कांकेर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कांकेर दौरे में रहेंगे. कांकेर लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांदे में सीएम साय आमसभा को संबोधित करेंगे. कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में सीएम जनता से वोट की अपील करेंगे.
कोयलीबेड़ा में साय की सभा: सीएम साय दोपहर 3 बजे कोयलीबेड़ा विकासखंड के बांदे पहुंचेंगे. इस दौरान कांकेर लोकसभा से सांसद मोहन मंडावी, अंतागढ़ विधायक विक्रमदेव उसेंडी मौजूद रहेंगे. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सीएम के दौरे और आमसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
2 अप्रैल को भोजराज नाग के नामांकन में शामिल होंगे सीएम: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग 2 अप्रैल को अपना नामांकन भरेंगे. भोजराज नाग के नामांकन में सीएम साय भी शामिल होंगे. नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशी का रोड शो और रैली कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. जिसमें सीएम साय भी शामिल होंगे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश संगठन प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित कई बीजेपी नेता शामिल होंगे.
कांकेर लोकसभा चुनाव: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया जारी है. पहले दिन 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म लिया जिनमें बीरेश ठाकुर, सोनसिंह, भोजराज नाग, भोजराम, सुक चंद नेताम, विनोद कुमार नागवंशी और जीवन लाल मतलाम शामिल हैं. प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सरकारी छुट्टी के दिन छोड़कर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा कर सकते हैं. नामांकन भरने की आखिरी तिथि 4 अप्रैल है. नाम वापसी 8 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक की जा सकेगी.