कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर अपनी पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
इस दौरान सीएम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं को झूठ बोलने की लत लग गई है. जयराम ठाकुर दिन में सपने देख रहे हैं लेकिन भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष चार जून को हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन उनका ये दावा सच नहीं हो पाया.
हिमाचल प्रदेश के खजाने को भरने के लिए हमने नियमों में बदलाव किये। कंगाली के दौर से प्रदेश का विकास नहीं हो सकता था इसलिए हमने कड़े फैसले किये और भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को बंद करके प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत की व उससे कई जनहितकारी योजनाएं लागू की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 30, 2024
📍 देहरा विधानसभा क्षेत्र,… pic.twitter.com/qRGujZNCcd
अब वह बीजेपी सरकार बनाने की नई-नई तारीख देकर जनता के बीच अपना मजाक बनवा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा पूर्व विधायक होशियार सिंह देहरा की जनता को बताएं कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा क्यों दिया और अब दोबारा विधायक बनने के लिए उपचुनाव क्यों लड़ रहे हैं?
भाजपा नेताओं ने और बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह ने यह उपचुनाव जनता पर थोपा है. उन्होंने कहा विधानसभा में कांग्रेस के 38 विधायक हैं और भाजपा किसी भी सूरत में सत्ता में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा होशियार सिंह ने अपनी विधायकी भाजपा को बेची थी और दबाव में आकर विधायक पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा पूर्व विधायक केवल अपने होटल-रिजॉर्ट की चिंता करते थे और जनता के काम को लेकर कभी मेरे पास नहीं आए.
देहरा विधानसभा क्षेत्र के सकरी पंचायत में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। यहाँ की जनता में जनादेश को बेचने वाले जनगद्दार विधायक प्रत्याशी के विरुद्ध गहरा आक्रोश है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 30, 2024
यहाँ की जनता आगामी 10 जुलाई को कमलेश ठाकुर जी को अपना विधायक चुनकर भाजपा उम्मीदवार को यह एहसास करा देगी कि होशियारी… pic.twitter.com/XV08ZTCVrF
सीएम सुक्खू ने कहा ये देहरा का भाग्य ही होगा कि होशियार सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा दिया और अब कांग्रेस पार्टी ने उनकी धर्मपत्नी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग एक हजार महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन की दो किश्तें प्राप्त हो चुकी हैं और बचे हुए आवेदनों की जांच का कार्य जारी है.
जांच पूरी होने के बाद पात्र महिलाओं को उनके खाते में प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन के तौर पर डाले जाएंगे. उन्होंने कहा देहरा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और यहां लोगों को सड़क, बिजली और पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए भरपूर पैसा उपलब्ध करवाया जाएगा.
बता दें कि सीएम ने रविवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के भटेहड़, मसरूर, धंगड़, बिलासपुर, सकरी, लोअर सुनेहत, सुनेहत, दयाल, धजाग व हार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभाएं कीं.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस ने हार के डर से 3 सीटों पर टाले थे उपचुनाव, अब जनता पर डाल दिया बोझ"