ETV Bharat / state

24 जनवरी को सीएम सुक्खू का बड़सर विधानसभा दौरा, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास - सीएम सुक्खू का बड़सर विधानसभा दौरा

Sarkar Gaon Ke Dwar Program in Hamirpur: 24 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर दौरा पर रहेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Sarkar Gaon Ke dwar in Hamirpur
24 जनवरी को सीएम सुक्खू का बड़सर विधानसभा दौरा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 8:20 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश सरकार इन दिनों प्रदेशभर में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में 24 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. जहां 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम के तहत वह कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार को बिझड़ी के स्टेडियम में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित की जाएगीय जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज आयोजन स्थल का निरीक्षण करके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा समारोह में बड़ी संख्या में आने वाले आम लोगों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ उनके लिए पानी, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए भी पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों को आयोजन स्थल पर ही विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग अपने-अपने प्रदर्शनी स्टॉलों में आवश्यक व्यवस्था करें.

उपायुक्त ने सीएम सुक्खू के प्रवास कार्यक्रम की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब सवा 11 बजे भोटा के हैलीपैड पर पहुंचेंगे और बिझड़ी के लिए रवाना होंगे. बिझड़ी के स्टेडियम में वह सुक्कर खड्ड पुल का उदघाटन करेंगे और ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वह बड़सर में एडीए कार्यालय भवन और नागरिक अस्पताल के आवासीय परिसर का उद्घाटन और बड़सर क्षेत्र के लिए गोविंदसागर से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि बुधवार शाम को मुख्यमंत्री मंडी जिले के धर्मपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अभिनेता नाना पाटेकर, राजपाल यादव ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात, शिमला में चल रही फिल्म जर्नी की शूटिंग

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश सरकार इन दिनों प्रदेशभर में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में 24 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. जहां 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम के तहत वह कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार को बिझड़ी के स्टेडियम में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित की जाएगीय जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज आयोजन स्थल का निरीक्षण करके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा समारोह में बड़ी संख्या में आने वाले आम लोगों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ उनके लिए पानी, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए भी पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों को आयोजन स्थल पर ही विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग अपने-अपने प्रदर्शनी स्टॉलों में आवश्यक व्यवस्था करें.

उपायुक्त ने सीएम सुक्खू के प्रवास कार्यक्रम की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब सवा 11 बजे भोटा के हैलीपैड पर पहुंचेंगे और बिझड़ी के लिए रवाना होंगे. बिझड़ी के स्टेडियम में वह सुक्कर खड्ड पुल का उदघाटन करेंगे और ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वह बड़सर में एडीए कार्यालय भवन और नागरिक अस्पताल के आवासीय परिसर का उद्घाटन और बड़सर क्षेत्र के लिए गोविंदसागर से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि बुधवार शाम को मुख्यमंत्री मंडी जिले के धर्मपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अभिनेता नाना पाटेकर, राजपाल यादव ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात, शिमला में चल रही फिल्म जर्नी की शूटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.