ETV Bharat / state

संत अमरदास की तपोभूमि तेलासीपुरी धाम पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, गुरु दर्शन मेले में हुए शामिल - CM SAI REACHED TELASI DHAM

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विजयादशमी के दिन संत अमरदास की तपोभूमि तेलासीपुरी धाम पहुंचे. गुरु घासीदास ने दिया था मनखे-मनखे एक समान का संदेश.

CM SAI REACHED TELASI DHAM
गुरु दर्शन मेले में शामिल हुए सीएम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 12, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 7:39 PM IST

बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को बलौदाबाजार के दौरे पर पावन तेलासीपुरी धाम पहुंचे. तेलासीपुरी धाम में आयोजित हो रहे गुरु दर्शन मेले में सीएम साय ने शिरकत की. मेले में महान संत गुरु अमरदास जी को याद कर सीएम ने उनका आशीर्वाद लिया. प्रार्थना के दौरान सीएम साय ने प्रदेश में शांति और खुशहाली की कामना की. बाबा गुरु घासीदास जी ने ही मनखे मनखे एक समान और समाज में समरसता का संदेश लोगों को दिया था. सीएम ने दर्शन के बाद पोस्ट के जरिए कहा कि हमें बाबा गुरु घासीदास जी के बताए आदर्शों पर चलना चाहिए, उनके संदेशों से प्रेरणा लेनी चाहिए.

तेलासीपुरी धाम पहुंचे सीएम विष्णु देव साय: तेलासीपुरी धाम पहुंचने पर सीएम का शानदार स्वागत किया गया. तेलासीपुरी धाम में गुरु दर्शन मेले का आयोजन किया गया था. सीएम गुरु दर्शन मेले में भी शामिल हुए. सीएम ने कहा कि बाबा घासीदास जी के बताए रास्ते पर चलना हम सभी का कर्तव्य है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के कल्याण का काम कर रही है. परम पूज्य बाबा घासीदास जी के आशीर्वाद से हम लगातार विकास का काम करते रहेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता पर बाबा का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा.

गुरु दर्शन मेले में शामिल हुए सीएम (Etv Bharat)

परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया, उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं.: विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री.

तेलासीपुरी धाम: तेलासीपुरी धाम संत अमरदास की तपोभूमि रही है. बड़ी संख्या में तेलासीपुरी धाम आकर लोग बाबा गुरु घासीदास को नमन करते हैं. सतनामी समाज का यहां से गहरा नाता रहा है.

सत्य के मार्ग पर चलने वाले ही होते हैं सतनामी: चरण दास महंत
सतनामी समाज की नाराजगी के बाद सांसद की सफाई, बोले- 'मैं भी हूं बाबा घासीदास का भक्त'.
बालोद: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सतनामी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल

बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को बलौदाबाजार के दौरे पर पावन तेलासीपुरी धाम पहुंचे. तेलासीपुरी धाम में आयोजित हो रहे गुरु दर्शन मेले में सीएम साय ने शिरकत की. मेले में महान संत गुरु अमरदास जी को याद कर सीएम ने उनका आशीर्वाद लिया. प्रार्थना के दौरान सीएम साय ने प्रदेश में शांति और खुशहाली की कामना की. बाबा गुरु घासीदास जी ने ही मनखे मनखे एक समान और समाज में समरसता का संदेश लोगों को दिया था. सीएम ने दर्शन के बाद पोस्ट के जरिए कहा कि हमें बाबा गुरु घासीदास जी के बताए आदर्शों पर चलना चाहिए, उनके संदेशों से प्रेरणा लेनी चाहिए.

तेलासीपुरी धाम पहुंचे सीएम विष्णु देव साय: तेलासीपुरी धाम पहुंचने पर सीएम का शानदार स्वागत किया गया. तेलासीपुरी धाम में गुरु दर्शन मेले का आयोजन किया गया था. सीएम गुरु दर्शन मेले में भी शामिल हुए. सीएम ने कहा कि बाबा घासीदास जी के बताए रास्ते पर चलना हम सभी का कर्तव्य है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के कल्याण का काम कर रही है. परम पूज्य बाबा घासीदास जी के आशीर्वाद से हम लगातार विकास का काम करते रहेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता पर बाबा का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा.

गुरु दर्शन मेले में शामिल हुए सीएम (Etv Bharat)

परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया, उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं.: विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री.

तेलासीपुरी धाम: तेलासीपुरी धाम संत अमरदास की तपोभूमि रही है. बड़ी संख्या में तेलासीपुरी धाम आकर लोग बाबा गुरु घासीदास को नमन करते हैं. सतनामी समाज का यहां से गहरा नाता रहा है.

सत्य के मार्ग पर चलने वाले ही होते हैं सतनामी: चरण दास महंत
सतनामी समाज की नाराजगी के बाद सांसद की सफाई, बोले- 'मैं भी हूं बाबा घासीदास का भक्त'.
बालोद: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सतनामी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल
Last Updated : Oct 12, 2024, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.