बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को बलौदाबाजार के दौरे पर पावन तेलासीपुरी धाम पहुंचे. तेलासीपुरी धाम में आयोजित हो रहे गुरु दर्शन मेले में सीएम साय ने शिरकत की. मेले में महान संत गुरु अमरदास जी को याद कर सीएम ने उनका आशीर्वाद लिया. प्रार्थना के दौरान सीएम साय ने प्रदेश में शांति और खुशहाली की कामना की. बाबा गुरु घासीदास जी ने ही मनखे मनखे एक समान और समाज में समरसता का संदेश लोगों को दिया था. सीएम ने दर्शन के बाद पोस्ट के जरिए कहा कि हमें बाबा गुरु घासीदास जी के बताए आदर्शों पर चलना चाहिए, उनके संदेशों से प्रेरणा लेनी चाहिए.
तेलासीपुरी धाम पहुंचे सीएम विष्णु देव साय: तेलासीपुरी धाम पहुंचने पर सीएम का शानदार स्वागत किया गया. तेलासीपुरी धाम में गुरु दर्शन मेले का आयोजन किया गया था. सीएम गुरु दर्शन मेले में भी शामिल हुए. सीएम ने कहा कि बाबा घासीदास जी के बताए रास्ते पर चलना हम सभी का कर्तव्य है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के कल्याण का काम कर रही है. परम पूज्य बाबा घासीदास जी के आशीर्वाद से हम लगातार विकास का काम करते रहेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता पर बाबा का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा.
परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया, उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं.: विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री.
तेलासीपुरी धाम: तेलासीपुरी धाम संत अमरदास की तपोभूमि रही है. बड़ी संख्या में तेलासीपुरी धाम आकर लोग बाबा गुरु घासीदास को नमन करते हैं. सतनामी समाज का यहां से गहरा नाता रहा है.
परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया, उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। pic.twitter.com/dAOx2akeET
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 12, 2024