ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने शेयर किया बर्फ से लदे पहाड़ का वीडियो, पर्यटकों को किया आमंत्रित, देखें अद्भुत नजारा

CM Sukhu Shared Video Of Snowfall In Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रदेश में पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी का एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में आने के लिए आमंत्रित किया है.

सीएम सुक्खू ने शेयर किया बर्फ से लदे पहाड़ का वीडियो
सीएम सुक्खू ने शेयर किया बर्फ से लदे पहाड़ का वीडियो
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 2:30 PM IST

सीएम सुक्खू ने शेयर किया वीडियो

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हिमाचल की पहाड़ियां बर्फ से ढकी दिखाई दे रही है. साथ ही सीएम ने सैलानियों से हिमाचल आने का आग्रह भी किया है. सीएम ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश दुनिया में विख्यात है. बर्फबारी के बाद यह नजारा और अधिक सुंदर बन जाता है. ऐसे में सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहाड़ों का रुख करें.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रविवार को लाहौल स्पीति जिला दौरे पर केलांग आए हुए थे. इस दौरान हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते समय उन्होंने लाहौल स्पीति, कुल्लू और चंबा सहित अन्य बर्फ से ढके पहाड़ों का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया. जिसे अन्य लोग भी शेयर कर रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश पर्यटन आधारित राज्य है. हर साल यहां पर करोड़ों सैलानी घूमने के लिए आते हैं. प्रदेश सरकार का भी लक्ष्य है कि हर साल यहां पर 5 करोड़ से अधिक सैलानी आए. वहीं, सैलानियों की सुविधा के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है.

हिमाचल प्रदेश में लगातार हुई बर्फबारी के बाद से पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं. वहीं, इस सुंदरता का नजारा लेने के लिए बाहरी राज्यों से भी सैलानी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में बर्फबारी के बाद शिमला, धर्मशाला, चंबा और मनाली में पर्यटन कारोबार भी बढ़ा है. इससे लोगों को आर्थिक रूप से भी मजबूती मिली है. अब अधिक से अधिक सैलानी हिमाचल प्रदेश आए. इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी लगातार प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में Snowfall को लेकर येलो अलर्ट, 4 NH और 292 सड़कें अभी भी बंद

सीएम सुक्खू ने शेयर किया वीडियो

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हिमाचल की पहाड़ियां बर्फ से ढकी दिखाई दे रही है. साथ ही सीएम ने सैलानियों से हिमाचल आने का आग्रह भी किया है. सीएम ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश दुनिया में विख्यात है. बर्फबारी के बाद यह नजारा और अधिक सुंदर बन जाता है. ऐसे में सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहाड़ों का रुख करें.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रविवार को लाहौल स्पीति जिला दौरे पर केलांग आए हुए थे. इस दौरान हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते समय उन्होंने लाहौल स्पीति, कुल्लू और चंबा सहित अन्य बर्फ से ढके पहाड़ों का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया. जिसे अन्य लोग भी शेयर कर रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश पर्यटन आधारित राज्य है. हर साल यहां पर करोड़ों सैलानी घूमने के लिए आते हैं. प्रदेश सरकार का भी लक्ष्य है कि हर साल यहां पर 5 करोड़ से अधिक सैलानी आए. वहीं, सैलानियों की सुविधा के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है.

हिमाचल प्रदेश में लगातार हुई बर्फबारी के बाद से पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं. वहीं, इस सुंदरता का नजारा लेने के लिए बाहरी राज्यों से भी सैलानी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में बर्फबारी के बाद शिमला, धर्मशाला, चंबा और मनाली में पर्यटन कारोबार भी बढ़ा है. इससे लोगों को आर्थिक रूप से भी मजबूती मिली है. अब अधिक से अधिक सैलानी हिमाचल प्रदेश आए. इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी लगातार प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में Snowfall को लेकर येलो अलर्ट, 4 NH और 292 सड़कें अभी भी बंद

Last Updated : Feb 26, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.