ETV Bharat / state

"निर्दलीय विधायकों को सरकार ने हर मंच पर किया सपोर्ट, राजनीति के बाजार में फिर भी बिक गए तीनों" - CM Sukhvinder Singh Sukhu

CM Sukhu Slams EX Independent MLAs: कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा के नामांकन के बाद नालागढ़ में आयोजित रैली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व निर्दलीय विधायकों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हर मंच पर निर्दलीय विधायकों को सरकार ने सपोर्ट किया. लेकिन राजनीति के बाजार में फिर भी तीनों बिक गए.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 6:08 PM IST

सीएम सुक्खू का पूर्व निर्दलीय विधायकों पर हमला (ETV Bharat)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुए हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. आज नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने नामांकन भरा. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे. इस दौरान एक रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने तीनों निर्दलीय विधायकों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा सरकार ने हर मंच पर इन निर्दलीय विधायकों को सपोर्ट किया, लेकिन राजनीति के बाजार में फिर भी तीनों बिक गए.

कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा के नामांकन भरने के बाद नालागढ़ ओल्ड बॉय स्कूल में भी एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने इस दौरान भाजपा और निर्दलीय विधायकों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आजाद विधायकों को जनता ने एक मौका विकास करने के लिए दिया था, लेकिन वे राजनीति के बाजार में अपना ईमान बेच चुके हैं.

सीएम ने कहा, तीन सीटों पर उपचुनाव होने से प्रदेश पर आर्थिक बोझ पड़ा है. विधानसभा चुनाव में जहां पहले कांग्रेस की सीटों की संख्या 34 से 38 हुई. वहीं, अब 41 होने जा रही है. उन्होंने कहा नालागढ़ के पूर्व निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर के मन में कभी भी सेवा भाव से काम करने का लक्ष्य नहीं था. वह सिर्फ पैसे कमाना चाहते थे. इस बारे में उन्हें कई बार हरदीप बावा और सीपीएस राम कुमार चौधरी ने अवगत कराया. लेकिन उन्होंने सरकार में रहते हुए उन पर विश्वास किया और उनका सभी काम किया, लेकिन उन्होंने इस विश्वास को तोड़ा है और अब इसका जवाब जनता उन्हें देने वाली है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह उपचुनाव राजनीति के भविष्य के लिए अहम साबित होंगे. क्योंकि सरकार और जनता भाजपा को करारा जवाब देने वाली है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि चुनाव में उन्हें कोई प्रलोभन देता है तो वह ऐसे लोगों से दूर रहे और ईमानदार छवि वाले नेता को अपना वोट दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी तीनों सीटों पर उपचुनाव में जीतने वाली है और एक मजबूत सरकार पूरे 5 साल हिमाचल प्रदेश में चलेगी.

ये भी पढ़ें: टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता को आया पैनिक अटैक, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सीएम सुक्खू

सीएम सुक्खू का पूर्व निर्दलीय विधायकों पर हमला (ETV Bharat)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुए हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. आज नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने नामांकन भरा. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे. इस दौरान एक रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने तीनों निर्दलीय विधायकों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा सरकार ने हर मंच पर इन निर्दलीय विधायकों को सपोर्ट किया, लेकिन राजनीति के बाजार में फिर भी तीनों बिक गए.

कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा के नामांकन भरने के बाद नालागढ़ ओल्ड बॉय स्कूल में भी एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने इस दौरान भाजपा और निर्दलीय विधायकों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आजाद विधायकों को जनता ने एक मौका विकास करने के लिए दिया था, लेकिन वे राजनीति के बाजार में अपना ईमान बेच चुके हैं.

सीएम ने कहा, तीन सीटों पर उपचुनाव होने से प्रदेश पर आर्थिक बोझ पड़ा है. विधानसभा चुनाव में जहां पहले कांग्रेस की सीटों की संख्या 34 से 38 हुई. वहीं, अब 41 होने जा रही है. उन्होंने कहा नालागढ़ के पूर्व निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर के मन में कभी भी सेवा भाव से काम करने का लक्ष्य नहीं था. वह सिर्फ पैसे कमाना चाहते थे. इस बारे में उन्हें कई बार हरदीप बावा और सीपीएस राम कुमार चौधरी ने अवगत कराया. लेकिन उन्होंने सरकार में रहते हुए उन पर विश्वास किया और उनका सभी काम किया, लेकिन उन्होंने इस विश्वास को तोड़ा है और अब इसका जवाब जनता उन्हें देने वाली है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह उपचुनाव राजनीति के भविष्य के लिए अहम साबित होंगे. क्योंकि सरकार और जनता भाजपा को करारा जवाब देने वाली है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि चुनाव में उन्हें कोई प्रलोभन देता है तो वह ऐसे लोगों से दूर रहे और ईमानदार छवि वाले नेता को अपना वोट दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी तीनों सीटों पर उपचुनाव में जीतने वाली है और एक मजबूत सरकार पूरे 5 साल हिमाचल प्रदेश में चलेगी.

ये भी पढ़ें: टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता को आया पैनिक अटैक, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सीएम सुक्खू

Last Updated : Jun 19, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.