रायपुर: 22 जनवरी सोमवार का यह दिन देश ही नहीं बल्कि विश्व के लिए गौरव की बात है. आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो गई है. इस मौके पर राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहुंचकर पूजा पाठ की. दूधाधारी मठ में आज स्वर्ण श्रृंगार किया गया. साल में तीन बार स्वर्ण श्रृंगार होता है, लेकिन आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के कारण फिर से एक बार स्वर्ण श्रृंगार किया गया है.
मुख्यमंत्री ने अयोध्या के आमंत्रण कहा: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "हमें भी अयोध्या के लिए आमंत्रण मिला है. लेकिन आमंत्रण आज के लिए नहीं मिला है. अयोध्या में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री योग ही रहेंगे. छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल होने के साथ ही माता कौशल्या की नगरी है. जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. आज छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरी दुनिया में आज माहौल राममय दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़ में मकर संक्रांति के दिन से ही पूरा वातावरण राममय हो गया है."
"यह दिन सनातन धर्म के लिए बहुत ही खास": दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने कहा कि "आज का दिन भारतवासी और सनातन धर्म के लिए बहुत ही खास है. आज का दिन बड़े खुशी का दिन है. 500 सालों के बाद भगवान राम गर्भगृह में विराजमान हो रहे हैं. इसी को देखते हुए आज दूधाधारी मठ में स्वर्ण सिंगार किया गया है. भगवान का स्वर्ण श्रृंगार साल में तीन बार किया जाता है, जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी विजयादशमी और रामनवमी के दिन को प्रमुख माना जाता है. लेकिन आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको देखते हुए भगवान का स्वर्ण श्रृंगार किया गया है. जिसमें भगवान श्री राम, माता सीता, स्वामी बालाजी और संकट मोचन हनुमान जी हैं. इस परंपरा से हटकर यह चौथी बार स्वर्ण श्रृंगार किया गया."