ETV Bharat / state

बिलासपुर में अधिवक्ताओं के लिए बनेगा नया सामुदायिक भवन, सीएम साय ने की घोषणा - building for advocates in Bilaspur - BUILDING FOR ADVOCATES IN BILASPUR

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को बिलासपुर अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने अधिवक्ताओं के लिए नए सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की.

new community building for advocates in Bilaspur
अधिवक्ताओं के लिए नए सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 10:48 PM IST

सीएम साय ने की घोषणा (ETV Bharat)

बिलासपुर: बिलासपुर में जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने अधिवक्ताओं के लिए नये सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की. सीएम ने संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री ने जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी.

3 हजार से अधिक अधिवक्ता संघ से जुड़े: इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "एक सप्ताह में दूसरी बार न्यायधानी बिलासपुर आने का मौका मिला. बिलासपुर का जिला अधिवक्ता संघ प्रदेश के अधिवक्तओं का सबसे पुराना संगठन है. फिलहाल साढ़े 3 हजार विद्वान अधिवक्ता इस संघ से जुड़े हैं. इस संस्था का ऐतिहासिक महत्व रहा है. इनके सदस्यों ने आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. यही नहीं बल्कि बड़े-बड़े राजनेता और न्यायविद इस संगठन ने पैदा किए हैं."

"अधिवक्ताओं के सामने कई समस्याएं होती है, लेकिन उन्होंने इनकी परवाह किए बिना लोगों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका अदा की है. गरीबी अमीरी का भेदभाव किए बिना सभी को समभाव से न्याय दिलाने में जिला अधिवक्ता संघ ने मिसाल पेश की है." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छ्त्तीसगढ़

गौरवशाली रहेगा अधिवक्ता संघ का इतिहास: इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "मैं स्वयं अधिवक्ता रहा हूं. अधिवक्ताओं की समस्याओं से भली भांति अवगत हूं. उनकी तमाम समस्याएं थोड़ी- थोड़ी दूर करने का प्रयास किया जायेगा. जिला अधिवक्ता संघ का इतिहास गौरवशाली रहा है. यहां से निकले विधिवेत्ता और राजनेताओं ने बिलासपुर का गौरव बढ़ाया है. पिछले 10-12 बरसों में न्यायालयों में सुविधाओं का तीव्र गति से विकास हुआ है. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा, ताकि लोगों को सुलभ तरीके से न्याय मिल सकेगा."

बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर राजस्व मण्डल और स्थायी लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति जल्द करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने तीजा एवं गणेश चतुर्थी महापर्व की बधाई भी दी.

राजनांदगांव जिला अधिवक्ता संघ चुनाव, आज आएंगे नतीजे, अध्यक्ष और सचिव पद में कांटे की टक्कर - Election results 2024
महासमुंद में दो टोल नाके का टेंशन गहराया, लोगों की इस मांग से चिंता में प्रशासन - Mahasamund Andolan
गौरेला पेंड्रा मरवाही अधिवक्ता संघ का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, वकील साथी की गिरफ्तारी को बताया गलत - Protest of Advocates Association

सीएम साय ने की घोषणा (ETV Bharat)

बिलासपुर: बिलासपुर में जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने अधिवक्ताओं के लिए नये सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की. सीएम ने संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री ने जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी.

3 हजार से अधिक अधिवक्ता संघ से जुड़े: इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "एक सप्ताह में दूसरी बार न्यायधानी बिलासपुर आने का मौका मिला. बिलासपुर का जिला अधिवक्ता संघ प्रदेश के अधिवक्तओं का सबसे पुराना संगठन है. फिलहाल साढ़े 3 हजार विद्वान अधिवक्ता इस संघ से जुड़े हैं. इस संस्था का ऐतिहासिक महत्व रहा है. इनके सदस्यों ने आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. यही नहीं बल्कि बड़े-बड़े राजनेता और न्यायविद इस संगठन ने पैदा किए हैं."

"अधिवक्ताओं के सामने कई समस्याएं होती है, लेकिन उन्होंने इनकी परवाह किए बिना लोगों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका अदा की है. गरीबी अमीरी का भेदभाव किए बिना सभी को समभाव से न्याय दिलाने में जिला अधिवक्ता संघ ने मिसाल पेश की है." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छ्त्तीसगढ़

गौरवशाली रहेगा अधिवक्ता संघ का इतिहास: इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "मैं स्वयं अधिवक्ता रहा हूं. अधिवक्ताओं की समस्याओं से भली भांति अवगत हूं. उनकी तमाम समस्याएं थोड़ी- थोड़ी दूर करने का प्रयास किया जायेगा. जिला अधिवक्ता संघ का इतिहास गौरवशाली रहा है. यहां से निकले विधिवेत्ता और राजनेताओं ने बिलासपुर का गौरव बढ़ाया है. पिछले 10-12 बरसों में न्यायालयों में सुविधाओं का तीव्र गति से विकास हुआ है. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा, ताकि लोगों को सुलभ तरीके से न्याय मिल सकेगा."

बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर राजस्व मण्डल और स्थायी लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति जल्द करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने तीजा एवं गणेश चतुर्थी महापर्व की बधाई भी दी.

राजनांदगांव जिला अधिवक्ता संघ चुनाव, आज आएंगे नतीजे, अध्यक्ष और सचिव पद में कांटे की टक्कर - Election results 2024
महासमुंद में दो टोल नाके का टेंशन गहराया, लोगों की इस मांग से चिंता में प्रशासन - Mahasamund Andolan
गौरेला पेंड्रा मरवाही अधिवक्ता संघ का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, वकील साथी की गिरफ्तारी को बताया गलत - Protest of Advocates Association
Last Updated : Sep 4, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.