को फिल्म या टीवी में देखते थे, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला है. वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के सरकार को फेल कहने पर कहा कि कांग्रेस के लोग जो सरकार को प्रमाण पत्र दे रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता ने 2023 के चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम किया है.

''2018 में उन्हें मौका दिया गया था, लेकिन जनता ने उन्हें नाकार दिया.जिन्हें जनता ने नकार दिया है उनसे सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है.''-विष्णुदेव साय,सीएम, छत्तीसगढ़

वहीं बिलासपुर के कोटा में टीका लगाने से दो नवजात बच्चे के मौत के मामले में सीएम ने कहा कि इस मामले की जांच होगी. जो भी स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही या गलती सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम विष्णु भैया संग तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार, 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे रुपये - Mahtari Vandan Tihar
पोला पर्व 2024: आज धूमधाम से मनाया जाएगा पोला तिहार, घरों में ठेठरी और खुरमी बनाने की तैयारी शुरु - Pola Tihar 2024
तीजा पोरा पर महतारी वंदन योजना की नई किस्त, माताओं बहनों को मिलेगा खुशियों का नोटिफिकेशन - Cg Tija Pora Tihar gift


कांग्रेस पर बरसे सीएम साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : धमधा ब्लॉक के मडियापार गांव में पोला महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित हुए जहां उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बैल दौड़ का शुभारंभ किया. पोला त्यौहार में मौजूद लोगों को उन्होंने बधाई दी. मड़ियापार में बैल दौड़ के 61वें वर्ष के इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपने बीच पाकर गांव के लोग बेहद उत्साहित थे.

नंदी महाराज की सीएम ने की पूजा: मुख्यमंत्री ने मडियापार के पास मंदिर में नंदी महाराज की पूजा अर्चना की. इसके बाद आयोजन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सीएम ने हरी झंडी दिखाकर बैल दौड़ का शुभारंभ किया. ग्राम मडियापार में पोला त्यौहार के अवसर पर बैल दौड़ का आयोजन पिछले कई दशकों से होता आ रहा है. जिसे देखने और उसका लुत्फ उठाने के लिए आसपास के हजारों लोग शामिल हुए.

इस साल भी तीन दिवसीय पोला महोत्सव के साथ बैल दौड़ बेहद उत्साह के साथ मनाया गया. सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पोला महोत्सव की बधाई दी.

बैल दौड़ का उठाया लुत्फ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पोला त्यौहार के मौके पर मड़ियापार में पहली बार पोला त्यौहार पर आने का अवसर मिला है. मड़ियापार गांव में बैल दौड़ देखने को मिला. इस तरह के बैल दौड़ को फिल्म या टीवी में देखते थे, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला है. वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के सरकार को फेल कहने पर कहा कि कांग्रेस के लोग जो सरकार को प्रमाण पत्र दे रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता ने 2023 के चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम किया है.

''2018 में उन्हें मौका दिया गया था, लेकिन जनता ने उन्हें नाकार दिया.जिन्हें जनता ने नकार दिया है उनसे सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है.''-विष्णुदेव साय,सीएम, छत्तीसगढ़

वहीं बिलासपुर के कोटा में टीका लगाने से दो नवजात बच्चे के मौत के मामले में सीएम ने कहा कि इस मामले की जांच होगी. जो भी स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही या गलती सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम विष्णु भैया संग तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार, 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे रुपये - Mahtari Vandan Tihar
पोला पर्व 2024: आज धूमधाम से मनाया जाएगा पोला तिहार, घरों में ठेठरी और खुरमी बनाने की तैयारी शुरु - Pola Tihar 2024
तीजा पोरा पर महतारी वंदन योजना की नई किस्त, माताओं बहनों को मिलेगा खुशियों का नोटिफिकेशन - Cg Tija Pora Tihar gift


Last Updated : Sep 3, 2024, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.