ETV Bharat / state

द साबरमती रिपोर्ट छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, सीएम साय ने की घोषणा, PSC घोटाले पर दिया बड़ा बयान - THE SABARMATI REPORT FILM

गोधराकांड पर बनी फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया है. CGPSC स्कैम में CBI एक्शन का उन्होंने स्वागत किया है.

THE SABARMATI REPORT FILM
गोधराकांड पर बनी फिल्म (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 9:59 PM IST

रायपुर: गुजरात के गोधरा ट्रेन आगजनी घटना पर बनी बहुचर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है. रायपुर में सीएम साय ने इसकी घोषणा की है. 15 नवंबर को ये फिल्म पूरे भारत में रिलीज हुई है. बस्तर दौरे से लौटने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए रायपुर में इसकी घोषणा की है. इस दौरान सीएम साय ने सीजीपीएएससी घोटाले पर भी बड़ा बयान दिया.

CGPSC घोटाले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी स्कैम की जांच हमने सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी. अब सीबीआई इस केस में जांच कर रही है. सोमवार को रायपुर में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई ने अरेस्ट किया. हम मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे हैं. हमने मोदी की गारंटी के तहत वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीजीपीएससी में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को की दी जाएगी. दोषियों को बख्खा नहीं जाएगा.

बस्तर दौरे से लौटे सीएम साय (ETV BHARAT)
Tweet By CM Vishnudev Sai
सीएम विष्मुदेव साय का ट्वीट (ETV BHARAT)

मोदी की गारंटी पर विश्वास कर जनता ने हमें चुना. प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बेटे बेटियों से वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है, तो पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई करेगी. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. सीबीआई जांच कर रही है. कल ही पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष के साथ एक और व्यक्ति, जिन्होंने बेटे- बहू की नियुक्ति कराई थी, को गिरफ्तार गया है. यह सब प्रमाणित है कि सीबीआई अपना काम कर रही है, कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. उनके ऊपर कार्रवाई होगी: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"टामन सिंह सोनवानी कोर्ट से कर सकते हैं अपील": सीएम विष्णुदेव साय ने टामन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के आरोपों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सोनवानी को लगता है कि उन्हें फंसाया जा रहा है तो वह कोर्ट जा सकते हैं. अदालत में अपील कर सकते हैं. सीबीआई ने रायपुर में सोमवार को सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया. उन्हें मंगलवार 19 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया.

"गर्मी में किसानों को धान लगाने से नहीं रोका गया": बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर कांग्रेस अफवाह फैलाने का काम कर रही है. लोग तरह तरह के तरीके से दुष्प्रचार कर रहे हैं. यह बताया गया है कि गर्मी में धान नहीं लगाना है. गर्मी में अगर किसान धान लगाएंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी. जबकि शासन की तरफ से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.

बस्तर दौरे के बारे में सीएम ने क्या कहा ? (ETV BHARAT)

हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है.बीजेपी ने जितना किसानों के हित में काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया. अब पेड़ काटने की बात कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमारी सरकार लगातार पेड़ लगा रही है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहे हैं. हम 2-4 करोड़ पौधे लगा चुके हैं: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म गुजरात के गोधरा में ट्रेन आगजनी की घटना पर आधारित है. इस फिल्म को लेकर लोगों में कौतूहल है. कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया जा रहा है. उसी क्रम में छत्तीसगढ़ में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.

छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में मर्डर, चार आरोपी गिरफ्तार

हर्ष रोड लाइंस कंपनी पर जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी की जांच कर रही टीम

कोरिया नगरीय निकाय में प्लेसमेंट कर्मचारियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल

रायपुर: गुजरात के गोधरा ट्रेन आगजनी घटना पर बनी बहुचर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है. रायपुर में सीएम साय ने इसकी घोषणा की है. 15 नवंबर को ये फिल्म पूरे भारत में रिलीज हुई है. बस्तर दौरे से लौटने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए रायपुर में इसकी घोषणा की है. इस दौरान सीएम साय ने सीजीपीएएससी घोटाले पर भी बड़ा बयान दिया.

CGPSC घोटाले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी स्कैम की जांच हमने सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी. अब सीबीआई इस केस में जांच कर रही है. सोमवार को रायपुर में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई ने अरेस्ट किया. हम मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे हैं. हमने मोदी की गारंटी के तहत वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीजीपीएससी में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को की दी जाएगी. दोषियों को बख्खा नहीं जाएगा.

बस्तर दौरे से लौटे सीएम साय (ETV BHARAT)
Tweet By CM Vishnudev Sai
सीएम विष्मुदेव साय का ट्वीट (ETV BHARAT)

मोदी की गारंटी पर विश्वास कर जनता ने हमें चुना. प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बेटे बेटियों से वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है, तो पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई करेगी. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. सीबीआई जांच कर रही है. कल ही पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष के साथ एक और व्यक्ति, जिन्होंने बेटे- बहू की नियुक्ति कराई थी, को गिरफ्तार गया है. यह सब प्रमाणित है कि सीबीआई अपना काम कर रही है, कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. उनके ऊपर कार्रवाई होगी: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"टामन सिंह सोनवानी कोर्ट से कर सकते हैं अपील": सीएम विष्णुदेव साय ने टामन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के आरोपों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सोनवानी को लगता है कि उन्हें फंसाया जा रहा है तो वह कोर्ट जा सकते हैं. अदालत में अपील कर सकते हैं. सीबीआई ने रायपुर में सोमवार को सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया. उन्हें मंगलवार 19 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया.

"गर्मी में किसानों को धान लगाने से नहीं रोका गया": बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर कांग्रेस अफवाह फैलाने का काम कर रही है. लोग तरह तरह के तरीके से दुष्प्रचार कर रहे हैं. यह बताया गया है कि गर्मी में धान नहीं लगाना है. गर्मी में अगर किसान धान लगाएंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी. जबकि शासन की तरफ से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.

बस्तर दौरे के बारे में सीएम ने क्या कहा ? (ETV BHARAT)

हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है.बीजेपी ने जितना किसानों के हित में काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया. अब पेड़ काटने की बात कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमारी सरकार लगातार पेड़ लगा रही है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहे हैं. हम 2-4 करोड़ पौधे लगा चुके हैं: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म गुजरात के गोधरा में ट्रेन आगजनी की घटना पर आधारित है. इस फिल्म को लेकर लोगों में कौतूहल है. कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया जा रहा है. उसी क्रम में छत्तीसगढ़ में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.

छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में मर्डर, चार आरोपी गिरफ्तार

हर्ष रोड लाइंस कंपनी पर जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी की जांच कर रही टीम

कोरिया नगरीय निकाय में प्लेसमेंट कर्मचारियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल

Last Updated : Nov 19, 2024, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.