ETV Bharat / state

खजियार में एनआरआई दम्पति पर हमले की मुख्यमंत्री ने की निंदा, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश - NRI beaten case Khajjiar - NRI BEATEN CASE KHAJJIAR

CM Sukhu on NRI beaten case: बीते 11 जून को चंबा जिला के पर्यटन स्थल खजियार में एनआरआई दम्पति पर हमला हुआ था. सीएम सुक्खू ने इस मामले को लेकर निंदा जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Sukhwinder singh Sukhu, CM Himachal
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 6:51 PM IST

शिमला: हिमाचल के जिला चंबा में डलहौजी के तहत खजियार में एनआरआई दम्पति पर हुए हमले की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निंदा की है. उन्होंने इस मामले पर पुलिस को विस्तृत जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

खजियार में गत दिनों एक स्पैनिश-पंजाबी दंपति पर कुछ लोगों ने हमला किया था. ऐसे में मामले में प्रदेश पुलिस व अमृतसर पुलिस स्टेशन से आने वाली जानकारी के आधार पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.

सीएम ने कहा प्रदेश के लोग अपनी सादगी और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हिमाचल में प्रत्येक वर्ष देश सहित विदेशों से पर्यटक घूमने आते हैं. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देने का प्रयास रहता है. हिमाचल के लोग अतिथि देवो भवः की भावना से पर्यटकों का आतिथ्य सत्कार करते हैं.

खजियार की पार्किंग में हुई घटना:

चंबा जिला के तहत पर्यटन नगरी खजियार की पार्किंग में ये घटना 11 जून की है जहां दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया था. इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.

स्थानीय पुलिस ने पर्यटक दम्पति को हर प्रकार से सहयोग दिया है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पर्यटकों को प्राथमिक उपचार के लिए चम्बा अस्पताल पहुंचाया. दम्पति ने चिकित्सा जांच व मामला दर्ज करवाने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में रसूखदारों ने कब्जा ली थी हजारों बीघा सरकारी वन भूमि, एक चिट्ठी से खुली पोल, अतिक्रमण हटाने को सेना की भी लेनी पड़ी थी मदद

शिमला: हिमाचल के जिला चंबा में डलहौजी के तहत खजियार में एनआरआई दम्पति पर हुए हमले की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निंदा की है. उन्होंने इस मामले पर पुलिस को विस्तृत जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

खजियार में गत दिनों एक स्पैनिश-पंजाबी दंपति पर कुछ लोगों ने हमला किया था. ऐसे में मामले में प्रदेश पुलिस व अमृतसर पुलिस स्टेशन से आने वाली जानकारी के आधार पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.

सीएम ने कहा प्रदेश के लोग अपनी सादगी और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हिमाचल में प्रत्येक वर्ष देश सहित विदेशों से पर्यटक घूमने आते हैं. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देने का प्रयास रहता है. हिमाचल के लोग अतिथि देवो भवः की भावना से पर्यटकों का आतिथ्य सत्कार करते हैं.

खजियार की पार्किंग में हुई घटना:

चंबा जिला के तहत पर्यटन नगरी खजियार की पार्किंग में ये घटना 11 जून की है जहां दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया था. इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.

स्थानीय पुलिस ने पर्यटक दम्पति को हर प्रकार से सहयोग दिया है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पर्यटकों को प्राथमिक उपचार के लिए चम्बा अस्पताल पहुंचाया. दम्पति ने चिकित्सा जांच व मामला दर्ज करवाने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में रसूखदारों ने कब्जा ली थी हजारों बीघा सरकारी वन भूमि, एक चिट्ठी से खुली पोल, अतिक्रमण हटाने को सेना की भी लेनी पड़ी थी मदद

Last Updated : Jun 17, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.