ETV Bharat / state

नेरवा में बोले सीएम सुक्खू, ये कुर्सी मेरी नहीं जनता की है, इसे चुराने की कोशिश करने वालों को मुंह तोड़ जवाब देंगे लोग - Sukhu attack on BJP

Himachal Political Crisis: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेरवा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे विपक्ष पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा ये कुर्सी मेरी नहीं जनता की है. इसे चुराने की कोशिश करने वालों को लोग मुंह तोड़ जवाब देंगे. पढ़िए पूरी खबर...

CM Sukhu On BJP
सीएम सुक्खू पर विपक्ष का हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 10:41 PM IST

सीएम सुक्खू पर विपक्ष का हमला

शिमला: हिमाचल में राजनीतिक युद्ध जारी है. प्रदेश में मचा घमासान भी थमा नहीं है. छह बागी नेता विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से अयोग्य घोषित करार देने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके हैं. इसी बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चौपाल के नेरवा में आयोजित एक जनसभा में विरोधियों पर तीखे वार किए हैं. सीएम ने कहा कि ये कुर्सी उनकी नहीं, बल्कि आम जनता की है. इस कुर्सी को चुराने की जो भी कोशिश करेगा, उसे मुंह तोड़ जवाब देना होगा.

सीएम ने कहा कि जो लोग कुर्सी चुराने की कोशिश करते हैं, वो सत्ता के भूखे होते हैं. उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए होती है. ऐसे लोगों को गरीब के दर्द की पहचान नहीं होती. सीएम ने कहा कि वे कुर्सी के मोह में विश्वास नहीं रखते, बल्कि जनता की सेवा में विश्वास रखते हैं. सीएम ने ये कहा कि ये मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई और नहीं, बल्कि जनता बैठी है. इस कुर्सी को चुराने की जो भी कोशिश होगी, जनता को उसे मुंह तोड़ जवाब देना है. बाकी विधानसभा में वे देख लेंगे.

सीएम ने कहा कि वे किसी चुनौती से डरते नहीं हैं. सीएम ने नेरवा की जनसभा में महिलाओं के लिए किए गए वादे को दोहराया. सीएम ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से 18 से 60 साल की आयु वर्ग वाली महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे.

क्रॉस वोटिंग करने वाले छह नेताओं के तेवर तीखे: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले छह कांग्रेस नेताओं के तेवर तीखे बने हुए हैं. सुजानपुर से चुनकर आए राजेंद्र राणा (अब स्पीकर के फैसले के बाद विधानसभा से बर्खास्त) ने सोशल मीडिया पर एक खुला खत डाला है. इस खत में उन्होंने परोक्ष रूप से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बौनों का सरदार कह डाला है. वहीं, कैबिनेट रैंक बांटने और डीए, एरियर आदि की घोषणा पर सुधीर शर्मा ने भी तीखा तंज किया है. बागी नेताओं से विक्रमादित्य सिंह दो बार मिल चुके हैं, लेकिन उनके तेवरों में कोई कमी नहीं आई है.

बागी शुरू में नेतृत्व परिवर्तन पर अड़े हुए थे, लेकिन अब ये समय भी चला गया है. चूंकि विधानसभा से उन पर कार्रवाई हो गई है, लिहाजा अब वापसी का कोई रास्ता दिख नहीं रहा है. फिलहाल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं. सरकार एक साथ कई फैसले ले रही है. वहीं, बागी अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. इस तरह से ये सप्ताह भी हिमाचल में सियासी गतिविधियों का सप्ताह रहेगा.

ये भी पढ़ें: 'BJP ने अनैतिक तरीके से सरकार गिराने का किया प्रयास, विपक्ष के इरादे कभी नहीं होंगे सफल'

सीएम सुक्खू पर विपक्ष का हमला

शिमला: हिमाचल में राजनीतिक युद्ध जारी है. प्रदेश में मचा घमासान भी थमा नहीं है. छह बागी नेता विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से अयोग्य घोषित करार देने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके हैं. इसी बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चौपाल के नेरवा में आयोजित एक जनसभा में विरोधियों पर तीखे वार किए हैं. सीएम ने कहा कि ये कुर्सी उनकी नहीं, बल्कि आम जनता की है. इस कुर्सी को चुराने की जो भी कोशिश करेगा, उसे मुंह तोड़ जवाब देना होगा.

सीएम ने कहा कि जो लोग कुर्सी चुराने की कोशिश करते हैं, वो सत्ता के भूखे होते हैं. उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए होती है. ऐसे लोगों को गरीब के दर्द की पहचान नहीं होती. सीएम ने कहा कि वे कुर्सी के मोह में विश्वास नहीं रखते, बल्कि जनता की सेवा में विश्वास रखते हैं. सीएम ने ये कहा कि ये मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई और नहीं, बल्कि जनता बैठी है. इस कुर्सी को चुराने की जो भी कोशिश होगी, जनता को उसे मुंह तोड़ जवाब देना है. बाकी विधानसभा में वे देख लेंगे.

सीएम ने कहा कि वे किसी चुनौती से डरते नहीं हैं. सीएम ने नेरवा की जनसभा में महिलाओं के लिए किए गए वादे को दोहराया. सीएम ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से 18 से 60 साल की आयु वर्ग वाली महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे.

क्रॉस वोटिंग करने वाले छह नेताओं के तेवर तीखे: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले छह कांग्रेस नेताओं के तेवर तीखे बने हुए हैं. सुजानपुर से चुनकर आए राजेंद्र राणा (अब स्पीकर के फैसले के बाद विधानसभा से बर्खास्त) ने सोशल मीडिया पर एक खुला खत डाला है. इस खत में उन्होंने परोक्ष रूप से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बौनों का सरदार कह डाला है. वहीं, कैबिनेट रैंक बांटने और डीए, एरियर आदि की घोषणा पर सुधीर शर्मा ने भी तीखा तंज किया है. बागी नेताओं से विक्रमादित्य सिंह दो बार मिल चुके हैं, लेकिन उनके तेवरों में कोई कमी नहीं आई है.

बागी शुरू में नेतृत्व परिवर्तन पर अड़े हुए थे, लेकिन अब ये समय भी चला गया है. चूंकि विधानसभा से उन पर कार्रवाई हो गई है, लिहाजा अब वापसी का कोई रास्ता दिख नहीं रहा है. फिलहाल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं. सरकार एक साथ कई फैसले ले रही है. वहीं, बागी अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. इस तरह से ये सप्ताह भी हिमाचल में सियासी गतिविधियों का सप्ताह रहेगा.

ये भी पढ़ें: 'BJP ने अनैतिक तरीके से सरकार गिराने का किया प्रयास, विपक्ष के इरादे कभी नहीं होंगे सफल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.