शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो बेचारे 9 विधायक बाहर गए हैं, वे अब आराम रहें. अपना ईमान तो वे बेच चुके हैं, अब जनता के बीच जाएं. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से संघर्षपूर्ण जीवन रहा है. राजनीति में हमेशा चुनौतियां रही हैं. इस दौरान सुक्खू ने विपक्ष को लोकतंत्र की हत्या न करने की नसीहत दी. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायकों पर तंज कसा हैं.
शिमला स्थित सरकारी आवास पर अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो बेचारे 9 विधायक बाहर गए हैं, वे अब आराम से रहें. अपना ईमान तो वे बेच चुके हैं, अब जनता के बीच जाएं. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से संघर्षपूर्ण जीवन रहा है. राजनीति में हमेशा चुनौतियां रही हैं. इस दौरान सुक्खू ने विपक्ष को लोकतंत्र की हत्या न करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि भाजपा जब जनता के वोट से जीत नहीं पाई तो नोट के दम से सत्ता हथियाने की कोशिश की है, यह बहुत ही दुखद है. आने वाले दिनों में जब हम चुनाव की युद्ध भूमि में होंगे तो इन सब बातों का जवाब दिया जाएगा.
'खरीद फरोख्त की समस्या से छुटकारा दिलाएगी जनता'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की जनता लोकतंत्र पर विश्वास रखती है. ऐसे में प्रदेश की जनता आने वाले दिनों में खरीद परोक्त की समस्या से छुटकारा वाली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आया राम गया राम का जो कल्चर था, ऐसे लोगों को भी जनता 1 जून को सबक सिखाएगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 20 फ़रवरी को विधानसभा में बजट पास होने के साथ से ही राहत भरे दिन हैं. वह इसलिए कि सरकार का बजट आम आदमी के हित में था. जिसमें 27 साल तक के अनाथ बच्चों का सारा खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है. इसी तरह से ग्रामीणों की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए मनरेगा की दिहाड़ी 60 बढ़ाई गई है. प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को डीए की दिया गया है. प्रदेश में 18 से 59 आयु वर्ग की महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन दी जा रही हैं. तो ऐसे ने बजट के दिन से ही सरकार के लिए राहत भरे दिन हैं.
'बहुत चुनौतियां रही हैं'
सुक्खू ने कहा कि चुनौतियां तो राजनीतिक जीवन में बहुत रही हैं. पहले आपदा आईं थीं अब राजनीतिक चुनौती से पार पाना है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी से सरकार बनाई है और हमने 2200 करोड़ का राजस्व अर्चित किया है. उसे मंत्रिमंडल और विधायकों के सहयोग से और जनता के आशीर्वाद से 2 साल में इस राजस्व की लोगों के कल्याण के लिए बांटा गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के समय में जो भर्ती नहीं होती थी, वहीं अब कांग्रेस सरकार में 6500 शिक्षकों की भर्ती कर रही है. इसके अतिरिक्त 1 साल में 22 हजार भर्तियां सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के बागियों को दिया टिकट