ETV Bharat / state

अपने ससुराल पहुंचे सीएम सुक्खू, विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक - CM Sukhu Dehra visit - CM SUKHU DEHRA VISIT

CM Sukhu Dehra visit: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे रहे. सीएम ने यहां अधिकारियों को विकास के कार्यों को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए.

CM SUKHU DEHRA VISIT
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का देहरा दौरा (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 10:01 PM IST

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को कांगड़ा ज़िले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को दोहराते हुए विभिन्न कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए.

सीएम ने अधिकारियों से कहा देहरा के लिए प्रस्तावित विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए ताकि इन योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाया जा सके. मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय देहरा के निर्माण को लेकर वन विभाग से संबंधित मामले को जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

क्षेत्र का विकास सुनिश्चित बनाने के लिए देहरा में लैंड बैंक बनाने के भी निर्देश दिए. सीएम ने देहरा में बनने वाले सर्किट हाउस, इंडोर स्टेडियम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, देहरा अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के सर्किल कार्यालय के निर्माण को लेकर भी तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा, देहरा में बिजली की तारों को भूमिगत करने के प्रोजेक्ट और सड़क निर्माण के कार्यों सहित जल स्रोतों के उपयुक्त दोहन के संदर्भ में भी उचित दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए.

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा जिला कांगड़ा को प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देहरा में भी कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं प्रस्तावित हैं. उन्होंने देहरा के बनखंडी में बन रहे जूलोजिकल पार्क के कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ पौंग डैम के आस-पास पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के निर्देश दिए.

देहरा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने वाले संभावित स्थलों को चिन्हित करने के लिए भी सीएम ने निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक संजय रतन, उपायुक्त हेमराज बैरवा, एसपी देहरा अशोक रतन, एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भांग की खेती वैध करने के लिए बनेगी पॉलिसी, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताई चिंता

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को कांगड़ा ज़िले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को दोहराते हुए विभिन्न कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए.

सीएम ने अधिकारियों से कहा देहरा के लिए प्रस्तावित विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए ताकि इन योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाया जा सके. मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय देहरा के निर्माण को लेकर वन विभाग से संबंधित मामले को जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

क्षेत्र का विकास सुनिश्चित बनाने के लिए देहरा में लैंड बैंक बनाने के भी निर्देश दिए. सीएम ने देहरा में बनने वाले सर्किट हाउस, इंडोर स्टेडियम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, देहरा अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के सर्किल कार्यालय के निर्माण को लेकर भी तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा, देहरा में बिजली की तारों को भूमिगत करने के प्रोजेक्ट और सड़क निर्माण के कार्यों सहित जल स्रोतों के उपयुक्त दोहन के संदर्भ में भी उचित दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए.

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा जिला कांगड़ा को प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देहरा में भी कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं प्रस्तावित हैं. उन्होंने देहरा के बनखंडी में बन रहे जूलोजिकल पार्क के कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ पौंग डैम के आस-पास पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के निर्देश दिए.

देहरा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने वाले संभावित स्थलों को चिन्हित करने के लिए भी सीएम ने निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक संजय रतन, उपायुक्त हेमराज बैरवा, एसपी देहरा अशोक रतन, एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भांग की खेती वैध करने के लिए बनेगी पॉलिसी, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.