हमीरपुर: पालमपुर घटना को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया. सीएम ने कहा, जयराम ठाकुर हर बार बात को मुद्दा बनाने का काम करते हैं. पालमपुर में बेटी के साथ हुई बर्बरता की घटना पर भी जयराम राजनीतिक रोटियों को सेंकने का काम करने में लगे हुए है.
सीएम सुक्खू ने कहा, "जब से जयराम ठाकुर सीएम की कुर्सी से हटे हैं, तब से सीएम की कुर्सी हथियाना चाहते हैं. वो कभी कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा पालमपुर में बेटी की दराट से हत्या करने की कोशिश की गई है. यह हिमाचल की संस्कृति नहीं है. इस घटना पर सरकार ने बेटी के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही है.
सीएम सुक्खू ने कहा, जयराम ठाकुर खुद विचलित हैं. क्योंकि हर जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं को नए नेताओं के आने से दुख हुआ है. उपचुनावों में बीजेपी में पुराने नेताओं को पूछा तक नहीं है और बिके हुए विधायकों को टिकट दे दी. जिससे बीजेपी के लोग नाराज हैं, जिन्हें मनाने में बीजेपी लगी हुई है. जयराम ठाकुर द्वारा की गई राजनीति से लोकतंत्र मजबूत नही होता है. मेरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से जयराम ठाकुर विचलित हो रहे है.
वहीं, कंगना रनौत द्वारा पालमपुर घटना में पीड़ित बेटी के इलाज के खर्चा उठाने की बात पर सीएम सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी. सीएम सुक्खू ने कहा, कंगना रनौत राजनीति करने के साथ सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा कर रही हैं. कोरोना के समय में कंगना ने हिमाचल की कोई मदद नहीं की, बल्कि आमिर खान ने मदद की थी. इस समय कंगना रनौत केवल मात्र राजनीति करने के लिए ऐसा कर रही है.
ये भी पढ़ें: पालमपुर घटना पर भाजपा का प्रहार, 'मुख्यमंत्री जी इलाज का खर्च नहीं, सुरक्षा चाहती हैं प्रदेश की बेटियां'